ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताया है। दरअसल, मीडिया ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। वहीं इस बयान पर बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता. महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी। जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है… क्या वहीं जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं? उन्होंने आगे लिखा- ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए नीच से नीच शब्द ढूंढकर लाते हैं… महिलाएं दिग्विजय सिंह को टंच माल, कमलनाथ को आइटम नजर आती हैं और इनका अनुसरण करते हुए जीतू पटवारी उनमें रस और चाशनी ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस का मूलचरित्र ही महिला विरोधी है। जीतू पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी क्या राय रखती हैं ?
महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं… - वीडी शर्मा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। पीसीसी चीफ को लेकर बीजेपी ने एक निर्देश जारी किया है। जीतू पटवारी जहां जाएंगे बीजेपी वहां काले झंडे दिखाएगी। जीतू पटवारी जिस जिले में जाएंगे वहां बीजेपी विरोध करेगी। बीजेपी ने लेटर में लिखा समस्त जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष भाजपा, जीतू पटवारी का प्रदेश में जबरदस्त विरोध किया जाएगा। वे जहां जाएंगे वहां काले झंडे व पुतला दहन किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पटवारी द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जीतू पटवारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वे जिस जिले में जाएंगे वहां उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।
Comments
Post a Comment