Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आपत्ति

शाहरुख़ की फिल्म 'पठान' ने लोगो में जगाया आक्रोश, प्रदेश समेत कई जगह हुआ विरोध

 धार्मिक नगरी वाराणसी में भी पठान फिल्म को लेकर विरोध देखने को मिला है. ह‍िन्‍दू सेना ने स‍िनेमा घर माल‍िकों को धमकी दी है क‍ि अगर फ‍िल्‍म र‍िलीज की गई तो नुकसान के खुद ज‍िम्‍मेदार होंगे. भोपाल (स्टेट ब्यूरो ) - शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है तो फ‍िल्‍म पर बैन की मांग कर रहा है. स‍िर्फ ह‍िन्‍दू संगठन ही नहीं कुछ मुस्‍ल‍िम संगठनों ने भी इस फ‍िल्‍म का व‍िरोध क‍िया है. मध्‍य प्रदेश के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा है क‍ि अगर पठान फिल्म रिलीज हुई तो विरोध करेंगे. उलेमा बोर्ड ने ऐलान क‍िया है क‍ि पठान मूवी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्‍योंक‍ि इस फ‍िल्‍म के अंदर मुस्लमानों का विरोध है. इस फ‍िल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली में व‍िरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं ह‍िन्‍दू सेना ने पठान फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है क‍ि हमने सेंसर बोर्ड को इस संदर्भ में एक पत्र भी ल‍िखा है अगर उ...