Skip to main content

Posts

Showing posts with the label झाबुआ

4 कंटेनर से 2 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ (ब्यूरो) -  मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 4 कंटेनर जब्त किए। बताया जा रहा है कि शराब से भरे कंटेनर गुजरात जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पिटोल चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 47 पर कंटेनरों में शराब ले जा रही है। सूचना के आधार पुलिस ने कंटेनरों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तब उसमें अवैध शराब मिली। इसके बाद सभी कंटेनरों को थाने ले जाया गया। जहां जब कंटेनर के दरवाजे खोले गए तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि 4 कंटेनर में 4 हजार 990 पेटी से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पकड़ी शराब की कीमत 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार 2 सौ रूपए है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिल रही है कि यह शराब गुजरात जा रही थी। वहीं किसी भी कंटेनर से कोई दस्तावेज या परमिट...

लावारिस थैले में सवा करोड़ नगद और 22 किलो चांदी, ड्राईवर को भी पता नहीं बैग किसका, जांच में जुटी पुलिस

 झाबुआ (ब्यूरो) - आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यों की सीमा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. झाबुआ में इसी चेकिंग के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने आधिकारियों के भी होश उड़ा दिए. यहां एमपी-गुजरात बॉर्डर पर एक बस की चेकिंग के दौरान लावारिस थैले में सवा करोड़ नगद और 22 किलो चांदी मिली, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल, चुनाव को लेकर नगदी व अवैध मादक पदार्थों के साथ आभूषण आदि की भी चेकिंग की जा रही है. इसके लिए अन्य राज्यों से आने वाले हर वाहन को पुलिस व विशेष चेकिंग दल चेक कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार-शनिवार रात 1 बजे इंदौर से राजकोट जाने वाली एक बस को पुलिस टीम ने रोका. बस क्रमांक एमपी 13-ZF-6432 की डिक्की की जैसे ही तलाशी ली गई, जांच दल हैरान रह गया. डिक्की में लावारिस तरीके से रुपयों से भरा थैला व चांदी के बिस्किट मिले.  पुलिस ने इसके बाद बस सवार प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की पर किसी से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद चेकिंग दल ने झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और मौके पर अधिकारियों के सामने नगदी की गिनती कराई. पता चला कि बैग में लगभग सवा करोड़ रु नगद...

प्रदेश के आदिवासी अंचल में मचेगी भगोरिया की धूम, दिखेगी प्राचीन परंपरा की झलक, इस बार लोकसभा चुनावों के बीच भगोरिया हाट

  भागोरिया  एक ऐसा उत्सव है जो उमंगों के रंग और गुलाल को खुद में समेटे हुए है। ये एक ऐसा उत्सव है जो आदिवासियों के जीवन में उत्साह ले कर आता है, प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम तो है। जगह-जगह पर भगोरिया मेला भी लगता है लेकिन, इस उत्सव का कनेक्शन सिर्फ मध्यप्रदेश से ही नहीं देश के कई इलाकों से भी है।  खरगोन (ऋतेश दुबे) -  आदिवासी इलाकों को आज से भगोरिया पर्व का उल्लास छाने वाला है। ये आदिवासियों के सबसे प्रमुख उत्सवों में से एक है। जिसका उल्लास खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यहां नगर ग्राम और कस्बे के हाट बाजारों में मेले का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे आदिवासी ढोल मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरकते हैं। होली के एक हफ्ते पहले से आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले की शुरुआत हो जाती है। यहां पर प्राचीन आदिवासी संस्कृति के दर्शन होते है। भगोरिया मेले में आदिवासी लोकसंस्कृति के रंग चरम पर नजर आते हैं। पर्व की तारीखों की घोषणा के साथ ही जगह-जगह पर भगोरिया हाट को...

झाबुआ में टीआई ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, थप्पड़ जड़े, टीआई-एएसआई सस्पेंड

झाबुआ (निप्र) - नए साल के पहले दिन ही वर्दी का घमंड दिखा रहे पुलिसकर्मियों की लोगों ने पिटाई कर दी। झाबुआ में नशे में धुत टीआई ने लोगों के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इसके बाद लोगों ने भी टीआई की धुनाई कर दी। मामला रायपुरिया में शनिवार रात 7 बजे का है। यहां टीआई अनिल बामनिया नशे में धुत होकर एएसआई के साथ बाजार में पहुंचे। यहां लोगों से गाली-गलौज करने। यहीं नहीं, टीआई बिना बात पर लोगों को दौड़ा-दौड़ा पीटने लगे। वहीं बाइक पर बैठे लोगों को थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद लोग भी गुस्सा हो गए। उन्होंने टीआई को घेरकर जमकर पीटा। साथ ही, मौजूद एएसआई को भी पीटा। वहां मौजूद लोगों ने टीआई को लात-घूसों से जमकर मारा। टीआई को पुलिस वाले किसी तरह से गाड़ी में बैठाकर थाने लाए। पीछे-पीछे गुस्साए लोग भी थाने पहुंच गए। लोगों ने टीआई पर नशे में धुत होने का आरोप लगाया। सब्जी वालों का सामान बिखेर दिया थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग SP को बुलाने की मांग पर अड़ गए। वहां खड़े-खड़े नारेबाजी करने लगे। ASP एएस वास्कले, SDOP पेटलावद सोनू डाबर रात 8 बजे थाने पहुंचे। उन्होंने लोगों से मामला समझा। लोगों ने बताया कि...

यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल

अलीराजपुर (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल यहां एक यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने की खबर है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. बस अलीराजपुर से छोटा उदयपुर जा रही थी. बस में सवार अधिकतर यात्री मजदूर थे, जो काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में गिरी है. स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है. बस का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के वक्त बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी. आज नए साल का दूसरा दिन है और साल के दूसरे ही दिन हुए इस हादसे ने बीते साल के शुरुआत में ही एमपी के सीधी में हुए बस हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. सीधी में हुए हादसे में यात्रियों से भरी...

किसी ने जमीन बंटवारे और नामांतरण का पैसा खाया तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

 आज से एमपी के जनजातीय इलाकों में लागू हो जाएगा पेसा एक्ट झाबुआ (चक्र डेस्क) - आदिवासी समाज की संस्कृति-परंपरा समृद्धशाली है। लोक गीत, नृत्य पहनावा, वाद्य यंत्र सब-कुछ अनूठा है। आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने और संरक्षण प्रदान करना रहेगा। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट मध्यप्रदेश में चरणबद्ध लागू किया जाएगा। यह उद्बोधन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में दिया। जहां उन्होंने जनजाति समाज के लिए कई तरह की घोषणाएं कीं। झाबुआ पहुंचे सीएम ने सबसे पहले स्व. दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमीन नामांतरण और बंटवारे को लेकर प्रदेश की जनता को काफी परेशानी आती है, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में। सीएम ने मंच से घोषणा की प्रदेश में 7 अक्टूबर से बंटवारे और नामांतरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया, किसी ने जमीन बंटवारे-नामांतरण का पैसा खाया तो नौकरी करने लायक ...