Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अतिक्रमण

अतिक्रमण हटते ही रास्ते हो गए 30 फीट चौड़े, देर रात तक चली प्रशासन की जेसीबी, समान भी जब्त

  हरदा (निप्र) - नगर में बुधवार शाम से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद पांच फीट की सड़क तीस फीट चौड़ी हो गई। इस क्षेत्र से जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन का अमला यहां सक्रिय था, और मुनादी कर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। बुधवार शाम नगर पालिका सहित जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर खुद ही अतिक्रमण तोड़ने निकल पड़ी। इस दौरान सड़कों पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया।   टीम ने शहर के मानपुरा जत्रा पड़ाव क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से कार्रवाई शुरू की। हालांकि, नगर पालिका ने सुबह ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे। इसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके 5-5 हजार रुपये के चालान भी काटे गए और करीब एक घंटे बाद जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया।  30 फीट का रास्ता निकलने के लिए बचा था 5 फीट नगर पालिका हरदा के सीएमओ कमलेश पाटीदा...

सरकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने पहुंचे SDM पर ताना हंसिया, महिला ने घूंसे मारे

ग्वालियर (ब्यूरो) - जिले के भितरवार के पनिहार थाना क्षेत्र के धिरोली गांव का है। आरोप है कि गांव के नरेश यादव के परिवार ने सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जा कर रखा है। गांव के लोग जब हैंडपंप पर पानी भरने जाते तो नरेश के परिवार वाले उन्हें पानी नहीं भरने देते। जिसके बाद ग्रामीणों ने की शिकायत पर भितरवार के एसडीएम मौके पर पहुंचे थे।  एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी परिवार की एक महिला ने हंसिया दिखाते हुए उन्हें धमकाया। विवाद बढ़ने पर एसडीएम ने एक युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इससे गुस्साई युवक की मां ने एसडीएम को घूंसे मारे। शनिवार की इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। नरेश यादव को जब पता चला कि अधिकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने आए हैं, तो वह मौके पर पहुंच गया। नरेश ने एसडीएम अश्वनी को गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम और नरेश के बीच झूमाझटकी भी हुई। यह देखकर नरेश यादव की पत्नी और मां ने अपना आपा खो दिया। उसको बचाने के लिए मां ने अश्वनी रावत को घूंसा मार दिया। इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी महिला को दो तमाचे जड़ दिए। उन्होंने वहां म...

वन्य क्षेत्र अतिक्रमण ने किया वन विभाग की नाक में दम, बुरहानपुर भेजे गये 30 वनकर्मी

इंदौर (ब्यूरो) - जंगलों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रदेशभर में स्थिति बिगड़ने लगी है। बुराहनपुर के जंगलों में जगह-जगह ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर वनक्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। यहां राजनीति दवाब के चलते वनकर्मी इन्हें हटाने से घबरा रहे हैं। आए दिन वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं। कुछ जगह हमले भी हुए है। अब वन विभाग मुख्यालय ने बुराहनपुर की स्थिति नियंत्रण करने और स्टाफ की मदद के लिए आसपास के वनमंडल को कहा है। बुधवार को इंदौर वृत के सीसीएफ नरेंद्र सोनोडिया ने आनन-फानन में तीस वनकर्मियों को बुरहानपुर ड्यूटी करने के लिए भेज दिया है। इन्हें पहुंचने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है। पर अधिकारियों ने अपने वृत्त की स्थिति के बारे में बिल्कुल नहीं विचार किया है। इंदौर वनमंडल में आने वाले इंदौर, चोरल-महू रेंज में भी अतिक्रमण काफी है। सबसे ज्यादा महू रेंज में ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। रेंजर सचिन वर्मा भी कार्रवाई में पीछे है। वैसे इंदौर में अधिकांश वनभूमि पर टाउनशिप वालों ने कब्जा कर रखा है। यहां बरसों से एक ही वनरक्षक आशीष यादव से ड्यूटी करवाई जा रही है। सूत्रों के ...

नावरा रेंज के हिवरा में गश्ती दल पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, रेंजर समेत आठ वनकर्मी घायल

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले के वनमंडल सामान्य की नावरा रेंज के हिवरा में अतिक्रमणकारी अब भी सक्रिय हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे गश्त के दौरान हिवरा चौकी जा रहे वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने पत्थर, तीर, गोफन से हमला बोल दिया। हिवरा स्थित वन चौकी में तोड़फोड़ भी की गई। बाहर खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया। हमले में रेंजर सहित आठ वनकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। सभी को ग्राम सीवल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां उपचार जारी है। करीब 40 से अधिक अतिक्रमणकारी चौकी के आसपास देर रात तक जमा रहे। हमले से वन कर्मियों के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। हमले में नावरा  रेंजर प्रयाग गुप्ता सहित आठ वनकर्मी घायल हुए। तीन लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं। इसमें वनरक्षक केके बर्मन को सीने में पत्थर लगा। जबकि रेंजर को भी अंदरूनी चोट आई। केके बर्मन वनरक्षक को ऑक्सीजन लगाई गई। वन अधिकारियों के मुताबिक सभी हमलावरों के खिलाफ नेपानगर थाने मे शिकायत की गई है।

सलामतपुरा मुक्तिधाम अतिक्रमण हटाये चौबीस घंटे नहीं हुआ और फिर से गेट लगा दिया

कन्नौद (डेस्क) - कांटाफोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलामतपुरा में पुलिस एवं प्रशासन के माध्यम से मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग को दबंग लोगों ने लोहे का गेट लगाकर मार्ग बंद कर दिया था जिसको प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया था किंतु रात को फिर दबंग लोगों ने उसी गेट को लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। प्रशासन द्वारा तोड़े गए गेट को राजसात करना चाहिए था ऐसा नहीं करने से दबंग लोगों ने उसी स्थान पर गेट लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है। ग्रामवासियों ने उक्त शासकीय भूमि पर गेट लगाने की शिकायत जिला कलेक्टर महोदय को की थी जिन के निर्देश पर जो दल अतिक्रमण हटाने गया था गेट को वहीं पर छोड़कर चले आए थे इसका फायदा उठाते हुए दबंग लोगों ने उसी गेट को फिर से उसी स्थान पर लगा दिया है ग्रामवासी ने बताया कि गेट से लेकर आरोपी के घर तक अतिक्रमण है शासकीय भूमि है होने दो एकड़ जमीन अतिक्रमण कर ग्राम वासियों के मुक्ति धाम जाने का रास्ता बंद किया है प्रशासन को चाहिए कि दबंग का जो गैट अतिक्रमण में और गेट भी अतिक्रमण में लगाया हुआ है यह सब तुरंत हटाना चाहिए।

पंचायत भवन के पास अतिक्रमण की शिकायत

भीकनगांव/खरगोन (ब्यूरो) -  गुरुवार को अहिरखेड़ा के निवासियों ने एसडीएम शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत भवन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अहिरखेड़ा पंचायत भवन के आसपास रहवासियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे ग्राम वासियों को कृषि कार्य के लिए आवागमन में दिक्कत हो रही है। पूर्व में पंचायत द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस दिए थे। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण की समस्या बताई थी। परंतु अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ग्राम के संस्कार जायसवाल, सुभाष चौहान, राजेश यादव, दिलीप जोशी, दीपक धनगर आदि ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 

रसूखदारों के अतिक्रमण हटाने में कोई नरमी न बरती जाए हाई कोर्ट

जबलपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में साफ किया कि रसूखदारों के अतिक्रमण हटाने के सिलसिले में किसी तरह की नरमी न बरती जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अतिक्रमण और अवैध कब्जे गैर कानूनी होते हैं। जब सामान्य व्यक्ति के अतिक्रमण हटाने में विलंब नहीं किया जाता, तो खास व्यक्ति के अतिक्रमण भी उसी तत्परता से अलग किए जाने चाहिए। ऐसा न किए जाने से समाज में शासन-प्रशासन के प्रति भेदभावपूर्ण आचरण का विचार पैदा हो जाता है। यह हालत लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को नुकसान पहुंचाती है। इस टिप्पणी के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मैहर के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि वह ग्राम पहाड़ी के सरपंच के अतिक्रमण को हटाने के अपने आदेश का पालन करें। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने इस निर्देश के साथ जनहित याचिका का निराकरण कर दिया है। कार्यालय बना लिया   मैहर के पहाड़ी गांव के निवासी निखिल मिश्रा और अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि उनकी ग्राम पंचायत के सरपंच ज्ञानी प्रसाद मिश्रा ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कार्याल...