हरदा (निप्र) - नगर में बुधवार शाम से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद पांच फीट की सड़क तीस फीट चौड़ी हो गई। इस क्षेत्र से जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन का अमला यहां सक्रिय था, और मुनादी कर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। बुधवार शाम नगर पालिका सहित जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर खुद ही अतिक्रमण तोड़ने निकल पड़ी। इस दौरान सड़कों पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया। टीम ने शहर के मानपुरा जत्रा पड़ाव क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से कार्रवाई शुरू की। हालांकि, नगर पालिका ने सुबह ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे। इसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके 5-5 हजार रुपये के चालान भी काटे गए और करीब एक घंटे बाद जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया। 30 फीट का रास्ता निकलने के लिए बचा था 5 फीट नगर पालिका हरदा के सीएमओ कमलेश पाटीदा...