Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इंदौर

ऑर्गन डोनेशन में मध्यप्रदेश को 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड, अंगदान में भी अव्वल बना इंदौर

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड दिया गया। इसका मतलब होता है सबसे तेजी से उभरता राज्य। यह अवॉर्ड आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश को मिला है। देश के ‘बेस्ट SOTTO स्टेट’ का अवॉर्ड तेलंगाना को दिया गया है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक आया है। कार्यक्रम में उन परिवारों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में 'इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे' पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया। हर राज्य में अंगदान के लिए 'SOTTO' की शाखाएं काम करती हैं। यह डोनर के साथ अस्पतालों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।  कई संस्थाएं कर रही काम SOTO प्रभारी डॉ. संजय दी...

जमकर बरसे मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- डराकर चलाओगे क्या, हम भी भारत सरकार से आए हैं, ज्ञान मत बताओ

इंदौर (ब्यूरो) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय परिषद कर्मचारी राज्य बीमा निगम म.प्र. की 90वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई। रीजनल बैठक में पटेल अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 'क्या मजाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। पटेल ने अधिकारियों से यह भी कहा कि ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं है। दरअसल, श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत आ रही थी जिस पर पटेल ने अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ डिस्पेंसरी निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अफसरों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए। सोनगिरी में एम्बुलेंस क्रय करने में लेटलतीफी पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। गौरतलब है कि बुधवार को भी पटेल ने अन्य मामलों पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी। निगम के पास रिक्त पड़ी जमीन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी के प्रस्ताव बनाकर भेजें पटेल ने सतना, मंडीदीप एवं जबलपुर में अ...

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की चार दिवसीय बैठक इंदौर में, संघ के अनुसांगिक संगठनों की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर

इंदौर (ब्यूरो) - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर इंदौर हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले के बाद इंदौर में होने वाली संपर्क विभाग की बैठक कई  मायनों मेें महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल ही मेें इंदौर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए है कि आरएसएस प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले व उससे जुड़े  9 जुलाई 2024 को हुए संशोधनों की सूचना केंद्र सरकार के सभी विभाग अपनी वेबसाइट के मुख्य पेज पर प्रमुखता से जारी करें। इस फैसले के बाद आरएसएस अब शासकीय कर्मचारियों को संघ से जोड़ने पर फोकस कर सकता हैै। इसकी रुपरेखा इंदौर में होने वाली बैठक में तैयार होगी। इस बैठक मेें 20 सत्र रखे गए है। पहले दिन रात तक बैठक में देशभर से शामिल होने वाले पदाधिकारियों केे आने का सिलसिला चलता रहा। इस बैठक में अलग-अलग स्थानों के 180 पदाधिकारी भाग लेंगे। पहले दो दिन यह बैैठक पंत वैैद्य काॅलोनी स्थित मालवा प्रांत के कार्यालय सुदर्शन भवन में होगी। गुरुवार दोपहर तक 40 से ज्यादा पदाधिकारी इंदौर आ चुके थे। आरएसएस के सरकार्यवाह दतात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्णगोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल होंगेे। अहिल्या की ...

कारोबारी से धोखाधड़ी: दुबई के कंपनी ने लगाया 3 करोड़ को चूना, आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

   इंदौर (ब्यूरो) -  इंदौर शहर में बासमती चावल कारोबारी के साथ दुबई की कंपनी ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 3 करोड़ का चावल कंटेनर के माध्यम से गुजरात पोर्ट से भेजा गया था, जिसमें से कुछ माल अफ्रीका के आबिदजान पोर्ट पर भी उतर गया था। माल का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में कारोबारी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की। मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, विवेक ट्रेडिंग और अपव्येचर को ब्रोकर के जरिए दुबई की कंपनी स्टार कमोडिटी ने 30 कंटेनर बासमती चावल की टुकड़ी भेजने का आर्डर किया था। ऑर्डर के अनुसार कंपनी संचालक प्रवीन जिंदल ने गुजरात पोर्ट से 30 कंटेनर चावल की टुकडी दुबई के लिए रवाना कर दी थी। पहले 10% की राशि का भुगतान करने का सौदा हुआ था, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर अफ्रीका के पोर्ट पर कुछ माल उतार लिया गया और कुछ माल दुबई ले जाया गया। लगातार कारोबारी दुबई की कंपनी के मालिक नितिन राणा और नीरज राणा स...

थाना प्रभारी और एसआई का ऐसा रुतबा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर की भी नहीं सुन रहे, सस्पेंड करने तक की धमकी

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का ऐसा रुतबा है कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक की नहीं सुन रहे है। जिसके चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक फरियादी 6 महीने से परेशान हो रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की धमकी तक दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दरअसल, मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मुंबई में रहने वाले दिनेश शाह ने 2011 में पुखराज सिटी में एक बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। 2019 तक फ्लैट का पूरा पेमेंट फरियादी ने कर दिया, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया और यह फ्लैट किसी और को 38 लाख रुपए में बेच दिया। जिसके बाद से दिनेश शाह पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के पास पहुंचने के बाद उन्होंने संजय चौहान को बुलाकर फटकार तक लगा दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने यहां तक कह दिया कि अगर तुमने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कि तो सस्पेंड कर दूंगा, कोई नहीं बचाएगा। इसके बावजूद भी फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई।        इस ...

आठ हजार करोड़ का बजट पेश, 15 साल बाद बढ़ा टैक्स, नेता प्रतिपक्ष सदन से निष्कासित

  इंदौर (ब्यूरो) - नगर निगम ने शहर के विकास के लिए आठ हजार करोड़ बजट पेश किया। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण बजट पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। हंगामे के कारण नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को एक दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया। इससे नाराज कांग्रेस पार्षदों ने बजट का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर चले गए। इसके बाद मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बजट भाषण पढ़ा। नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए इंदौर में एक आवासीय स्कीम लागू करने की घोषणा की। इसके अलावा कुछ एरिया में बहुमंजिला भवन भी बनाए जाएंगे। जलकर के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 50 परसेंट की छूट दी। 29 गांव की नजूल की भूमियों पर भी निगम पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट लाएगा। इस बार के बजट में जलकर और संपत्तिकर में इजाफा किया गया। जलकर में 100 रुपये बढ़ाए गए और जबकि संपत्तिकर में  आवासीय में अधिकतम तीन और कमर्शियल में सात रुपए अधिकतम  प्रतिवर्ग फीट वृद्धि की गई। डोर टू डोर कचरा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई। काम काजी महिला को सिटी बस में 75 और विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत छूट दी गई। क...

दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। भोपाल (ब्यूरो) - दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद एमपी सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट और दफ्तर को सील कर दिया। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने ऑरस अकादमी को सील कर दिया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑरस अकादमी का एक बेसमेंट था। बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही होंगी ऐसा देखते हुए और किसी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थान के कार्यालय को सील कर दिया गया है। हमने बेसमेंट का रास्ता भी बंद कर दिया है। हम आगे सुनिश्चित करेंगे कि ऑरस अकादमी बेसमेंट का इस्तेमाल ना कर सके। इसी वजह से बेसमेंट के लिए आने जाने वाला रास्ता भी सील...

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के युगपुरुष धाम में अनाथ बच्चों की मौत से जुड़े मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आश्रम समेत अस्पताल में मरने वाले जिन 6 बच्चों को जिस पंचकुइया स्थित श्मशान में दफनाया गया है. वहां पहले से ही आश्रम के कुछ और बच्चों के शव चोरी छुपे दफनाए गए हैं. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि श्मशान में बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदने वाले कर्मचारी किया है. इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल के लिए जब  चलता चक्र की टीम पंचकुइया मुक्तिधाम परिसर में मौजूद बच्चों के श्मशान स्थल पर पहुंची, तो वहां युगपुरुष धाम के बच्चों की एक दो नहीं बल्कि 6 कब्र मौजूद थी. जिनमें 6 बच्चों के शव दफनाए गए हैं. यहां श्मशान में दफनाने के लिए लाई जाने वाली डेड बॉडी के लिए कब्र खोदने वाले बलदेव बग्गन ने चलता चक्र से चर्चा में बताया कि 'बच्चों के श्मशान में कब्र खोदने का काम वही करता है. जिसने हाल ही में युगपुरुष धाम आश्रम से लाए गए 6 मृत बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदी है. चलता चक्र ने खोदी गई सभी कब्रों का पास जाकर देखा. चोरी-छिपे पहले भी दफनाए गए और बच्चे, श्मश...

बगैर जरूरी कारण बिजली आपूर्ति बंद करने पर होगी कार्रवाई - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने की बिजली ट्रिपिंग और मेंटीनेस की समीक्षा इंदौर ( रायसिंह सेधव) - बगैर जरूरी कारण के बिजली आपूर्ति बंद होने पर संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यह महशूस करें कि अगर इस गर्मी में उनके घर की बिजली एक घण्टे बंद रहेगी तो उनके परिवार को कैसा लगेगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात मंत्रालय में बिजली ट्रिपिंग और मेंटीनेस की समीक्षा के दौरान कही। श्री तोमर ने कहा कि कंपनी के संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री से लेकर जूनियर इंजीनियर तक मोहल्ले में उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर संवाद करें। उन्हें ट्रिपिंग के कारण बताने के साथ ही बिजली का लोड बढ़वाने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पुरानी केबल के कारण ट्रिपिंग हो रही है, वहाँ के केबल बदलें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर माह मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक को ही लें। उन्होंने अनुमानित बिल भेजने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर किसी माह में उपभोक्ता का बिल आश्चर्यजनक ढंग से ज्यादा आता है तो उसका परीक्षण करें। अपर मुख्य सचिव श्री मनु श...

रीगल चौराहे के पेेट्रोल पंप पर मिली अनियमितता, पेट्रोल टैंक सील

इंदौर (ब्यूरो) - रीगल तिराहे पर स्थित मारुति पेट्रोल पंप की जांच के लिए बुधवार को नाप तौल विभाग का अमला पहुंचा। पंप को लेकर अफसरों को शिकायत मिली थी। खाद्य विभाग और नाप तौल विभाग के संयुक्त जांच दल ने पंप पर जाकर जांच शुरू की। अफसरों ने पहले नाप में पेट्रोल भरकर देखा। नाप सही पाया गया,लेकिन पेट्रोल के स्टाॅक में अंतर मिला। इस कारण अफसरों ने डिस्पेंसरी यूनिट और पेट्रोल टैंक को सील किया। अफसरों ने पंप का स्टाॅक रिकार्ड भी जांचा। पंप से एकत्र किए गए सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। दरअसल, एक उपभोक्ता ने कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा न होने पर शिकायत की थी। जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मारुति पेट्रोल पंप को लेकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि इस पंप पर कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा नहीं है। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति और नापतोल विभाग के नेतृत्व में संयुक्त दल जांच के लिए पहुंचा। वहीं एचपीसीएल के अधिकारी भी जांच करने पहुंचे। शिकायत सही पाए जाने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने...

एसआई ने महिला से किया दुष्कर्म: पति की बीमारी का फायदा उठाकर कई बार बनाए संबंध, नग्न फोटो भेज ब्लैकमेलिंग का आरोप

इंदौर (ब्यूरो) -  प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता एसआई के मकान में किराए पर रहती थी पैसे उधार देने का फायदा उठाकर एसआई ने कई बार संबंध बनाए। महिला ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। रेडियो विभाग में पदस्थ एसआई गोविंद शर्मा पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में वह गोविंद शर्मा के मकान में किराए से रहती थी। कुछ समय पहले उसका पति बीमार हो गया था। ऑपरेशन के लिए पीड़िता ने सब इंस्पेक्टर से पैसे उधार लिए थे। जिसके बाद एसआई ने जबरदस्ती की और उसे धमकाकर लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाकर रेप करता रहा। एसआई की इस हरकत से मकान खाली कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि इसके बाद भी गोविंद शर्मा मोबाइल पर नग्न फोटो भेजकर ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर महिला ने पहले पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से इस मामले की शिकायत की। इसके बाद SI गोविंद शर्मा के खिलाफ एरोड्रम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जां...

19 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, अंडरगारमेंट्स में छुपाकर सप्लाई करते थे नशे का सामान

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खजराना क्षेत्र से 19 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। जो अंडरगारमेंट्स में ड्रग्स रखकर लोगों को सप्लाई करने का काम कर रहे थे।खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि जोन 2 के अलग-अलग थानों का बल लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। जो ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई थी। टीम को टास्क दिए गए और सभी जगह पर पहुंचने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एक साथ दबिश दी गई। जहां से पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम कर रहे थे। आरोपी अंडरगारमेंट्स के अंदर ड्रग्स छुपा कर रखते थे और ग्राहक आने के बाद उसे बेच दिया करते थे। पकड़े गए सभी 19 आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह यह ड्रग्स कहां से ला रहे थे और किन लोगों को यह ड्रग्स मुहैया कराते थे।

20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इंदौर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक सूचना मिली थी कि हीरानगर क्षेत्र में 2 व्यक्तियों एक ब्लैक कलर की पल्सर से ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं। वहीं, सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और हीरानगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान दबिश दी। इस दौरान दो आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अक्षय पिता जयंतीलाल पाल उम्र 31 साल, निवासी द्वारकापुरी और मोनू पिता परमानंद चौहान निवासी दिग्विजय मल्टी द्वारकापुरी होना बताया। वहीं, पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों की अच्छे से तलाशी ली तो तस्करों के कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है...

जज की टेबल पर फेंकी जूतों की माला, आरोपी बोला - इंसाफ नहीं मिला इसलिए ऐसा किया

इंदौर (ब्यूरो) - जिला कोर्ट में एक बुजुर्ग ने जज की टेबल पर जूते की माला फेंक दी। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद वकीलों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी और इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। बताया जा रहा है कि वह बुजुर्ग अपने पक्ष में फैसला नहीं होने से नाराज था। पिटाई के बाद वकीलों ने जूतों की माला फेंकने वाले बुजुर्ग को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामला दर्ज हो सकता है। घटनाक्रम से सब हक्का-बक्का रह गए। वकीलों ने तत्काल जज की टेबल पर से जूते की माला को हटवाया। घटना मंगलवार दोपहर इंदौर की कोर्ट नंबर 40 में हुई है। रास्ते के विवाद के 12 साल पुराने एक मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया। इससे फरियादी नाराज हो गया। वह अपने साथ जूते की माला छुपाकर लाया था। फैसला सुनते ही उसने वह माला जज की टेबल की ओर उछाल दी और विरोध जताया। जूते की माला फेंकते ही वकीलों ने उसे पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। क्या है मामला जूतों की माला फेंकने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि 2012 में मस्जिद कमेटी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। सलीम कोहिनूर कॉलोनी में फातिमा...

गर्मी से पिघल गई सड़कें, महाकाल-ओंकारेश्वर जाने वाले तीर्थयात्री भी हो रहे बीमार

ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे छाछ, ओआरएस घोल, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पना आदि पीते रहें। दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ लें। जरूरी हो तो सिर ढंककर बाहर निकलें। सूती, ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें। सिंथेटिक व गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें। धूप में से आने के तुरंत बाद स्नान नहीं करें। इंदौर (ब्यूरो) - इस बार की गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दोपहर 12 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना बंद है। इंदौर में पारा लगातार 40 के पार चल रहा है। पिछले दो दिन से राहत मिली है और पारा 41 पर रुका है इससे पहले पारा लगातार 42 पार गया है। हवा भी बंद है और उमस भी अधिक है जिससे डिहाइड्रेशन बहुत अधिक हो रहा है। इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन आने वाला पर्यटक/तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बढ़े मरीज इंदौर के अस्पतालों में लू और गर्मी से होने वाली परेशानियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ओपीडी में 35-40% मरीज डिहाइड्रेशन व डायरिया के आ रहे हैं। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पेट रोग विभाग प्रमुख डॉ. अमित...

शहर सरकार के विरोध में उन्ही के पार्षदों ने किया प्रदर्शन, निगम कर्मियों पर टैंकर बेचने का आरोप

  इंदौर (निप्र) - मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कुछ वार्डों में पानी की किल्लत हो गई है। निगम द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने से बीजेपी सरकार के निगम में बीजेपी पार्षदों को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने निगम के कर्मचारियों पर टैंकर बेचने का भी आरोप लगाया है। दरअसल इंदौर के स्नेह नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद पानी की टंकी के नीचे अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गए। पिछले लंबे समय से पार्षद क्षेत्र में पानी की परेशानी को लेकर लगातार निगम अधिकारियों से पानी की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हीं से लगे कुछ वार्डों में पानी ठीक से सप्लाई हो रही है लेकिन वार्ड 65 में पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में पार्षद द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शिकायत करने के बाद कुछ दिन तक सप्लाई ठीक होती है लेकिन उसके बाद फिर पानी की किल्लत हो जाती है।   वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कलर के मुताबिक क्षेत्र की जनता के लिए पानी की मांग कर रहा हूं। हमारी सरकार केंद्र में भी और प्रदेश में है। नगर निगम में महापौर बीजेपी का है लेकिन इसके बाद अर्धनग्न होकर...

देशभर के विशेषज्ञों की टीम ने बनवाया शहर का मास्टर प्लान, बैठक में बताया गया की 2041 में कैसा होगा इंदौर

इंदौर (ब्यूरो) -   भविष्य के इंदौर को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय बैठक में इंदौर के विकास और आम लोगों को भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की, आगामी 20 साल को देखते हुए तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान में देश के विशेषज्ञों के द्वारा भी अहम् सुझाव दिए जा रहे हैं। मास्टर प्लान को लेकर हुई बैठक दूसरे दिन भी करीब साढ़े चार घंटे लंबी चली,बैठक में हर बिंदु को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा की गई। इस दौरान इंदौर के प्रत्येक सेक्टर में हो रहे कार्यों की जानकारी भी साझा की गई। विशेषज्ञों ने प्रशासन को बताया की आगामी 2041 का इंदौर कैसा होगा और यहाँ किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी,देशभर के ख्यात सिटी प्लानर्स ने कलेक्टर आशीष सिंह को जनसंख्या के हिसाब से शहर का विकास करने और इंदौर के आसपास मौजूद शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की सलाह दी। इसके अलावा शहर में पेड़ पौधे लगाने और पर्यावरण को बचाने के लिए भी मंथन हुआ, यही नहीं बैठक में नदी नालों की सफाई और नई सीवरेज लाइन को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक के माध्यम से मिले सभी सुझावों को जिला प्रशासन के द्वारा जल्द...

भाजपा नेता सट्टा कांड : थाना प्रभारी सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्यवाही

     इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता सट्टा कांड में टीआई पर गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसर ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। डीसीपी के निर्देशन पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। दरअसल, यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां अशरफी नगर में नेता नगरी से जुड़े सलीम मंसूरी (बीजेपी नेता) के घर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे सट्टे पर कार्रवाई की गई थी। 2 आईपीएस, एसीपी सहित परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और एमआईजी थाने के स्टाफ के साथ अशरफी नगर में बहु मंजिला इमारत में दबिश दी। जहां पर सलीम मंसूरी, आलम मंसूरी, रईस खान, इरफान पटेल, युसूफ खान और मुनव्वर नामक 6 लोगों को पकड़ा गया था। इनके पास से 11 लाख 77 हजार रुपए की नगद राशि और लाखों रुपए की लिखा पढ़ी के साथ ही मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। कार्रवाई के चंद घंटे बाद ही डीसीपी ने खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इसमें कई कारण भी बताए गए हैं, लेकिन जिस तरह से टीआई के थाना क्षेत्र में ...

पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, डायल हंड्रेड का चालक और आरक्षक घायल

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना बायपास की है जहां पर गश्त कर रहे डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में FRB ड्राइवर अनिल और आरक्षक प्रदीप कश्यप घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर शासकीय कार्य में बाधा और हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया गया है। कनाडिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

खजराना गणेश मंदिर में लगेगा दर्शन शुल्क, गर्भगृह के लिए कलेक्टर की अनुमति जरूरी

इंदौर (ब्यूरो) - खजराना गणेश मंदिर को दुनियाभर में जाना जाता है। दूर दूर से लोग यहां पर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं। महाकाल मंदिर और प्रदेश के अन्य मंदिरों की तर्ज पर अब में भी शीघ्र दर्शन के लिए दर्शन शुल्क लगना शुरू हो गया है। खजराना गणेश मंदिर में यह नई व्यवस्था कलेक्टर आशीष सिंह और मंदिर प्रशासन की सहमति के बाद शुरू की गई है। खजराना गणेश मंदिर में प्रथल गैलरी से दर्शन के लिए अब 50 रुपए दर्शन शुल्क देना होगा। यदि दो लोग यानी पति पत्नी जाते हैं तो सौ रुपए शुल्क होगा। बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए सीढ़ियों के पास में ही काउंटर टेबल लगाई गई है। सीढ़ियों पर चढ़ते ही आपको यह काउंटर टेबल दिख जाएगी। यहां से रसीद कटाकर भक्त प्रथम गैलरी से भगवान के दर्शन कर सकते हैं। इस गैलरी के पीछे एक कॉमन गैलरी बनी है जहां से दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। क्यों जरूरत पड़ी दर्शन शुल्क की खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में दुनियाभर से भक्त आते हैं। कई बार बहुत अधिक संख्या होने की वजह से व्यवस्थाएं संभालने में दिक्कत होती है। दर्शन की व्यवस्था ...