मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। भोपाल (ब्यूरो) - दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद एमपी सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट और दफ्तर को सील कर दिया। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने ऑरस अकादमी को सील कर दिया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑरस अकादमी का एक बेसमेंट था। बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही होंगी ऐसा देखते हुए और किसी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थान के कार्यालय को सील कर दिया गया है। हमने बेसमेंट का रास्ता भी बंद कर दिया है। हम आगे सुनिश्चित करेंगे कि ऑरस अकादमी बेसमेंट का इस्तेमाल ना कर सके। इसी वजह से बेसमेंट के लिए आने जाने वाला रास्ता भी सील...