Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धार भोजशाला सर्वेक्षण

मिल रहे धार्मिक प्रमाण, दक्षिण की तरफ खंबे पर धनुषधारी भगवान राम खड़े दिखाई दे रहे

  धार (ब्यूरो) - मघ्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का कोर्ट के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में वहां मंदिर होने के प्रमाण स्वरूप कई अहम साक्ष्य मिल रहे हैं। आज 56 वें दिन सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 12 अधिकारी और 41 मजदूर भोजशाला परिसर पहुंचे। हिंदू एवं मुस्लिम पक्षकार की उपस्थिति में सर्वे हो रहा हैं। मुस्लिम और हिंदू पक्षकार के अनुसार ग्रभ गृह में तीन लेयर की दीवार निकली थी। उत्तर और दक्षिण दिशा से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। कल दो खंभे के अवशेष प्राप्त हुए हुए, जिसे पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया है। फोटोग्राफी कर अवशेषों की नंबरिंग की गई है। भोजशाला के अंदर मौजूद एक खंभे पर उत्तर में भगवान कृष्ण सुदर्शन चक्रधारी की आकृति स्पष्ट दिखाई देने लगी है। वहीं दक्षिण की तरफ खंभे पर भगवान राम धनुषधारी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी खंभे के पूर्व में भगवान परशुराम खड़े हुए हैं और पश्चिम में भोलेनाथ दिखाई दे रहे हैं। एक ही खंभे में चारों आकृतियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। यह हिंदू देवी देवता हिंदू ध...