कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित जंजालखेड़ी घाट पर इंदौर से रायपुर जा रही बस गत रात 11:30 बजे के लगभग पलटी खा गई जिसमें 5 यात्रियों को मामूली चोट आई एक यात्री को बड़ी मुश्किल से बस के अंदर से निकालकर घायल अवस्था में पुलिस द्वारा कन्नौद चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट में थाना प्रभारी श्री यादव ने इस प्रतिनिधि को बताया कि इंदौर से रायपुर जा रही छत्तीसगढ़ की एक बस बस कृमांक सी जी 19एफ0326 कन्नौद से चार-पांच किलोमीटर दूर जंजाल खेड़ी घाट पर पलटी खाने की सूचना रात को 11:30 बजे प्राप्त हुई सूचना के साथ ही पुलिस दल के साथ मैं घटनास्थल पर पहुंचा घायलों को तत्काल बाहर निकालकर जख्मी लोगों को कन्नौद चिकित्सालय भेजा किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं हुई है। एक व्यक्ति बस के अंदर फस गया था उसको निकालने के लिए मस्कट करना पड़ी मामूली चोट से 5 लोग जख्मी हुए थे जिनका कन्नौद चिकित्सालय में उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। पुलिस घटना किन कारणों से हुई जांच कर रही है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment