खरगोन (पंकज ठाकुर) - जिलेभर में शनिवार को न बिजली बिल जमा होंगे न ही तार जुड़ेंगे। क्योंकि बिजली कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसके चलते कोई काम नहीं करेगा। बिजली कर्मचारी संगठन लगातार ज्ञापन, धरना से अपनी मांगों के लिए प्रयासरत हैं। इसके बावजूद मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। 17 संगठनों के संयुक्त मोर्चा पांच प्रमुख मांगों के लिए एक दिन का कार्य बहिष्कार करेगा। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली के बिल नहीं भरे जाएंगे। फ्यूज ऑफ कॉल (उपभोक्ता शिकायतों का निराकरण) व ब्रेक डाउन अटेंड नहीं किए जाएंगे। मैदानी अधिकारी, कर्मचारी अपने वितरण केंद्र, झोन पर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन नारेबाजी करेंगे। इसके अलावा कार्यालयीन अवकाश वाले घर पर ही काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत गृहों का संचालन शिफ्ट ड्यूटी व ग्रिड सब स्टेशनों के संचालन के लिए शिफ्ट डयूटी को कार्य बहिष्कार से मुक्त रखा गया है। मोर्चा के बिजल...