भाजपा की विस्तारित नगर पदाधिकारी बैठक में मंडलेश्वर से पधारे रितेश जी रोकड़े ने दिया मार्गदर्शन बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम बडवाह (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। आज पंच से लेकर पार्लियामेंट तक सबसे ज्यादा हमारे सदस्य है। सफलता प्राप्त करना सरल है लेकिन उसे बनाए रखना कठिन है। संगठन के विस्तार के लिए हमें निरंतर कार्यरत रहना है। कोरोना काल में वर्चुअल बैठकें की गईं लेकिन अब आगामी चुनावों को देखते हुए एक्चुअल बैठकें व कार्यक्रम होंगे। 23 दिसंबर को मंडल बैठक में कहा की। आज बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की जयंती सुशासन दिवस केे रूप में मनाई जाएगी। शुक्रवार को यह बात भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रितेश जी रोकड़े ने विस्तारित नगर पदाधिकारी बैठक में कही। उन्होंने कहा उक्त बैठकों व सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ स्तर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। श्री रोकडे ने अधिकाधिक भागीदारी कर कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। भाजपा नगर मण्डल बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महामंत्री महिम ठाक...