Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जल स्त्रोत संरक्षण

देवास में उद्योगो की जल प्रदूषण व्‍यवस्‍था तथा संयंत्रो के निरीक्षण एवं जांच के लिए दल गठित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने क्षिप्रा नदी में जल प्रदूषण की स्थिति की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगो की जल प्रदूषण व्‍यवस्‍था तथा संयंत्रो के निरीक्षण एवं जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी की अध्‍यक्षता में जांच दल का गठन किया है। जांच दल में नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक प्रदूषण बोर्ड देवास श्री पी.सी. उचारिया, प्रा.स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नगर पालिका निगम देवास श्री रामसिंह केलकर तथा सेक्रेट्री औद्योगिक ऐसोसिएशन देवास श्री गिरिश मंगला शामिल है।