Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधानसभा डायरी

खरगोन विधायक रवि जोशी को लेकर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया, MLA के काम से कुछ संतुष्ट तो कुछ असंतुष्ट

  खरगोन (डेस्क) -  खरगोन विधानसभा सीट से वर्तनाम में कांग्रेस के रवि जोशी विधायक हैं। 2018 के चुनाव में रवि जोशी ने दो बार विधायक रहे बालकृष्ण पाटीदार को 9512 वोटो से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं खरगोन विधानसभा में मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा में कुल 2 लाख 50 हजार के करीब वोटर हैं. इसमें 119460 महिला मतदान और 115552 पुरुष मतदाता हैं. मौजूदा विधायक की बात करें तो लोगों की विधायक के प्रति मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोगों का कहना है कि विकास कार्य हुए तो हैं, लेकिन क्योंकि सरकार भाजपा की थी जिसके चलते कांग्रेस विधायक के साथ दूजा व्यवहार किया गया है. हर समय विधायक जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचते हैं तो समस्या हल हो जाती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काम धरातल पर नहीं हुए हैं। विधायक के कार्य से कोई संतुष्ट नजर आता तो कोई असंतुष्ट नजर आया.  ये काम हुए वहीं विधायक रवि जोशी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले विधानसभा के 7600 से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया गया है. हमारे पास लिस्ट है। वृद्धजनों की पेंशन में बढ़...

ओंकारेश्वर की नगरी मांधाता विधानसभा में हुआ विकास, लेकिन रोजगार के लिए पलायन कर रहे युवा

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है। साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है।  खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा में मुंदी, पुनासा और ओंकारेश्वर तीन यहां के बड़े नगर हैं. मांधाता विधानसभा में ही इंदिरा सागर बांध, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट, पर्यटक स्थल हनुवंतिया और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित हैं. इस सीट को किसी एक राजनीतिक दल का गढ़ नहीं कहा जा सकता है. यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को समय-समय पर मौका दिया है. 2003 में कांग्रेस के ठाकुर राजनारायण सिंह जीते थे. उनके बाद 2008 और 2013 में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. फिर 2018 में कांग्रेस के नारायण पटेल ने भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर को हराकर जीत दर्ज की. 15 महीने बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार से 28 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उस समय कांग्रेस के मान्ध...