Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पंचायत एवं ग्रामीण विकास

सरकार के इशारे पर की जा रही आंदोलन को दबाने व डराने की कार्यवाही - जिलाध्यक्ष ठाकुर

  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  पूरे प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त मोर्चा ग्राम पंचायतों के सभी निर्माण और विकास कार्य बाधित कर लगातार आंदोलन पर उतारू है। इसी कड़ी में सरकार भी हरकत में आई और अर्धनग्न प्रदर्शन को मुख्यमंत्री ने अश्लील हरकत करार देते हुए नारजगी का इजहार कर आंदोलनकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में जिला संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर के विरुद्ध धारा 341 और 147 का प्रकरण सीईओ जनपद द्वारा दर्ज करवाया गया। श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार और नेताओं के इशारे पर आंदोलन को दबाने, तोड़ने, कुचलने की कोशिश की जा रही है। हमारी अभिव्यक्ति और आंदोलन को दबाकर सरकार हमारी न्यायोचित मांगों को एक बार फिर ठन्डे बस्ते में डालने की कोशिश में लगी हुई। मोर्चा संयोजक जतिन चौधरी पूरे जिले के ब्लॉक संयोजक कन्हैयालाल पटेल, जीआरएस मनोहर सायल, जगदीश राजपूत बागली, दिनेश तंवर, गब्बू सिंह राठौड़ सोनकच्छ, भंवर सिंह जसोना, अखेसिंह सेंधव, विजय माली, प्रदीप दुबे खातेगांव, प्रवीण अग्रवाल, पवन प्रजापति कन्नौद सहित संगठन के सभी कार...