Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जल प्रदुषण

छात्रावास उल्टी दस्त मामले में पीने के पानी के सैंपल फेल, इंदौर से आई जांच रिपोर्ट में खुलासा

 बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पलसूद और निवाली ब्लॉक का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। बता दें कि जिले में बीते दिनों बड़ी संख्या में छात्रावास की बालिकाओं की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से पीने के पानी के सैंपल कलेक्ट किए थे और उसे इंदौर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद लैब से आई रिपोर्ट में पीने के पानी में सीवरेज के गंदे पानी में मिलने वाले बैक्टीरिया के होने का खुलासा हुआ है। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का बैक्टीरिया समय पर इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकता है, जिसको लेकर पीने के पानी में क्लोरिन की गोली डालकर अगले दिन उसका उपयोग करें या पानी को उबालकर ठंडा कर पीने के उपयोग में ले। पानी में मिले हैं उल्टी दस्त के बैक्टीरिया इधर, इस पूरे मामले को लेकर बड़वानी जिले की सीएमएचओ सुरेखा जमरे ने बताया कि निवाली और पलसूद क्षेत्र में पीने के पानी के कुछ सैंपल लिए थे, जिनमें कुएं के पानी का सैंपल, पानी की टंकी का सैंपल, आरओ के पानी का सैंपल और एक मरीज के घ...