उज्जैन (ब्यूरो) - मध्याह्न भोजन खाने से दो दर्जन बच्चे फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है। यह मामला जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आमड़ी कटन का है। जहां मध्याह्न भोजन खाने से 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार कढ़ी चावल खाने के बाद बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे। उल्दी-दस्त उर गले में जलन की शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल महिदपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो सभी बच्चे खतरे बाहर हैं। सभी का उपचार जारी है। बताया जा रहा कि स्कूल परिसर में किचन हाेने के बाद भी मध्याह्न भोजन बाहर से बनकर आता है। यह बात भी सामने आ रही है कि खाना वहीं एक शिक्षक की पत्नी ने बनाया था। इधर, जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य अस्पताल में पहुंचे और बच्चों को हाल-चाल जाना। इस दौरान अधिकारी मौके से नदारद रहे।
Comments
Post a Comment