Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कर्मचारी भत्ता

कर्मचारियों को सितंबर से मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सितंबर से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त के वेतन से 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

मध्‍य प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा दीवाली का तोहफा, बढ़ेगा महंगाई भत्ता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्र...