भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश भर में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश के भोपाल, इंदौर में आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत तक की घटनाएं हो चुकी हैं. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भोपाल में ही पिछले तीन माह में 6 हजार 728 मामले कुत्तों के काटने के सामने आ चुके हैं. प्रदेश भर में 2023 में कुत्तों के काटने की 16 हजार 387 घटनाएं हो चुकी हैं. डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के सभी बड़े शहरों में आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने का अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व मंत्री मेनका गांधी पशुओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. इस खबर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने सीधे प्रदेश के आला अफसर को फोन घनघना दिया. प्रदेश में आवारा कुत्तों का बेहतर प्रबंधन न किए जाने से बेहद नाराज मेनका ने प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को फोन लगाकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारी से कहा कि उन्हें खबर लगी है कि प्रदेश में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए उन्हें जंगल में छोड़ा जा रहा है और कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे आवारा कुत्तों को नहीं संभाल पा रहा तो उन्हें हमारी संस्था को सौंपा जाए. संगठन के पशु प्रेमी इन कुत्तों का ख्याल रखेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि कुत्तों को प्यार दिया जाए, उन्हें खाना दिया जाए तो वे किसी को नहीं काट सकते. ऐसी घटनाएं तभी होती हैं, जब कुत्तों को मारा जाए और उन्हें खाना न मिले. दरअसल मंदसौर जिले में आवारा कुत्तों को जंगल में छोड़ा गया था.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment