Skip to main content

Posts

Showing posts with the label असभ्य भाषा

जीतू पटवारी के बिगड़े बोल : कहा- ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’ भाजपा ने बताया घृणित मानसिकता

      ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताया है। दरअसल, मीडिया ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। वहीं इस बयान पर बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता. महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी। जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है… क्या वहीं जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं? उन्हो...