कुंडालिया बांध मुआवजा घोटाला: लोकायुक्त की जांच में हुए बड़े खुलासे, 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर और 3 तहसीलदार समेत ये अधिकारी भी शामिल
आगर मालवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर 46 हजार करोड़ की लागत से बने कुंडालिया बांध के भूमि-अर्जन और मुआवजा प्रकरणों में हुए घोटाले की जांच लोकायुक्त वर्ष 2016 से कर रही है। जांच के दायरे में 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर, 3 तहसीलदार, पटवारी और जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कुछ अधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं और कुछ का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो चुका है, लेकिन इनके समय के घोटाले अब उजागर हो रहे हैं। लोकायुक्त जांच दल इस मामले में 60 से भी अधिक लोगों और अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुका है। मामले में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर 4 दलाल मिले हैं, जिनमें से अधिकांश अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बयान दर्ज कराने वालों ने अन्य कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम भी खोले हैं, जिसके आधार पर उनसे भी पूछताछ हो रही है। आगर जिले के जिला कोषालय से भी लोकायुक्त ने 2016 से 2024 के बीच कुंडालिया बांध में मुआवजे के नाम पर कितनी राशि किसको दी गई है, इसकी जानकारी भी हासिल की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच में कई चौंकाने वाले खुलास...