Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्थानांतरण

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला : 10 आईएएस अधिकारियों का अचानक ट्रांसफर; दी नई जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़े फेरबदल के तहत 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आइये जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार ने किन-किन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़े फेरबदल के तहत 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत एस एन मिश्रा को गृह विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) और मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) नियुक्त किया गया है। मिश्रा, संजय दुबे की जगह लेंगे। उन्हें अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव (पीएस) बनाया गया है। इन सब अधिकारियों को मिलाकर कुल 10 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लंबे समय से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात सुलेमान को फेरबदल के तहत मिश्रा की जगह कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मिश्रा परिवहन विभाग के एसीएस का कार्यभार संभालते रहेंगे। इसके अलावा कई और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में एसीएस के...

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने किये पुलिस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

 गृह विभाग के आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी क इनाम शामिल हैं वहीं एक डीएसपी का पहले किया गया तबादला निरस्त करने का भी आदेश है भोपाल (ब्यूरो) - इस समय देश के आम चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है, निर्वाचन आयोग के पास पूरी शक्तियां निहित हैं, उन्हीं शक्तियों का उपयोग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद स्थापना स्थल से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी किये गेट तबादला आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का नाम है इसके अतिरिक्त एक डीएसपी का तबादला निरस्त करने का भी जिक्र है। आदेश में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय अभिषेक दीवान को एडिशनल एसपी शहडोल पदस्थ किया है जबकि सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय के एल बंजारे को एडिशनल एसपी बैहर जिला बालाघाट पदस्थ किया है। आदेश में डीएसपी कार्यवाहक डीएसपी पुलिस मुख्यालय (अअवि) भरत नोटिया को कार्यवाहक डीएसपी गुना , कार्यवाहक डीएसपी मुख्यालय (अजाक ) सीहोर को प्रवीण त्रिपाठी को कार्यवाहक एसडीओपी लहार...

लोकसभा चुनाव से पहले 37 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूचि

  भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। एक साथ थोक में 37 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार,सीनियर आईएएस संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास, प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर आईएएस मुकेश चंद्र गुप्ता को राज्यपाल प्रमुख सचिव की नियुक्ति। सीनियर आईएएस विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, युक्त खाद्य सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी। सीनियर आईएएस नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग आयुक्त, उद्योग, लघु उद्योग, मछुआरा कल्याण तथा मत्स्य विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी। सीनियर आईएएस पी नरहरि को सचिव मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी, सीनियर आईएएस धनंजय सिंह भदौरिया को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी, सीनियर आईएएस बाबू सिंहजागोड़ शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। सीनि...

प्रदेश में दस दिन में होंगे 31 हजार से ज्यादा के तबादले

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार के विभागों में तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे, इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए प्रदेश और जिला स्तरीय तबादलों की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है। मध्य प्रदेश में अगले दस दिन में 31 हजार 724 तबादले होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को तबादला नीति के तहत स्थानांतरण करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस अवधि तक विभाग नियमानुसार तबादले कर सकेंगे। इसके बाद प्रतिबंध लग जाएगा। तबादलों से रोक हटते ही रुकी हुईं फाइलें दौड़ पड़ीं। तबादले की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों ने मोहर्रम का अवकाश होने के बावजूद तबादला कराने में मदद कर रहे सरपरस्तों व परिचितों को फोन लगाना शुरू कर दिया। सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही फाइलें संबंधित विभाग के मंत्रियों को भेजने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इनमें से करीब 19 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले राज्य स्तर से होंगे, जबकि करीब 13 हजार कर्मचारियों की तबादला सूचियां जिलों में तैयार हैं। स्कूल शिक्षा 4,400...