Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लापरवाही

40 टन यूनियन कार्बाइड कचरे ने पीथमपुर के तारापुर गांव को दी ‘काले पानी’ की सजा

लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी हुआ काला पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को कर रहा प्रदूषित  खेतो जमीं हुई अनुपजाऊ, पिने का पानी भी विषैला  धार (ब्यूरो) - 40 साल पहले पांंच हजार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली भोपाल की यूनियन कार्बाइड कंपनी के 337 टन कचरे का निपटान पीथमपुर के तारापुर गांव में होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैै, लेकिन यह गांव इतना प्रदूषण बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। तारापुर गांव जहरीले कचरे के कारण काले पानी की सजा भुगत रहा है। वर्ष 2008 में यूनियन कार्बाइट का 40 टन कचरा गुपचुप तरीके से इस गांव में दफन जा चुका हैै।  जहरीले कचरे ने जमीन की मिट्टी और भूजल को प्रदूषित कर दिया है। सरकार भले ही ‘सब ठीक है’ का दावा करे, लेकिन इस गांव की कड़वी सच्चाई यह है कि गांव के बोरिंग का पानी पीने योग्य नहीं है। खेती की जमीन उपजाऊ नहीं रही। जहरीले कचरे को दफन किए गए हिस्से के आसपास की पड़ताल की तो पाया कि लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी काला हो चुका है। कई मवेशी इस पानी को पीकर मर चुके है। यही पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को प्रदूषित कर रहा है। ग...

क्लास में बड़े मजे से सोती रही शिक्षिका, मैडम की नींद न टूट जाए इस डर से चुपचाप बैठे रहे बच्चे

  छतरपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। कभी कोई शिक्षक स्कूल शराब पीकर पहुंचा रहा है तो कभी बच्चे क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ने को मजबूर हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षिका चलती क्साल में कुर्सी पर सो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियाे रालबनर ब्लॉक के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। जहां चतली क्लास में शिक्षिका संध्या खरे कुर्सी पर बैठकर सोते नजर आई और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं मैडम नींद न टूट जाए। वीडियो देखा जा सकता है कि मैडम बड़े आराम से एक कुर्सी पर पैर रखकर कैसे नींद पूरा कर रही हैं, मानों कहीं से मजदूरी करके आई हो। यह कहना उचित होगा कि ऐसे टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही मैडम बड़े मजे से आगे की क्साल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते रहेगी।

लापरवाह शासकीय चिकित्सालय : खुले में फेंकी एक्सपायरी डेट की दवाएं

नर्मदापुरम (निप्र) - स्वच्छता अभियान के लिए ढोल नगाड़े पीट पीट कर जागरूकता फैलाई जा रही है परन्तु जिले के स्वास्थ्य महकमे एक स्वास्थ्य केंद्र एसा भी है जो इस मामले अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है। मामला है जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वास्थय केंद्र सिवनी मालवा का जहाँ बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायरी हो गई। इन दवाओं को कोरोनकाल के समय मंगाया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की दवाएं एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की वजह अस्पताल के पीछे खुले में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल 2022 और 2023 में जीवन रक्षक दवाएं आई थी। जिसमे अधिकांश दवाएं उसी समय एक्सपायर हो गई है। इन दवाओं में कोरोनकाल में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री थी। जिसमे टेस्टिंग किट, एंटीबायोटिक, पीपीई किट सहित सैकड़ों की संख्या में सेनेटाइजर की बोतले भी थी। जो सामग्री एक्सपायर हुई है उनका उपयोग कोरोनकाल में हो सकता था। परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सभी सामग्री एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाएं को सुरक्षित स्थान पर ...

मासूम को होटल में भूलकर चला गया परिवार, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

 होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय प्रयास से परिजनों तक पहुंची मासूम  बड़वाह (निप्र) - दिल्ली के पर्यटक अपनी दो साल की मासूम एक जुड़वां बच्ची को होटल पर ही भूलकर चले गए. बड़वाह की होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय पहल पर ओंकारेश्वर से दर्शन कर उज्जैन जा रहे परिजन को वापस बच्ची मिली. दरअसल, ओंकारेश्वर से दर्शन कर इंदौर होते हुए दिल्ली का पर्यटक परिवार उज्जैन जा रहा था, इस दौरान परिवार देर रात साढ़े 11 बजे बड़वाह की होटल पंचवटी में भोजन के लिए रुका था, भोजन के बाद पर्यटक परिवार अपनी दो वर्षीय मासूम बालिका को भ्रम के चलते होटल में ही भूलकर चला गए.  बता दें, दो कार में पर्यटक परिवार सवार था. मासूम के माता-पिता को लगा की बेटी दूसरी कार में दादी के पास होगी. शंका के चलते होटल में बच्ची को छोड़कर दिल्ली का आबुआ परिवार रवाना हो गया. होटल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को  पुलिस को सौंपा. हरकत में आई बड़वाह पुलिस ने एसडीओपी अर्चना रावत की अगुवाई में होटल के सीसीटीवी की मदद से कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान कर कुरावद पह...

डायरिया से चौथी मौत, वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के खुलासे के बाद शहर में हड़कंप

डायरिया से गुरुवार को चौथी मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इधर शहर में कई वार्डों के लोग डरे हुए हैं. जांच रिपोर्ट में 3 वार्डों में दूषित पानी सप्लाई की बात का खुलासा हुआ है. बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को डायरिया से चौथी मौत हो गई. शहर के नागझिरी, खैराती बाजार, बैरी मैदान, शाह बाजार, नया मोहल्ला, आजाद नगर सहित आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में डायरिया फैल चुका है. इससे अब तक चौथी मौत हुई है. डायरिया के शिकार 250 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, इसमें से ज्यादातर मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिला अस्पताल में अब भी 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.डायरिया फैलने की असल वजह दूषित पानी बताया जा रहा है.शहर में डायरिया फैलने की वजह कई वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई होना बताई जा रही है. बीते दिनों महापौर माधुरी पटेल ने नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई को शुद्ध और सुरक्षित बताया था लेकिन डायरिया का असली वजह का खुलासा सामने आया है. इस खुलासे ने महापौर के दावों की पोल खोलकर रख दी है. अब तक डायरिया से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौ...

चोइथराम नेत्रालय कैंप में हुए ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों के आंखों की रोशनी प्रभावित, ओटी सील

इंदौर (ब्यूरो) - चोइथराम नेत्रालय में आयोजित कैम्प में हुए 79 मरीजों के ऑपरेशन में से आठ मरीजों ने आंखों की रोशनी प्रभावित होने की शिकायत की है। आंखों में इंफेक्शन के कारण कम दिखाई देने की आशंका जताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। उधर अंधत्व निवारण प्रभारी ने उस ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया है। जहां ऑपरेशन आयोजित किए जा रहे हैं। जिन मरीजों ने आंखों से कम दिखाई देने की शिकायत की है। उनकी आंखों का परीक्षण भी नेत्र चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है। बता दें कि चोइथराम नेत्रालय में कुछ दिनों पहले ऑपरेशन के लिए कैम्प आयोजित किया गया था। इसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम ने किए। सर्जरी के दो-तीन दिन बाद आठ मरीजों ने आंखों से कम दिखाई देने का जिक्र डॉक्टरों से किया। इसके बाद उनकी आंखों की फिर से जांच की गई और उनका फिर से इलाज शुरू किया गया। उधर मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। इसमें नेत्र चिकित्सक शामिल हैं ,जो रोशनी कम होने के कारणों का पता लगाएगे। आपको बता दें कि इंदौर में आठ साल पहले भी एक अ...

सूचना आयोग में काम ठप : मुख्य सूचना आयुक्त सहित सभी 11 पद खाली, नई नियुक्ति के लिए करना पड़ेगा 2 महीने का इंतजार

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग में अब कोई सुनवाई नहीं होगी। यह स्थिति दो महीने तक इसी तरह बनी रह सकती है। कारण है आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित एक भी सूचना आयुक्त का नहीं होना। मुख्य सूचना आयुक्त सहित एक मात्र आयुक्त का कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया। इसी के साथ 11 सदस्यीय आयोग में सुनवाई का सिलसिला निष्क्रिय हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एके शुक्ला और सूचना आयुक्त राहुल सिंह का कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया। इसी के साथ सुनवाई का काम भी ठप हो गया है। मुख्य सूचना आयुक्त सहित आयोग में कुल 11 पद हैं। सूचना आयुक्त के दस पदों में से नौ पद पहले से ही खाली थे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने से अब दो महीने और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति खटाई में रहेगी। सूचना आयुक्तों की कमी के चलते आयोग के पास पहले से ही करीब 12 हजार आवेदन लंबित थे। फिलहाल नई नियुक्तियां नहीं होने से आयोग में एक भी आयुक्त नहीं होने से अब आवेदनों का अंबार लगने के आसार निर्मित हो रहे हैं। आयोग में आवेदन अटकने से लोगों को विभागों से सूचना पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। ब...

राज्यपाल की नातिन की तबीयत बिगड़ी, काफिले की एम्बुलेंस में नहीं थे डाक्टर, प्रोटोकाॅल अफसर निलंबित

इंदौर (निप्र) - कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के काफिले में चूक नजर आई। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का सपरिवार दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की नातिन 30 वर्षीय ऊर्जा सोलंकी की शुक्रवार को  एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। उनकी नातिन की तबीयत बिगड़ी तो काफिले की एम्बुलेंस में डाक्टर तैनात नहीं थे। उसमें आक्सीजन भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन ऊर्जा सोलंकी को घबराहट व सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रात करीब आठ बजे बाम्बे हास्पिटल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल काफिले को बांबे अस्पताल ले गए और नातिन का इलाज कराया।  इस मामले में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल अधिकारी प्रवीण सांखला को निलंबित कर दिया है। एम्बुलेंस में व्यवस्थाएं नहीं होने से नाराज राज्यपाल गेहलोत ने कलेक्टर आशीष सिंह को फोन लगाकर नाराजगी भी जताई। वे काफिले में मौजूद अफसरों पर भी नाराज हुए। इस लापरवाही के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएल सैत्या ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के लिए प्रोटोकाॅल अधिकारी डा...

मध्याह्न भोजन खाने से 24 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती

  उज्जैन (ब्यूरो) -  मध्याह्न भोजन खाने से दो दर्जन बच्चे फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है। यह मामला जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आमड़ी कटन का है। जहां मध्याह्न भोजन खाने से 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार कढ़ी चावल खाने के बाद बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे। उल्दी-दस्त उर गले में जलन की शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल महिदपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो सभी बच्चे खतरे बाहर हैं। सभी का उपचार जारी है। बताया जा रहा कि स्कूल परिसर में किचन हाेने के बाद भी मध्याह्न भोजन बाहर से बनकर आता है। यह बात भी सामने आ रही है कि खाना वहीं एक शिक्षक की पत्नी ने बनाया था।  इधर, जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य अस्पताल में पहुंचे और बच्चों को हाल-चाल जाना। इस दौरान अधिकारी मौके से नदारद रहे।

मैंगनीज की खदान धसने से 1 की मौत, 30 से 40 मजूदर कर रहे थे काम, 2 की हालत गंभीर

   छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा गया। जहां मैंगनीज की खदान धसने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना सौसर से 15 किमी दूर रामपेठ रामाकोना क्षेत्र में संचालित कृष्णा पिंग कच्चिढाणा मैंगनीज खदान की है। जहां आज शाम अचानक खदान धस गई। इस दौरान खदान के अंदर 30-40 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को आनन-फानन में सौसर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर नागपुर रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से खदान में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की जा रही थी। फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अस्पताल की बड़ी लापरवाही: प्रसूता ने बाथरूम में दिया मृत बच्चे को जन्म, परिजनों ने किया हंगामा

  देवास (ब्यूरो) - जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का पर्याय बन चुका है। अव्यवस्थाओं के कारण अक्सर लोग अस्पताल में परेशान दिखाई देते हैं। हद तो तब हो गई जब एक प्रसुता को स्टाफ ने 4 घंटे तक परेशान किया। पहले प्रसूता को एक महीने बाद आने को कहा, फिर बाद में बच्चे की धड़कन न मिलने के कारण रोक कर रखा। बाद में प्रसूता को बाथरूम भेजा गया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दे दिया। मृत बच्चे की डिलेवरी के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। वहीं परिजन रिपोर्ट लेकर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए और अव्यवस्थाओं को लेकर परिजनों ने जमकर हंगाम किया। इस दौरान अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरएमओ और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। गौरतबल है कि पिछले दिनों इसी अस्पताल से एक बच्ची चोरी हो गई थी। जिसका आज तक पता नहीं चल सका। अगर प्रसूता की डिलीवरी नहीं हुआ होता तो इंफेक्शन के कारण मां की जान को भी खतरा हो सकता ...

लापरवाही : नर्मदा से खत्म हुई स्टेट फिश महाशीर, अब भी न रुके तो नदी हो जाएगी खत्म

अपने खास गुणों के कारण नर्मदा में ही पाई जाती है महाशीर मछली नर्मदा की धार टूटने और पानी प्रदूषित होने से विलुप्त हुई महाशीर मछली  चक्र डेस्क - आप मानें या ना मानें, इस पवित्र, जीवनदायिनी नर्मदा नदी का अस्तित्व खतरे में है। इसका संकेत किसी और ने नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की स्टेट फिश महाशीर ने ही दिया है। महाशीर टाइगर ऑफ वॉटर के नाम से मशहूर है। हमारी लापरवाही से महाशीर मछली नर्मदा से खत्म हो गई है। अब भी यदि हम नहीं रुके तो वो दिन दूर नहीं जब नर्मदा नदी सिर्फ इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएगी।  महाशीर मछली की खासियत ये है कि यह फ्रेश वॉटर यानी ताजे पानी में ही रहती है। यह विपरीत धारा में 20.25 नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील=1.85 किमी) की रफ्तार से तैर सकती है।  मतलब यह बहते पानी में ही रहती है। अब सवाल यह उठता है कि इससे नर्मदा के खत्म होने का कैसे पता चलता है। दरअसल, महाशीर मछली अपने खास गुणों के कारण ही मध्य प्रदेश में सिर्फ नर्मदा नदी में ही पाई जाती है पर अब ये विलुप्त होने की कगार पर है। वजह ये कि प्रदूषण बढ़ने से नर्मदा का पानी फ्रेश वॉटर नहीं रहा, जिसके कारण महाशीर सर्वाइव न...

बेलगाम दौड़ रहे डंपर ने दो परिवार की आशा को कर दिया चकनाचूर

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट इन्दौर बेतूल हायवे सड़क पर बेलगाम डंपर और बसों की रेस में हर दिन किसी ना किसी घर का चिराग बूझता है पर जबावदार जिस क्षेत्र में घटना होती है वहां एक दो दिन लोकदर्शक कार्यवाही कर इंसान के तीसरे की तरह फिर भूल जाता है कि इन हैवान हत्यारों पर सतत प्रशासन का डंडा चलता रहे। कन्नौद/देवास (ब्यूरो) -   गत मंगलवार की शाम दो परिवार की बरबादी की शाम थी। दो मासुम चेहरे जीवन में कुछ अच्छा बनने के सपने को साकार करने के लिए सरस्वती के मंदिर से ज्ञान अर्जन कर अपने घर के लिए पैदल निकले कलवार से मुश्किल से दो किलोमीटर भी नहीं चले की घाट पर हंसते खिलखिलाते दो मासूम अल्पना और भीम सिंह को यमराज डंपर ने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया जो अव कभी भी दोनों के परिवार में उनकी आहट सुनाई नहीं देगी। दोनों स्कूल से अपने घर जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गये। याने दो परिवार बर्बाद हो गये। तत्काल पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गए किन्तु तब तक दोनों अलविदा कह गये। चालक हत्यारा मौके से भाग निकला जिसपर पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम करना चाहिए जिससे कठोर से कठोर दंड मिल सके।इसी के साथ कानून के ...

वन विभाग के अधिकारियों से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - चिंकारा के शिकारियों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने चिंकारा का शिकार कर उसके मीट का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई न होने के मामले को सख्ती से लिया। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने मामले में अनावेदक वन अधिकारियों से पूछा है कि अब मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह जनहित याचिका टीकमगढ़ निवासी प्रकाश प्रजापति की ओर से दायर की गई है, जिसमें कहा गया कि आबकारी अधिकारियों ने 20 मई 2010 को सफेद बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब और चिंकारा का चार किलो मीट जब्त किया था। उसके बाद आबकारी विभाग ने तत्काल उक्त मीट को टीकमगढ़ के वन अधिकारियों को सौंप दिया। उसके दूसरे दिन मीट को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेज दिया। अगस्त 2010 में रिपोर्ट आई, जिसमें पाया गया कि उक्त मीट चिंकारा का था। इसके बाद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने आरटीआई के तहत डीएफओ टीकमगढ़ से उक्त मामले की जानकारी मांगी, लेकिन उसे अधूरी जानकारी दी गई। आबकारी विभाग से दस्तावेजों सहित पूरी जानकारी लेकर पीसीसीएफ को पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की राहत चाही गई, लेकिन उसके बाद...

कार्य में लापरवाही पर दो ग्राम रोजगार सहायको की संविदा सेवा समाप्त

देवास (डेस्क) - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत बावडीखेडा जनपद पंचायत कन्नोद के ग्राम रोजगार  सहायक श्री तुलसीराम धुर्वे  एवं  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर  ग्राम पंचायत साबूखेडी जनपद पंचायत देवास के ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेन्द्र जायसवाल की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद ने प्रतिवेदित में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक बावडीखेडा  श्री तुलसीराम धुर्वे द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के प्रति निरंतर लापरवाही बरती जा रही है जिसके परीणाम स्वरुप ग्राम पंचायत बावडीखेडा में मनरेगा अंतर्गत आधार सीडिंग सबसे कम  है । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जॉबकार्ड सक्रिय कराने हेतु सूची प्रस्तुत करने के दौरान उनके द्वारा बहुतायत में निरर्थक जॉबकार्ड रिज्यूम करा लिये गये जिसके कारण ग्राम पंचायत की समस्त कार्यों प्रगति न्यून हो गई । इसी प्रकार श्री धुर्वे को संबंधित उपयंत्री द्वारा लेबर नियोजन बढाने मस्टर रो...

बदहाल इंतजामों के बीच नसबंदी शिविर, बिना बेड और एम्बुलेंस के आयोजित हुआ शिविर

श्योपुर (निप्र) - जिले से महिला नसबंदी शिविर की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं. जिम्मेदारों ने अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर के इंतजाम करने की बजाए जमीन पर लिटाकर महिलाओं की नसबंदी की जा रही है. अस्पताल में 9 डिग्री टेंपरेचर के बीच महिलाएं ठंड से ठिठुरती रही, अस्पताल प्रशासन ने कंबल-गद्दे तक का इंतजाम नहीं किया. अब आरोप लग रहे हैं कि टारगेट को पूरा करने के चक्कर में बदहाल इंतजामों के बीच यह शिविर आयोजित किया गया है. मामला जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल का है, जहां गुरुवार से दो दिवसीय महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में बीते गुरुवार को 77 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी है, शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 17 महिलाओं की नसबंदी हो चुकी है. गोद में उठाकर महिलाओं को ले जा रहे परिजन  हैरान कर देने वाली बात है कि इस शिविर में महिलाओं को लिटाने के लिए न तो बेड हैं, नहीं उन्हें लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर और एंबुलेंस का इंतजाम. इन हालातों में महिलाओं को जमीन पर लेटा कर उनकी नसबंदी की जा रही है. महिलाओं को लाने ले जाने का काम उनके परिजन कर रहे हैं. स्ट्...

घरों में घुसा रोड निर्माण कंपनी का डंपर, 34 वर्षीय महिला की मौके पर मौत

 खंडवा (निप्र) - गांव कालमुखी में रोड निर्माण कंपनी के एक डंपर सड़क किनारे मकानों में घुस गया। जिस घर में घुसा वहां 34 वर्षीय एक महिला चूल्हे-चौके का काम कर रही थी, जो डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही मौत हो गई। रहवासियों की डंपर ड्राइवर की भी धुनाई की, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है, खंडवा से कालमुखी हाईवे का निर्माण कर रही आशीष इन्फ्रा कंपनी का डंपर उस समय गिट्‌टी ला रहा था। तभी गांव कालमुखी में एक चौराहे पर डंपर चालक ने रोड पर खड़े लड़कों को कट दिखाई, फिर लड़के उसके पीछे दौड़े तो उसने डंपर को तेज रफ्तार से दौड़ाया। इस दौरान डंपर अनियंत्रित होकर मकानों में जा घुसा। चार मकानों में नुकसान हुआ है, जो कि क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दर्दनाक घटना में सुलोचना पति दिनेश भील की मौत हो गई। इधर, थाना धनगांव पुलिस ने आरोपी ट्रक (एमपी 38H 0310) ड्राइवर के विरुद्व धारा 304 ए में केस दर्ज किया है।

स्कूल की पाठ्यपुस्तकें बेंचने वाले प्राचार्य को आयुक्त ने किया निलंबित

वर्ष 2019 और इससे पूर्व की पाठ्यपुस्तकें विक्रय के लिए न तो जांच दल बनाया और न ही डीईओ से अनुमति ली बड़वाह (निप्र) - शा.उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य सुधीर कुमार राठौर को इंदौर आयुक्त द्वारा निलंबित किया गया है। पाठ्यपुस्तकों के विक्रय के मामले में खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की गई है। गत माह अगस्त में पाठ्यपुस्तक योजनान्तर्गत पुस्तकें विक्रय में अनियमितता का मामला सामने आया था। कलेक्टर श्री कुमार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जांच करवाई गई। जांच के बाद स्थिति स्पष्ठ हुई। जांच में आया कि शा.उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य श्री राठौर द्वारा विक्रय के लिए समिति बनाई गई मगर जांच दल को जांच दल बनाने के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए। ज्ञात हो कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अनुपयोगी फर्नीचर के अपलेखन के लिए विधिवत प्रक्रिया अपना कर परिसर से बाहर करने के निर्देश है। जबकि बड़वाह में प्राचार्य द्वारा पाठ्यपुस्तकों विक्रय किया गया।वही पुस्तको के विक्रय करने के सम्बंध में कोई निर्देश नही है। प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से भी कोई...

ठेकेदार और अफसरों को क्लीनचिट देने की तैयारी, निर्माणकार्य में लापरवाही की पुष्टि

धार (निप्र) - जिले के कारम बांध लीकेज बांद मामले में गठित चार सदस्यीय दल ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में ठेकेदार और अधिकारियों को क्लीनचिट देने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि जांच दल ने पाया कि बांध के निर्माण में स्थानीय स्तर पर भारी लापरवाही बरती गई और बांध में पानी भरने में जल्दबाजी भी की गई. वहीं मैदानी स्तर पर बांध निर्माण की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने लगातार निगरानी नहीं की. जबकि उन्हें तय मापदंड के मुताबिक हर स्तर पर बारीकी से निगरानी करनी थी. इतना ही नहीं, बीते 11 अगस्त को रक्षाबंधन था. उसी दौरान बांध में जलस्तर बढ़ रहा था. फिर भी ठेकेदार के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी बांध छोड़कर चले गए थे. यही कारण था कि बांध से पानी निकालने के लिए दूसरे विकल्प तलाश करने पड़े. बांध की ऊंचाई ज्यादा है. इसलिए निर्माण कार्य में अनुभवी इंजीनियरों को लगाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी की ओर रिपोर्ट में इशारा किया गया है. बांध की पाल में गिनाईं खामियां जांच दल ने बांध की पाल म...

भिखारियों को कचरा गाड़ी में भरने वाली नगर निगम टीम ने लड़की को दुकान में कर दिया सील

इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने फिर शर्मनाक हरकत की. इस बार टीम ने एक युवती और गार्ड को दुकान में सील कर दिया. दोनों करीब 4 घंटे तक बंधक रहे. नगर निगम की टीम कचरा शुल्क वसूलने गयी. शुल्क नहीं मिला तो उसने ये हरकत कर दी. ये वाकया अल्फा मार्केट का है. कचरा शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने पूरे मार्केट को सील कर दिया. लेकिन उससे पहले उसने दुकानें ठीक से खाली नहीं करायीं. इससे दुकान में काम कर रही एक युवती और एक सुरक्षा गार्ड अंदर ही बंद रह गए. नगर निगम की इस हरकत से व्यापारी गुस्से में हैं.  बिना देखे मार्केट सील  मार्केट के व्यापारियों ने कुछ महीनों से कचरा शुल्क जमा नहीं किया था. इसी की वसूली के लिए निगम का अमला आज अल्फा मार्केट पहुंचा और बिना पूर्व सूचना के मार्केट के मेन गेट का शटर ताला लगाकर सील कर दिया. निगम कर्मचारियों की इस घोर लापरवाही से एक युवती वहीं बंद रह गयी. वो मार्केट के दूसरे फ्लोर पर एक दुकान में साफ सफाई कर रही थी. युवती के पास मोबाइल भी नहीं था कि इसलिए वो किसी को बता भी नहीं पाई. उसने कांच के ...