झाबुआ (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 4 कंटेनर जब्त किए। बताया जा रहा है कि शराब से भरे कंटेनर गुजरात जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पिटोल चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 47 पर कंटेनरों में शराब ले जा रही है। सूचना के आधार पुलिस ने कंटेनरों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तब उसमें अवैध शराब मिली। इसके बाद सभी कंटेनरों को थाने ले जाया गया। जहां जब कंटेनर के दरवाजे खोले गए तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि 4 कंटेनर में 4 हजार 990 पेटी से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पकड़ी शराब की कीमत 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार 2 सौ रूपए है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिल रही है कि यह शराब गुजरात जा रही थी। वहीं किसी भी कंटेनर से कोई दस्तावेज या परमिट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने सभी कंटेनरों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई है। गौरतबल है कि पिछले दिनों पिटोल चौकी पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 9 ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया गया। यह शराब ग्वालियर से भरकर दमन जा रही थी।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment