भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश भर में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश के भोपाल, इंदौर में आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत तक की घटनाएं हो चुकी हैं. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भोपाल में ही पिछले तीन माह में 6 हजार 728 मामले कुत्तों के काटने के सामने आ चुके हैं. प्रदेश भर में 2023 में कुत्तों के काटने की 16 हजार 387 घटनाएं हो चुकी हैं. डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के सभी बड़े शहरों में आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने का अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व मंत्री मेनका गांधी पशुओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. इस खबर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने सीधे प्रदेश के आला अफसर को फोन घनघना दिया. प्रदेश में आवारा कुत्तों का बेहतर प्रबंधन न किए जाने से बेहद नाराज मेनका ने प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को फोन लगाकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारी से कहा कि उन्हें खबर लगी है कि प्रदेश में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए उन्हें जंगल में छोड़ा जा रहा है और कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है. इस पर तत्...