Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मांधाता

अद्वैत लोक : स्टैच्यू ऑफ वननेस की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों होंगे तेज़

 2200 करोड़ की परियोजना: दूसरे चरण में होना हैं कई महत्वपूर्ण कार्य ओंकारेश्वर/खंडवा (ब्यूरो) - भगवान ओंकार की नगरी ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों को पंख लगेंगे। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव की वजह से प्रतिमा स्थापना के बाद इसका कार्य रुक गया था। 2200 करोड़ रुपये की इस परियोजना का कार्य अब तेज गति से होगा। इसके तहत यहां शंकर संग्रहालय के अंतर्गत आचार्य शंकर के जीवन दर्शन व सनातन धर्म पर विभिन्न वीथिकाएं, लेजर लाइट, वाटर साउंड शो, आचार्य शंकर के जीवन पर फिल्म, सृष्टि नाम का अद्वैत व्याख्या केंद्र, एक अद्वैत नर्मदा विहार, अन्नक्षेत्र, शंकर कलाग्राम आदि बनेंगे। आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के अंतर्गत दर्शन, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कला पर केंद्रित चार शोध केंद्रों के अलावा ग्रंथालय, विस्तार केंद्र तथा एक पारंपरिक गुरुकुल भी होगा। ओंकारेश्वर आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है। आदि शंकराचार्य बाल्यकाल में ही केरल से पदयात्रा करते हुए आए थे। यहां अपने गुरु से दीक्षा लेकर भारत...

ओंकारेश्वर की नगरी मांधाता विधानसभा में हुआ विकास, लेकिन रोजगार के लिए पलायन कर रहे युवा

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है। साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है।  खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा में मुंदी, पुनासा और ओंकारेश्वर तीन यहां के बड़े नगर हैं. मांधाता विधानसभा में ही इंदिरा सागर बांध, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट, पर्यटक स्थल हनुवंतिया और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित हैं. इस सीट को किसी एक राजनीतिक दल का गढ़ नहीं कहा जा सकता है. यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को समय-समय पर मौका दिया है. 2003 में कांग्रेस के ठाकुर राजनारायण सिंह जीते थे. उनके बाद 2008 और 2013 में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. फिर 2018 में कांग्रेस के नारायण पटेल ने भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर को हराकर जीत दर्ज की. 15 महीने बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार से 28 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उस समय कांग्रेस के मान्ध...