Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सीएम का दौरा

चुनावी साल में सीएम शिवराज की घोषणा - नागदा बनेगा मप्र का 54वां जिला

  नागदा/उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. विकास पर्व के अवसर पर सीएम शिवराज उज्जैन के नागदा में रोड शो के जरिए आम जनता से भी मिले. उसके बाद नागदा को जिला और उन्हेल को तहसील बनाने की घोषणा की है. जिससे शहर में खुशी की लहर है. चुनावी साल में इसे बड़ा ऐलान माना जा रहा है. नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है. दरअसल सीएम शिवराज आज हेलीकॉप्टर से नागदा पहुंचे, यहां उन्होंने विकास महोत्सव और हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां 261.14 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने 92.62 करोड़ के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 168.52 करोड़ रु. के 86 कार्यों का भूमि पूजन किया. इसी तरह खाचरौद नगर पालिका में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, सीसी कार्यों का भूमिपूजन किया गया. उज्जैन जिले में सड़कें, पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नागदा को जिला बनाया जाएगा और इसमें जो तहसील शामिल हो...