खरगोन विधायक रवि जोशी को लेकर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया, MLA के काम से कुछ संतुष्ट तो कुछ असंतुष्ट
खरगोन (डेस्क) - खरगोन विधानसभा सीट से वर्तनाम में कांग्रेस के रवि जोशी विधायक हैं। 2018 के चुनाव में रवि जोशी ने दो बार विधायक रहे बालकृष्ण पाटीदार को 9512 वोटो से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं खरगोन विधानसभा में मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा में कुल 2 लाख 50 हजार के करीब वोटर हैं. इसमें 119460 महिला मतदान और 115552 पुरुष मतदाता हैं. मौजूदा विधायक की बात करें तो लोगों की विधायक के प्रति मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोगों का कहना है कि विकास कार्य हुए तो हैं, लेकिन क्योंकि सरकार भाजपा की थी जिसके चलते कांग्रेस विधायक के साथ दूजा व्यवहार किया गया है. हर समय विधायक जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचते हैं तो समस्या हल हो जाती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काम धरातल पर नहीं हुए हैं। विधायक के कार्य से कोई संतुष्ट नजर आता तो कोई असंतुष्ट नजर आया. ये काम हुए वहीं विधायक रवि जोशी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले विधानसभा के 7600 से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया गया है. हमारे पास लिस्ट है। वृद्धजनों की पेंशन में बढ़...