Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वन्य प्राणी

बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत: आधा शरीर खाया, आस-पास के गांवों में दहशत

 भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों को रुख करने लगे हैं. बड़ी वजह आवासन और भोजन की कमी है. पानी की कमी अब शहर व गांव के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. नतीजन जंगल के जानवर ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं और इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसी बीच रायसेन जिले में बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण की मौत हो गई. घटना जिले के नीमखेड़ा की है. जहां कई दिनों से बाघ देखा जा रहा जा रहा था. बताया जा रहा है कि ग्रामीण मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनके आधे शरीर को खा गया. जंगल में टाइगर के आंतक से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. तेंदूपत्ता तोड़ने गया था ग्रामीण जानकारी के मुताबिक भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने गया था. जहां बाघ मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और मनीराम को देखा. मनीराम के दोनों पैर गायब ह...