जबलपुर (ब्युरो) - जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल उड़ता पंजाब बन रही थी. जेल में ड्रग सप्लाई की जा रही थी. इस कारनामे में खुद जेल का ही एक सिपाही शामिल था जो तलाशी में पकड़ा गया. उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. प्रहरी पूर्व सैनिक है इसलिए सैनिक कल्याण बोर्ड को भी उसकी हरकतों की सूचना दे दी गयी है. पूरा मामला तब सामने आया जब रात की शिफ्ट बदलते वक्त जबलपुर केंद्रीय जेल में पदस्थ प्रहरी की तलाशी ली गई. वो तलाशी लेने वाले अधिकारी से गेट पर उलझ गया. लेकिन जब सख्ती की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। बेल्ट से तस्करी जेल में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी. इस धंधे में जेल का ही एक गार्ड शामिल था. तस्करी इतने शातिराना तरीके से की जा रही थी कि किसी को शक न हो. गार्ड यानि प्रहरी अपने बेल्ट पर एक लेयर बनाकर गांजे की पुड़िया रखे हुए था. ये ड्रग वो कैदियों को सप्लाई करता था. इस प्रहरी के पास से 30 ग्राम से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया. जेल प्रबंधन ने तत्काल ही उसे निलंबित कर दिया. संदिग्ध प्रहरियों पर थी नजर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया समय-समय पर सं...