45 युवकों को घंटों बाद छोड़ा, रात 11 बजे मेडिकल कराने कई युवा हमीदिया पहुंचे भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लॉयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेशभर के युवाओं को भोपाल में एकजुट होने का आह्वान किया था। इसके चलते बुधवार को सैकड़ों युवा राजधानी में जुटे थे। नीलम पार्क में उन पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं, वहीं 150 युवकों पर केस दर्ज किया था। संगठन के मनोज रजक ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद युवकों को रातीबड़ थाने ले जाया गया था। इनमें कुछ लड़कियां भी थीं। इन्हें शाम 6 बजे बाद छोड़ दिया गया, जबकि करीब 45 लड़कों को 7.30 बजे तक घर जाने दिया गया, लेकिन संगठन के पदाधिकारी व कई युवकों को गंभीर चोट आई थीं, इसलिए उन्हें रात 11 बजे हमीदिया हॉस्पिटल में मेडिकल कराने ले गए थे। प्रमोद नामदेव, गोपाल प्रजापति, दिनेश ठाकुर सहित कई लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर आया है। वहीं सलीम खान को पीठ में गंभीर चोट लगी है। मामले में रातीबड़ टीआई सुधेश तिवारी का कहना है कि शाम 5 बजे ही सभी को छोड़ दिया गया था। मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लॉयमेंट के पदाधिकारियों का कहना है कि प्...