Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग

इंदौर-खंडवा राजमार्ग पर पांच सौ पेड़ बचाने के लिए बनेगी तीसरी सुरंग

 इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग पर तीसरी सुरंग को हरी झंडी मिल गई। सोमवार को वन व पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से वन विभाग मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।  इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग पर तीसरी सुरंग को हरी झंडी मिल गई। सोमवार को वन व पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से वन विभाग मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। इसमें 550 मीटर लंबी सुरंग को अनुमति देने का उल्लेख है। इसके बनने से चोरल वनक्षेत्र के पांच सौ से ज्यादा पेड़ों को कटने से बचाया जा सकेगा। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) जल्द ही तीसरी सुरंग के लिए पहाड़ की खोदाई करेगा। यह काम अप्रैल से शुरू होगा। इस संबंध में एनएचएआइ ने मेघा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को निर्देश दिए हैं। 216 किमी लंबे राजमार्ग के लिए इंदौर-बड़वाह वनमंडल की 82 हेक्टेयर वनभूमि अधिग्रहित की गई है। शुरुआत में प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो सुरंग बनाई जानी थीं। इस दौरान 9881 पेड़ों को काटा जाना था। अक्टूबर 2023 में एजेंसी ने कुछ स्थानों पर वन विभाग की अनुमति बिना अलाइटमेंट बदल दिया। मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग ने एनएचएआइ को दोबारा प्रोजेक्ट म...