सेंधवा (निप्र) - शहर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नाबी पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पुलिस ने 19 नामजद सहित 100 लोगों पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्ना धाराओं में मामला दर्ज किया है। शहर के कई स्थानों पर जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और प्रशासन को समाजजनों को रोकने में मशक्कत करना पड़ी। ईद मिलादुन्नाबी पर शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में धार्मिक आयोजनों का दौर चला। समाजजनों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बता दें प्रतिवर्ष ईद मिलादुन्नाबी पर समाजजनों के द्वारा जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस वर्ष दशहरे के दो दिन पूर्व मोतीबाग क्षेत्र में दो पक्ष में पथराव की घटना हुई थी। इसके दूसरे दिन प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों पर जुलूस नहीं निकालने के निर्देश दिए गए थे। वहीं शहर में धारा 144 लगा दी गई थी। मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जुलूस निकालने पर पुलिस द्वारा मामले दर्ज किए गए है। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि जोगवाड़ा रोड क्षेत्र से बैरिकेड्स को क्षतिग्रस्त करते हुए जुलूस निकालने पर सात नामजद और 40 अन्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किए...