बडवाह (निप्र) - भोजन की तलाश में अक्सर वन्य प्राणी रहवासी क्षेत्रों तक निकल आते है और किसी ना किसी मुसीबत में फंस जाते है. ऐसी ही परिस्थितयों में वन विभाग और पशु प्रेमी काफी मशक्कत से इन अबोध वन्य प्राणियों को आपदा से बचाकर सुरक्षित वनों में छोड़ देते है. ऐसा ही वाकया रविवार सुबह स्थानिय उत्कृष्ट बालक विद्यालय के समीप धोबी घाट पर देखने को मिला. मछली के शिकार में लालच में लगभग 2 वर्ष का वयस्क अजगर मछली पकड़ने के जाल में जा फंसा. जिसकी सुचना स्थानीय निवासी हिम्मत पटेल द्वारा वन विभाग और वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को दी. जिसके बाद वाइल्डलाइफ वार्डन अथर्व शर्मा, डिप्टी रेंजर कल्याण कनासे, वनरक्षक कृष्णपाल सिंह के साथ वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को जाल से मुक्त कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा. रेस्क्यू के दौरान अजगर काफी गुस्से में नजर आया उसने टोनी शर्मा पर हमला करने की कोशिश भी की परन्तु अनुभवी शर्मा ने जल्द ही उसे काबू कर लिया. यह क्षेत्र वन क्षेत्र से लगा हुआ है और वन्य प्राणियों का विचरण भी इन इलाकों में ...