Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भ्रष्टाचार

थाना प्रभारी और एसआई का ऐसा रुतबा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर की भी नहीं सुन रहे, सस्पेंड करने तक की धमकी

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का ऐसा रुतबा है कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक की नहीं सुन रहे है। जिसके चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक फरियादी 6 महीने से परेशान हो रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की धमकी तक दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दरअसल, मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मुंबई में रहने वाले दिनेश शाह ने 2011 में पुखराज सिटी में एक बिल्डर से फ्लैट खरीदा था। 2019 तक फ्लैट का पूरा पेमेंट फरियादी ने कर दिया, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया और यह फ्लैट किसी और को 38 लाख रुपए में बेच दिया। जिसके बाद से दिनेश शाह पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के पास पहुंचने के बाद उन्होंने संजय चौहान को बुलाकर फटकार तक लगा दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने यहां तक कह दिया कि अगर तुमने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कि तो सस्पेंड कर दूंगा, कोई नहीं बचाएगा। इसके बावजूद भी फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई।        इस ...

भ्रष्टाचार का नेक्स्ट लेवल : कागजों में बनाई सड़क और उसका मेंटेनेंस भी

उज्जैन (निप्र) - भ्रष्टाचार का नेक्स्ट लेवल सामने आया है। यहां अधिकारियों ने कागजों पर 2 करोड रुपए की सड़क बना दी और अब इसका मेंटेनेंस भी कर रहे हैं। मेंटेनेंस पर अब तक 75 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। यह धनराशि अभी और बढ़ेगी क्योंकि सरकार ने अब तक इसको भ्रष्टाचार नहीं माना है। जब तक जांच पूरी होगी तब तक इसे सड़क ही माना जाएगा।  तराना ब्लॉक में इस योजना में दो सड़कें जवासिया से बेलारी और जवासिया से बोरदा धाकड़ के प्रस्ताव को 2009 में स्वीकृति मिली। PMGSY के रिकॉर्ड में दर्द है कि 2014 में दोनों सड़क बनाकर तैयार हो गई थी, लेकिन मौके पर दोनों जगह सिर्फ झाड़ियां है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2020 से दोनों सड़कों के मेंटनेंस पर 75 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो हुआ से हुआ लेकिन सड़क तो बना दो। 25 से अधिक बार शिकायत कर चुके हैं, पर अफसर बताते हैं कि रिकॉर्ड में यह रोड बनी हुई है। तराना ब्लॉक में एमपीआरडीसी उपयंत्री अंबर गुप्ता के अनुसार, हमारे सिस्टम में सड़कें बनी हुई हैं। जवासिया से बेलारी सड़क मार्ग  निर्माण कार्य 2010 से 2014 तक।  लंबाई  ...

लोकायुक्त को देखकर खेत में लगाई दौड़, फिर भी नहीं बच पाया, पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

शाजापुर (ब्यूरो) - जिले के नारायण गांव निवासी किसान प्रेम सिंह गुर्जर के पिता और चाचा भगवान सिंह गुर्जर की 13 एकड़ जमीन का बंटवारे और पावती अलग अलग करवानी थी, जिसे लेकर किसान लंबे समय से परेशान था। मामले को लेकर किसान पटवारी शाहिद शाह जो उनके गांव ने पदस्थ था के पास पहुंचा और जमीन नामांतरण करने की बात कही। जिसके लिए पटवारी ने किसान से 45000 हजार रुपये की मांग की। चालीस हजार रुपये में बात तय की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी शाहिद शाह जिले के कुलमनखेड़ी का रहने वाला है। वह जिले की शाजापुर तहसील के नारायण गांव के हल्का नंबर 26 का पटवारी है और काशी नगर स्थित एक मकान में कार्यालय संचालित करता है। गुरुवार को किसान प्रेम सिंह गुर्जर ने उज्जैन लोकायुक्त में पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित कर किसान को 5000 हजार रुपये देकर शाजापुर रवाना किया गया। किसान तय राशि में से 5000 रुपये पटवारी को देने के लिए काशी नगर मजार युशुफी दरगाह रोड स्थित ऑफिस ...

सरकारी जमीन की फर्जी दस्तावेज पेश कर अधिकारी दिला रहे थे लाभ, कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले से पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा मामला का सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें से 2 अस्थायी कर्मचारियों से राशि वसूली, 3 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और अन्य एक अन्य को काम से हटाने आदेश जारी किए है। पूरा मामला नेपानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर-15 का है। जहां तीन हितग्राही सरकारी जमीन की कूटरचित दस्तावेज पेश कर पीएम आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। इस मामले की जांच के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने नगर पालिका में कार्यरत स्थाई और अस्थाई टोटल 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। जिसमें तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मिश्रा, उपयंत्री प्रकाश बडवाह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त इंदौर को पत्र भेजे जाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर को निर्देशित किया गया है। इधर, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर हितग्राहियों के नामांतरण में दोषी पाऐ जाने पर नगर पालिका में कार्यरत रघुनाथ जामुनकर, सुधाकर मालखेड़...

कान पर मोबाइल, हाथ प्रेशर हॉर्न पर ,हवा में उड़ता भारी वाहन

कन्नौद (डेस्क) -  जी हां! हम बता रहे है इन्दौर बेतूल हाईवे सडक मार्ग की जहां पर हर क्षण मौत का खौफनाक  डर बना रहता है। कब कौन सा भारी वाहन आपका काम तमाम कर दे। इस मार्ग पर अंध गति पर आज तक कोई भी लगाम नही लगा सका है। नोट की खनक के आगे इंसान की कोइ कीमत नही है। कही पर आरटीओ, पुलिस खडी मिल जाए तो खिडकी से हाथ बढाकर लक्ष्मीजी निकालकर विंदास निकल जानाआपसे यह कानून के सिपाहसालार यह भी नही पूछेंगे की आपके पास लायसेंस है या नही? चालक शराब पीया है या नही? उम्र  क्या है? वाहन मे हेड लाइट कितने है? इसके बाद मोबाइल कान से हटता नही इन तमाम मसले पर कभी भी इस यमराज  सडक पर जांचने परखने की जरूरत  नही समझा जाता है यही कारण हर दिन किसी न किसी घर का चिराग असमय मौत का ग्रास बन रहा है। कभी कभी तो समूचा परिवार ही शिकार हो जाता है। हाल ही पिछले सप्ताह  संदलपुर,  ननासा,कलवार घाट धनतलाव घाट  मे हुए हादसे इसके उदाहरण है। जब भी दुर्घटना होती है जनमानस मे गुस्से का ज्वाला फूटता है सडक जाम होती है जिम्मेदार अधिकारीगण अश्वासन मंत्री वनकर आम जनमानस को समझा जाते है। जबकि घटना क...

जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के निर्देश की धज्जियाँ उड़ाता माइनिंग अधिकारी

कन्नौद (डेस्क) - रविवार सुबह पांच बजे से सुबह सात बजे तक 47 ओवरलोड डंपर, इसके साथ तीन कृषि कार्य  पर लिए डंपरनुमा टेक्ट्रर, हाल ही में जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा दिए आदेश की धज्जियाँ उडा रहे है।  देवास जिले मै मां नर्मदा के आंचल को छलनी करते अवैध रेत उत्खनन का जब-जब जिला कलेक्टर का सख्ती का पैगाम जनमानस को अखबारो के माध्यम से पढने को मिला, तब-तब गोरखधंधा सिर चढकर बोला. कही ऍसा तो नही है कि कलेक्टर सहाब का आदेश ही इन अधिकारियो को संकेत होता है कि फटाफट जितना माल खेचना हो खेंच लो चुनाव परिणाम के बाद नेताराज आ जायेगा तब कुछ अलग ही होगे हालात? आज हमने जिला कलेक्टर  महोदय के आदेश की सडक पर उतरकर हकीकत जानने का एक छोटा प्रयास किया सुबह पांच बजे से उस हकीकत को जानने लिए इन्दौर-बैतूल हाईवे पर बैठकर ओवरलोड  डंपर की गिनती करने लगे जो दो घंटे मे सेतालिस का आंकडा पार कर गया. इसी बीच डंपरनुमा टैक्टर तीन निकले इसी के साथ साधारण टैक्टृर चार जिसमे रेत भरी शहर के अंदर जाते देखे गये। जब यह हालात है तो कैसे माना जाए की हमारे जिला कलेक्टर  महोदय निक्कमे अधिकारियो की नकेल ...

'भगवान' के सामने बेईमानी, VIP दर्शन कराने के लिए खुलेआम भक्तों से रुपए लेते वीडियो वायरल

      ओंकारेश्वर (निप्र) -  तीर्थ नगरी में ओमकारेश्वर तीर्थ और मंदिर के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं से खुलकर ठगी की जा रही है। परिसर में लगे कर्मचारी और दर्शन नौका विहार टेंपो से मंदिर पहुंचाने के लिए लोगों मोटी रकम वसूली जा रही है। इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और छवि धूमिल करने की भरपूर कोशिश हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। दरअसल, वीआईपी दर्शन के नाम पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे लेकर का मामला पहले भी सामने आया था। इस बार फिर कैमरे में एक युवक पैसे देते दिखाई दे रहा है। पैसे लेने के तुरंत बाद एक पंडित ने एक युवक को आशीर्वाद दिलाया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में केद हो गया। प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी यहां वीवीआईपी दर्शन के नाम पर लूटपाट हो रही है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का दौर जारी है। वहीं, असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। एक लाइसेंस पर अनेक नावे नर्मदा में संचालित कर हजारों रुपए की मोटी रकम वसूली जा रही है। व...

गर्मी की छुट्टियों में भी वितरित हो रहा मिड डे मील भोजन, केंद्र सरकार ने पकड़ी गड़बड़ी, दिए जाँच के निर्देश

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों में 1 मई से लेकर 15 जून 2024 तक छुट्टियां हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल ना जाने पर प्रदेश के 23 जिलों में मिड डे मील यानी मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है, जोकि लगातार पोर्टल पर अपलोड हो रहा है। मिड डे मील में हो रही गड़बड़ी को केंद्र सरकार की तरफ से पकड़ा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले के कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच करने की बात कही गई है। एमपी की सरकारी स्कूलों में मिड डे मील भोजन में हो रही गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के राज्य समन्वयक ने खुलासा करते हुए जिला पंचायत सीईओ को 16 मई को पत्र लिखा गया, जिसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून 2024 तक गर्मियों की छुट्टी हो गई है। इस दौरान पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मिड डे मील का वितरण नहीं किया जाना है, फिर भी पोर्टल पर लगातार अपलोड किया जा रहा है। आपको बता दें पीएम पोषण शक्ति निर्माण के कार्यक्रम के ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल के जरि...

MPSIDC का 575 करोड़ का बकाया : सोम डिक्सलरी पर आखिर क्यों मेहरबान है मोहन सरकार

  भोपाल (ब्यूरो) - एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार लगातार आर्थिक संकट से जूझ रही है, लगभग हर सप्ताह सरकार करोड़ों का कर्ज ले रही है लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के बड़े बकाया दारू पर वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही। खासतौर पर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब माफिया सोम डिक्सलरी पर सरकार बेहद मेहरबान है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPSIDC)  के करीब 575 करोड रुपए सोम डिक्सलरी और इसके संचालक जगदीश अरोड़ा, अजय अरोड़ा पर बकाया है लेकिन चाहे डॉक्टर मोहन यादव की सरकार हो या फिर इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसी ने भी सोम डिक्सलरी से करोड़ों की इस बकाया राशि की वसूली करने की ज़हमत नहीं उठाई। इतना ही नहीं इसके अलावा जो महत्वपूर्ण जानकारी पंजाब केसरी को मिली है उसके मुताबिक GST का भी लगभग 8 करोड़ के आस पास की रकम सोम डिक्सलरी पर बकाया है। पिछले दिनों 10 मई को सोम डिस्टलरीज के संचालकों जगदीश अरोरा, अजय अरोरा और अनिल अरोरा पर उनके कर्मचारी और पार्टनर राधेश्याम सेन ने कई गंभीर आरोप लगाकर अपनी कार में आत्महत्या कर ली थी। आत्मह...

गेहूं खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार : खरीदा सड़ा-घुना व पुराना अनाज, चार अफसर निलंबित

जबलपुर (ब्यूरो) - गेहूं खरीदी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार राघव वेयरहाउस चरगंवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यु गेहूं स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया। गेहूं सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया था। कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की ख़रीदी दर्ज की गई। उपार्जन मार्कफेड द्वारा लगभग 20,000 क्विंटल खरीदी की अनुमति दी गई थी। इसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरुद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है। ख़रीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिय...

थाना प्रभारी सस्पेंड, कई और पुलिसकर्मी रडार पर

 भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में हुई कैलाश खत्री परिवार के घर पर रेड मामले में थाना प्रभारी अशोका गार्डन को सस्पेंड कर दिया है। रेड के बाद जिस कमरे में रखे थे पैसे उस पर ताला लगाकर पुलिसकर्मी गायब हुए थे।पुलिसकर्मियों के गायब होने के बाद पैसों से भरे बैग घर से कहीं और शिफ्ट किया गया। पैसों से भरे बैग को ले जाते लोग सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है। सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी भी पैसों से भरे 3 बैग ले गए थे। थाना प्रभारी के बाद कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी भी अधिकारियों के रडार पर है। एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से अधिकारियों को पैसों को ले जाने की रिकॉर्डिंग मिली है। हेड कांस्टेबल मेघ खत्री, आरक्षक राहुल राणा, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर, आरक्षक महेंद्र जाट, आरक्षक अविनाश भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे। सभी पुलिसकर्मी और पैसे ले जाते हुए भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए है। सीसीटीवी और मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग के आधार पर जल्द कई और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की नहीं थी ड्यूटी फिर भी मौके पर पहुंचे थे।

लोकायुक्त कार्यवाही : सहकारिता उपायुक्‍त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा

उज्जैन (निप्र) - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक उपायुक्‍त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी हरिदास वैष्णव ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक आयुक्त आरसी जरिया कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समिति प्रबंधकों से प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता हरिदास वैष्णव ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर गुरुवार को आरोपी सहकारिता उपायुक्त को उनके कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के ...

फर्जी बिल घोटाला : 13 फाइल की जब्त, 5 लोगों पर एफ़आईआर

  इंदौर (ब्यूरो) - इस समय की बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम में हुए करोड़ों के ड्रेनेज घोटाले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, जिसे लेकर 3 आरोपियों के खिलाफ नाम से रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। इस दौरान 20 करोड़ के हुए घोटाले की 13 फाइलों को जब्त किया है। साथ ही उसी आधार पर सभी 5 आरोपीयों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फर्जी निगम बिल घोटाला मामले में 20 फाइलों को जब्त किया गया था। जिसके बाद टीम का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। इस दौरान करोड़ो का घोटाला सामने आया। जिसमें 13 फाइलों जब्त की गई है। हालांकि, पुलिस को इसके बारे में मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसे टीम द्वारा खुद जब्त किया गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि नगर निगम द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसकी विवेचना पर पुलिस फिलहाल काम कर रही है। साथ ही मामले को लेकर उनका यह भी कहना है कि जांच के दौरान आगे जो भी इसमें संल्पित पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कड़ी-से-कड़ी का...

दलालों के खिलाफ अभियान : 14 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की 8576 रेल टिकिट बरामद

भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल मंडल द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे आरक्षण टिकटों के संबंध में अवैध व्यापार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए मिशन उपलब्ध के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने रानी कमला पति रेल्वे स्टेशन पर तत्काल रेलवे टिकटो का अवैध व्यापार करने वालो पर निगरानी के दौरान छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास एक अग्रिम यात्रा का तत्काल रेल आरक्षण टिकट कीमत 3970/- रूपए जब्त की गयी है। टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे 300 से 400 रूपए प्रति टिकिट के लालच में रेल आरक्षण तत्काल टिकट का अवैध व्यापार करते है। इन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी है।  करोड़ों कीमत की टिकिट जब्त  इस अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोपाल मण्डल द्वारा रेलवे में टिकटों का अवैध व्यापार/ काला बाजारी करने वाले टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम 1989 की धारा 143 के तहत 67 प्रकरण दर्ज कर 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं रुपये 2,83,000/- जुर्माना वसूला गया। इन दलालों से कुल 8576 टिकिट ब...

लोकायुक्त कार्यवाही : नगर पालिका अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते धरा,बिलों के पेमेंट के एवज में मांगे थे पैसे

   भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।आए दिन लोकायुक्त टीम द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में भोपाल लोकायुक्त ने नगर निगम के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अकाउंटेंट ने ठेकेदार से बिलों का पेमेंट करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसके शिकायत लोकयुक्त में की गई थी। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला भोपाल की बैरासिया नगर पालिका का है। यहां गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी को नगर पालिका बैरसिया द्वारा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण करने का ठेका मिला था और जब काम पूरा हुआ तो वह पेमेंट लेने के लिए गया । इस दौरान लेखापाल सचिन कठाने ने बिलों को पास कराने के लिए गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी से 10 परसेंट यानि 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपए मांगे थे।     इसकी शिकायत कांट्रेक्टर सुनील कुमार ने भोपाल लोकायुक्त से की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने जांच की और मामल...

महिला टीचर से 5 हजार रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार

  देवास (ब्यूरो) - जिले में लोकायुक्त ने एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधान अध्यापक को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। जानकारी के अनुसार पद्मा बाथम सहायक अध्यापिका की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया था कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम द्वारा झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर 6 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षिका द्वारा 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई। रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5 हजार लेने पर सहमत हो गया। वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया, जो प्राचार्य तिलकराज सेम को शिक्षिका बाथम से 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

नर्मदापुरम में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया है कि विधिवत्त टीपी जारी करने के बदले में स्थानीय अधिवक्ता से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों अधिकारियों को ₹12000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इटारसी के रहने वाले अधिवक्ता श्री लोकेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ लगे हुए थे। इनमें से 7 पेड़ आंधी के कारण गिर गए। इनकी कटाई करने के लिए वन परिक्षेत्र इटारसी से TP की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया परंतु फॉरेस्ट रेंजर श्री श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर श्री राजेंद्र कुमार नागवंशी ने टीपी जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की। उन्होंने 19000 रुपए रिश्वत मांगी।             शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान एक बार फिर शिकायतकर्ता की आरोपीय अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। इस बार ₹12000 में टीपी जारी करना तय हुआ। ...

रिश्वतखोर महिला जनपद सदस्य गिरफ्तार, लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

    खंडवा (ब्यूरो) - ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने जनपद महिला सदस्य और उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा है. सरपंच से हर एक काम में 5 फीसदी रिश्वत मांगी जा रही थी. दोनों को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम धर दबोचा. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनीता बाई और उसके पति हरेसिंह चौहान को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. लोकायुक्त टीम ने आरोपी पति व पत्नी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज किया है. मामला ग्राम बलियापुरा से जुड़ा है. यहां के निवासी रूप नारायण पिता शेरू ने बताया कि वह पिपलिया (पुनासा) पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है. उनकी पंचायत में तीन आंगनवाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई. इन कार्यों का निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य के लिए जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनिता बाई एवं उनके पति द्वारा कमीशन मांगी जा रही थी. रिश्वत की मांग पूरी नहीं होने पर निर्माण कार्यों की शिकायत करने तथा काम में अड़चन करने की धमकी दी जा रही थी. वर...

ग्राम पंचायत निमासा - पीडीएस दुकान पर बिचौलिए की मनमानी

सतवास/देवास (आनंद योगी) - एक और जहां शासन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है वहीं दूसरी ओर बिचौलियों के माध्यम से खुले आम इसका मजाक बनाया जा रहा है। शासन महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से पीडीएस की दुकानों पर राशन वितरण प्रणाली के लिए महिलाओं को स्थान दिया है, वहीं दूसरी ओर बिचौलियों ने अपना स्थान बना लिया है। यही मामला हो रहा है ग्राम पंचायत निमासा में जहां पर रविवार के दिन बिचौलिए राशन का वितरण करते नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर जब जायजा लिया तो उनका कहना है कि आज तो साफ सफाई के लिए कोई भी आ सकता है। किंतु मामला कुछ और ही था साफ-सफाई तो बिचौलिए की एक कला थी दरअसल वह रविवार के दिन राशन वितरण कर रहा था। राशन वितरण के नियम अनुसार महिलाओं के द्वारा राशन वितरण प्रबंधन व्यवस्था की जाती है किंतु बिचौलिए इस व्यवस्था को बना कर रख रहे हैं। ग्राम पंचायत की राशन दुकान पर किसी भी प्रकार का बोर्ड अथवा बैनर नहीं है जो की बता सके यह किस संस्था या समूह के अंतर्गत चलाई जा रही है और इसमें किन-किन लोगों का नाम है। राशन कि दुकान एक छोटी सी गुमशुदगी वाली जगह पर है जो केवल ग्रामीण जन या संबंधित काम...

79 हजार पौधे लगाने में भ्रष्टाचार, लोकायुक्त ने एसडीओ-रेंजर को नोटिस जारी किया

 इंदौर (ब्यूरो) - चोरल फील्ड फायरिंग के बदले कम्पेल में वन विभाग की जमीन पर हुए पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है। यहां 79 हजार पौधे लहलहाने थे, लेकिन जमीन पर सिर्फ पांच से लेकर आठ फीट ऊंची घास नजर आती है। कागजों में दो करोड़ रुपये खर्च हो चुके है। इन सबकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंच गई है। अब इंदौर रेंज में पौधारोपण से जुड़े कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया है। लोकायुक्त ने अभी तीन लोगों को नोटिस जारी किया है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में वन अफसरों को बयान देने जाना है। वैसे यह पौधारोपण सीसीएफ इंदौर ने गोद ले रखा है। कंपेल में 79 हेक्टेयर वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 227 में 2021-22 के दौरान पौधे लगाए। यह पौधा रोपण स्थल तत्कालीन सीसीएफ एचएस मोहंता ने गोद लिया। दस्तावेजों में यहां दूसरे साल 8 लाख 30 हजार 591 और निदाई-गुड़ाई पर 78 हजार 750 रुपये खर्च किए। लगभग 79 हजार पौधे रोपे गए थे, लेकिन कुछ पौधे नष्ट हो चुके हैं। दो साल में 2 करोड़ 34 लाख रुपये पौधे लगाने से लेकर खाद-मिट्टी, गड्ढे खोदने पर खर्च किए गए। दिसंबर 2023 में सीसीएफ नरेंद्र सनोडिया ने दौरा ...