नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल, पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन युवक बलोदा डकाच्या स्थित निजी कंपनी से बुधवार देर रात लौट रहे थे। इस दौरान राजोदा जेल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय विनय मालवीय, 25 वर्षीय कुलदीप परमार और 23 वर्षीय सचिन परमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। वहीं कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया है, जबकि सचिन का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। बताया जा रहा है कि घायल विनय और सचिन का इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार कर अस्पताल की द्...