Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आगर-मालवा

कुंडालिया बांध मुआवजा घोटाला: लोकायुक्त की जांच में हुए बड़े खुलासे, 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर और 3 तहसीलदार समेत ये अधिकारी भी शामिल

आगर मालवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर 46 हजार करोड़ की लागत से बने कुंडालिया बांध के भूमि-अर्जन और मुआवजा प्रकरणों में हुए घोटाले की जांच लोकायुक्त वर्ष 2016 से कर रही है। जांच के दायरे में 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर, 3 तहसीलदार, पटवारी और जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कुछ अधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं और कुछ का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो चुका है, लेकिन इनके समय के घोटाले अब उजागर हो रहे हैं। लोकायुक्त जांच दल इस मामले में 60 से भी अधिक लोगों और अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुका है। मामले में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर 4 दलाल मिले हैं, जिनमें से अधिकांश अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बयान दर्ज कराने वालों ने अन्य कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम भी खोले हैं, जिसके आधार पर उनसे भी पूछताछ हो रही है। आगर जिले के जिला कोषालय से भी लोकायुक्त ने 2016 से 2024 के बीच कुंडालिया बांध में मुआवजे के नाम पर कितनी राशि किसको दी गई है, इसकी जानकारी भी हासिल की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच में कई चौंकाने वाले खुलास...

फसलों की नीलामी हुई बंद, किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा कर लगाया जाम

  आगर मालवा (निप्र) - मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की बड़ोद कृषि मंडी में गुरुवार दोपहर जब फसलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई तब कुछ देर बाद ही किसानों और व्यापारियों में तोल को लेकर विवाद हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी प्रति एक क्विंटल पर आधा किलो के मान से वजन काट रहे हैं, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। मंडी प्रांगण में कांटा नहीं होने से किसानों को बोली लगाने के बाद बाहर प्राइवेट तोल कांटो पर अपनी उपज का वजन करवाना पड़ रहा है। बाहर तोल होने के बाद व्यापारी किसानों की उपज पर प्रति क्विंटल आधा किलो उपज का दाम कम दे रहे है। इसी को लेकर किसान अक्रोशित हो गए और अपनी उपज बेचने को राजी नहीं हो रहे है। मौके पर बडौद तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने व्यापारियों और किसानों को समझाइश दी, लेकिन किसान और गल्ला व्यापारियों में आधा किलो उपज का विवाद समाप्त नहीं हुआ। फिलहाल प्रशासन दोनों पक्षों के बिच सामंजस्य बनाने का प्रयास कर रहा है। वहीं कुछ किसानो ने मंडी चौराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर जाम लगा दिया है, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

आसमान में अचानक दिखी चमकती चीज, तो चौंक गए लोग, क्या कोई UFO था ये

  देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के कई जिलों में 2 फरवरी की शाम आसमान नें अद्भुत नजारा दिखाई दिया. आसमान में एक रोशनी जैसी चीज दिखाई दी. एक मिनट बाद यह रोशनी गायब हो गई. जैसे ही यह रोशनी दिखाई दी लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और फोटो खींचे. इसके साथ ही फिर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने इसे विमान बताया, तो किसी ने रहस्यमयी रोशनी, तो किसी ने इसे खगोलीय घटना बताया. डिंडोरी में लोगों ने देखा कि आसमान में कुछ अलग सा दिखाई दे रहा है. गौर से देखने पर वह रोशनी दिखाई दी. लेकिन, यह रोशनी किसी तारे जैसी नहीं थी. इसके बाद लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद करना शुरू किया. ग्रामीणों ने ये नजारा करीब एक मिनट तक देखा. इसके बाद उनके बीच बहस छिड़ गई कि ये आखिर था क्या. ग्रामीणों का कहना था कि यह नजारा अद्भुत था. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे लेकर अनहोनी की आशंका भी जता दी. बडवाह में भी देर रात तक होती रही चर्चा  नगर में भी जय स्तम्भ चौराहे और महेश्वर रोड पर कुछ युवाओ ने चमकती रहस्यमयी आकृति दिखाई देने की पुष्टि की. कुछ ने यह नजारा मोबाइल में भी कैद किया. अब तक किसी भी शासकीय ...