भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कोरोना काल में साइबर अपराध ज्यादा हुए. पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कहा कि कोविड काल में साइबर अपराधियों का शिकार होने वालों की संख्या ज्यादा देखी गई. इस दौरान अपराध बढ़े. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में इस तरह के अपराध घटित हुए. जौहरी ने बात मप्र पुलिस अकादमी में आयोजित 10 दिवसीय ‘साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एवं इंटेलिजेंस समिट-2021’ के समापन पर कही. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल थे. इस दौरान राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी, स्कूल के पाठ्यक्रम में सायबर सुरक्षा जागरूकता को शामिल करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था डिजीटल, कैशलेस की ओर अग्रसर है. ऐसे में सायबर सुरक्षा की मजबूती अनिवार्य है. इंटरनेट का कल्याणकारी कार्यों में उपयोग किया जाना चाहिए. सभी राज्यों की सहभागिता और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन सायबर सुरक्षा और सायबर अपराध नियंत्रण में सहायक होगा. 3 हजार से अफसरों को मिली ट्रेंनिग समिट में साइबर अपराध के निराकरण, विवेचना, नियंत्रण के प्रयास किए गए. विशेषज्ञों और सहभागियों ने अपना ज...