Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दुर्घटना

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

 नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल, पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन युवक बलोदा डकाच्या स्थित निजी कंपनी से बुधवार देर रात लौट रहे थे। इस दौरान राजोदा जेल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय विनय मालवीय, 25 वर्षीय कुलदीप परमार और 23 वर्षीय सचिन परमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। वहीं कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया है, जबकि सचिन का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।       बताया जा रहा है कि घायल विनय और सचिन का इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार कर अस्पताल की द्...

बेलगाम डंपर ने ली दादा-पोते की जान, भजन में शामिल होने जा रहे थे तभी मार दी टक्कर

 कन्नौद/देवास (निप्र) - इंदौर-बैतूल हाईवे पर कन्नौद-खातेगांव के बीच ग्राम ननासा में घर से मंदिर भजन में शामिल होने जा रहे रिश्ते में दादा-पोते को एक अनियंत्रित डंपर ने गुरुवार रात टक्कर मार दी और पास के मकान में जा घुसा। गंभीर चोट लगने से पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दादा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद कन्नौद सहित खातेगांव, सतवास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, रास्ता जाम होने के कारण कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि आसपास से अन्य रास्ते से छोटे वाहन निकलते रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ननासा निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र कालीराम गुर्जर, रिश्ते में दादा 50 वर्षीय लखनलाल पुत्र गंगाबिशन गुर्जर के साथ बजरंग मंदिर में भजन में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 9 बजे इंदौर की ओर से आ रहे खाली डंपर ने सड़क किनारे जा रहे दादा-पाेते को टक्कर मारी और हरिओम पटेल के मकान से जाकर टकरा गया, वहीं डंपर चालक मौके से भाग निकला। गंभीर चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लखनलाल ...

बड़वाह से खंडवा लाई जा रही शराब से भरे पिकअप वाहन में पलटी खाने के बाद लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

 खंडवा (निप्र) - शुक्रवार देर शाम शराब से भरा पिकअप वाहन अचानक नेशनल हाइवे पर पलटी खा गया। उसके बाद उसमें आग लग गई और पिकअप वाहन धू-धू कर जलने लगा। पिकअप में लगी आग के बाद उसका ड्राइवर किसी तरह खुद को आग से बचाकर मौके से फरार हो गया। वहीं, इस घटना का आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में पिकअप में लगी आग के बीच कुछ छोटे-छोटे ब्लास्ट भी होते देखे जा रहे हैं। खंडवा के ग्राम खेरदा के समीप से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग पर शुक्रवार रात करीब आठ बजे अचानक शराब से भरा एक पिकअप वाहन पलटी खा गया। इसके कुछ ही देर बाद अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुए इस वाहन में आग लग गई और पिकअप वाहन आग की लपटों के साथ धू-धू कर जल उठा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वाहन शराब की पेटियों से भरा हुआ था, जो की खरगोन जिले के बड़वाह से खंडवा लाई जा रही थी। वाहन को जलता देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया तो वहीं इन वायरल हुए वीडियो में से कुछ में पिकअप में आग लगने के बाद छोटे-छोटे ब्ल...

गणगौर देखकर लौट रहे 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

 हरदा (निप्र) - खिरकिया तहसील के मोरगड़ी से आंवलिया मार्ग पर देर रात्रि खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र निवासी तीन युवकों की कल रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। छीपाबड़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के तीन युवक मोरगड़ी में हो रहे गणगौर कार्यक्रम को देखने बाइक से आए थे देर रात बाइक से वापस लौटते समय उनकी बाइक पुलिया के ऊपर से नीचे खाई में गिर गई, जिससे तीनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही छीपाबड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतको की पहचान सोनू पिता आनंद मर्सकोले उम्र 19 वर्ष, परमानंद पिता महेश उम्र 19 वर्ष और रोहित पिता गेंदालाल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव खिरकिया अस्पताल पीएम के लिए भेजा और मृतको के परिजनों को दी सूचना ।

यात्री बस और तीर्थ यात्रियों की कार में टक्कर, कार सवारों की आई चोटें

बडवाह (ऋतेश दुबे) - बड़वाह से करीब 4 किमी दूर चोरबावड़ी के निकट एक तेज रफ्तार यात्री बस और महाराष्ट्र के यात्रियों की कार के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।ये तो गनीमत रही की टक्कर के बावजूद कार बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। कार में कुल चार युवक सवार थे। चोटिल तीन युवको को उपचार हेतु बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया है। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस अमर ज्योति एमपी 10 झेड सी 5595 इन्दौर से बड़वाह की और आ रही थी। महाराष्ट्र के यात्री कार से उज्जैन दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस अपनी रफ्तार से चल रही थी। लेकिन कार चालक ने अचानक ओवरटेक किया। जिससे वह टकरा गए। यह भी बताया जा रहा है की कार चालक ने गड्डे को बचाने के चक्कर में अचानक गाडी रोंग साईड में कर ली।जिसके चलते कार एवं बस की टक्कर हो गई। इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। वही चोटिल युवक सड़क पर पड़े हुए थे। 108 एम्बुलेंस द्वारा तीन घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। ...

बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर अचानक आग से मचा कोहराम, चपेट में आईं 3 गाड़ियां

  बालाघाट (ब्यूरो) - नगर में एक पेट्रोल पंप के पास अचानक आग से कोहराम मच गया। घटना शहर के बीचोंबीच बस स्टैंड पेट्रोल पंप का है। भीषण आग से 3 गाड़ियां चपेट में आ गईं। घटना 8 जून की रात को सामने आई। हालांकि बस स्टैंड में ड्यूटी कर रहे यातायात थाना के एएसआई शब्बीर खान की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप में आग इतनी भयानक थी कि घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मी और संचालक भी मौके से भाग गए। इस आगजनी में जो गाड़िया प्रभावित हुईं उनके मालिक और अन्य लोगों को बेहद नाराजगी देखने को मिली। वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप में आग से सुरक्षा के दावों की भी पोल खुल गई। गाड़ी में पेट्रोल भराने के बाद हुई घटना मामला गुरुवार देर रात बस स्टैंड के पास स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप का है। यहां एक गाड़ी ड्राइवर ने पेट्रोल टैंक फुल भरवाया। पेट्रोल पंप कर्मी से टैंक फुल करते समय ये ओवरफ्लो हो गया और टंकी से रिसकर इंजन तक पहुंच गया। जैसे ही एक्सल संचालक ने गाड़ी स्टार्ट की, इसने आग पकड़ ली। आग इतनी जल्दी फैली की पास ही पेट्रोल भराने खड़ी एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। ...

गैंस की टंकी फटी, भीषण आग में घिरे कई लोग, जलकर खाक हुए घर

इंदौर (ब्यूरो) - नॉर्थ तोड़ा इलाके में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद बस्ती में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट भी हो गया। एक के बाद एक चार घरों में आग फैल गई। आग लगने के चलते एक बच्चे सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग की सूचना के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन, सैयद सुलतान, अजय और सोनू नाम की महिला का एमवाय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। कुछ घायल निजी अस्पताल में पहुंचे हैं। किसी तरह की बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है।  शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी सेन्ट्रल कोतवाली इलाके के नॉर्थ तोड़ा में गुरुवार को घरों में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड के मुताबिक घनी बस्ती होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंदर नही पहुंच पा रही थी। इस हादसे में करीब चार घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। आसपास के रहवासियों की मदद से आग पर काबू किया गया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक प्रारंभिक ...

एनटीपीसी प्लांट परिसर में भवन से गिरा मजदूर, मौत, ठेकेदार व प्रबंधन पर आक्रोश

मृतक बलदाऊ बैड़िया/खरगोन (निप्र) - ग्राम सेल्दा स्थित एनटीपीसी प्लांट परिसर में बुधवार सुबह करीब 9.15 बजे भवन से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जनरेटर ट्रांसफार्मर यार्ड नंबर 2 में हुई घटना के बाद हंगामे की स्थिति बनी। अन्य मजदूरों व मृतक के परिजनों ने बगैर सुरक्षा संसाधन काम करवाने के आरोप लगाए। साथ ही आर्थिक सहायता की मांग की। ठेकेदार व प्लांट प्रबंधन की ओर से जिम्मेदारों के ना आने पर मजदूरों ने आक्रोश जताया। मृतक के भाई रामदास राठौड़ ने बताया बलदऊ करीब 30 फीट ऊंचे भवन से सिर के बल नीचे गिरा। उसे सिर में गंभीर चोट आई और बड़ी मात्रा में उसका खून बह गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखा था। बलदऊ को बेड़िया के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां मजदूरों और परिजनों की भीड़ लग गई।मजदूरों ने मांग की जब तक आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देंगे। घटना के रात तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बाद में बड़वाह एसडीएम, एसडीओपी, प्रबंधन के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों व अन्य श्रमिकों से प्लांट गेट पर चर्चा की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। थाना प्रभारी बर्म...

घरों में घुसा रोड निर्माण कंपनी का डंपर, 34 वर्षीय महिला की मौके पर मौत

 खंडवा (निप्र) - गांव कालमुखी में रोड निर्माण कंपनी के एक डंपर सड़क किनारे मकानों में घुस गया। जिस घर में घुसा वहां 34 वर्षीय एक महिला चूल्हे-चौके का काम कर रही थी, जो डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही मौत हो गई। रहवासियों की डंपर ड्राइवर की भी धुनाई की, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है, खंडवा से कालमुखी हाईवे का निर्माण कर रही आशीष इन्फ्रा कंपनी का डंपर उस समय गिट्‌टी ला रहा था। तभी गांव कालमुखी में एक चौराहे पर डंपर चालक ने रोड पर खड़े लड़कों को कट दिखाई, फिर लड़के उसके पीछे दौड़े तो उसने डंपर को तेज रफ्तार से दौड़ाया। इस दौरान डंपर अनियंत्रित होकर मकानों में जा घुसा। चार मकानों में नुकसान हुआ है, जो कि क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दर्दनाक घटना में सुलोचना पति दिनेश भील की मौत हो गई। इधर, थाना धनगांव पुलिस ने आरोपी ट्रक (एमपी 38H 0310) ड्राइवर के विरुद्व धारा 304 ए में केस दर्ज किया है।

एक्सीडेंट में महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज की मौत, ट्रॉले से टकरायी गाड़ी

जबलपुर (निप्र) -  जबलपुर के नजदीक एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नामी संत त्यागी महाराज और उनके शिष्य की मौत हो गयी. ये दुर्घटना धनगंवा के पास घटी जब ओवरटेक कर रहे एक ट्रॉला से संत की स्कॉर्पियो गाड़ी जा भिड़ी. संत और उनके शिष्य की वहीं मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गए. दुर्घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है। संत त्यागी महाराज छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र जा रहे थे. हादसा ओवरटेक करते समय हुआ. कोहरे की वजह से ड्राइवर को ट्रॉला नहीं दिखा और उनकी स्कार्पियो गाड़ी ट्रॉला से भिड़ गई. हादसे के समय ड्राइवर के बगल की सीट पर संत त्यागी महाराज बैठे थे. ड्राइवर सहित चार लोगों को हादसे में खरोंच तक नहीं आई है. सिहोरा पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो (एमएच 26 एके 7133) से संत त्यागी महाराज और ड्राइवर सहित सात लोग छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे. सुबह 5.30 बजे वे एनएच-30 पर धनगवां के पास पहुंचे थे. उसी दौरान एक वाहन को ओवरटेक करते हुए उनका वाहन ट्रॉला से टकरा गया. सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक हादसे में महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज (45) और उनके पीछे बैठे बलराम नाम के युवक की मौत हो गई. एक ...

डीपी में घुसा सवारी वाहन, चालक फरार

बलवाडा (राजेश यादव) - बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर, एक टाटा सवारी वाहन तालाब किनारे मोड़ पर डीपी में जा घुसा जिससे बड़ा हादसा होते होते बाल-बाल बच गया। वाहन क्रमांक एमपी 09 टी ए 9672 इंदौर परमिट का था। यह लोग पैसे के लालच में इधर सवारी लेकर आ जाते हैं। वाहन सीएनजी पासिंग है। गनीमत यह रही कि वाहन बिजली के तीन फेसों वाली डीपी के कटआउट से ना टकराते हुए साइड में जा टकराया। जिससे एक बड़ा भयानक हादसा होते-होते बचा, अंधेरे का मौका पाकर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया! घटना में किसी के गभीर हताहत होने कोई सूचना नही है।

इंदौर से रायपुर जा रही बस जंजालखेड़ी घाट पर पलटी खाई 5 लोग जख्मी

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित जंजालखेड़ी घाट पर इंदौर से रायपुर जा रही बस गत रात 11:30 बजे के लगभग पलटी खा गई जिसमें 5 यात्रियों को मामूली चोट आई एक यात्री को बड़ी मुश्किल से बस के अंदर से निकालकर घायल अवस्था में पुलिस द्वारा कन्नौद चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट में थाना प्रभारी श्री यादव ने इस प्रतिनिधि को बताया कि इंदौर से रायपुर जा रही छत्तीसगढ़ की एक बस बस कृमांक सी जी 19एफ0326 कन्नौद से चार-पांच किलोमीटर दूर जंजाल खेड़ी घाट पर पलटी खाने की सूचना रात को 11:30 बजे प्राप्त हुई सूचना के साथ ही पुलिस दल के साथ मैं घटनास्थल पर पहुंचा घायलों को तत्काल बाहर निकालकर जख्मी लोगों को कन्नौद चिकित्सालय भेजा किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट  नहीं हुई है। एक व्यक्ति बस के अंदर फस गया था उसको निकालने के लिए मस्कट करना पड़ी मामूली चोट से 5 लोग जख्मी हुए थे जिनका कन्नौद चिकित्सालय में उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। पुलिस घटना किन कारणों से हुई जांच कर रही है।

राखी का त्यौहार मनाने लौट रहे थे घर दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक की मौके पर मौत

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - शनिवार की दोपहर को कांटाफोड़ बिजवाड़ मार्ग पर गणेश मंदिर के समीप मोटरसाइकिल व कार की दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सुरमन्या के रहने वाले नरसिंह अपनी पत्नी ज्योति व दो वर्षीय बालक कार्तिक के साथ देवास से मजदूरी कर राखी का त्यौहार मनाने अपने गांव लौट रहे थे तभी कांटाफोड़ के समीप गणेश मंदिर के पास कार क्रमांक एमपी 09 सी व्ही 0449 में अपनी मोटरसाइकिल से पीछे से जा टकराए दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक मोटरसाइकिल से नीचे रोड पर आ गिरा सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही दोनों पति-पत्नी भी घायल हो गए मृतक बालक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है व वाहन को जप्त कर लिया है।

खड़े ट्राले से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

 आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्राले पर किया पथराव, चालक मौके हुआ फरार  उज्जैन (निप्र) - नगर से तीन कमी दूर उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार मध्यरात्रि एक कार खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणाों ने ट्राले पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी नीमच के ग्राम आलोटी गरवाडा के रहने वाले थे तथा देवास के सतवास से अपने गांव जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि नीमच के ग्राम आलोटी गरवाडा निवासी कैलाश पुत्र लक्ष्मीनारायण चारण उम्र 42 वर्ष, राहुल पुत्र किशनलाल चारण उम्र 19 वर्ष, कूकाराम पुत्र भग्गाजी भांबी उम्र 32 वर्ष, लालाराम पुत्र शंकरलाल उम्र 48 वर्ष मंगलवार रात को देवास के ग्राम सतवास से कार क्रमांक एमपी 44 सीए 3481 से अपने गांव जा रहे थे। मंगलवार रात दो बजे इनकी कार उन्हेल-नागदा रोड पर इंगोरिया चौपाटी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्राले आरजे 09 सीसी 7076 में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही तथा दो अन्य की उज्जैन अस्पताल ले जाते स...