Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संस्कृत भारती

संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक

देवास (रघुनंदन समाधिया) - जिले में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग संस्कृत भाषा सीखने के लिए खेल खेल में सीखें संस्कृत कार्यक्रम से जुडऩे के लिए सक्रिय सहभाग कर रहे हैं। संस्कृत सप्ताह में आयोजन समिति की बैठक में यह विशेष निर्णय लिया गया कि श्रावण पूर्णिमा अर्थात् रक्षाबंधन के दिन संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा  संस्कृतव्रतम  के रूप में मनाया जाएगा इस दिन संस्कृत भारती के कार्यकर्ता अपनी दैनिक गतिविधियां  संस्कृत भाषा में संपादित करेंगे।  बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संस्कृत सप्ताह की गतिविधियों मतक संस्कृत अंत्याक्षरी, संस्कृत श्लोकपाठ स्पर्धा, संस्कृत सेल्फी, संस्कृत दिनाचरण, लघु कथा कथन, भाषा क्रीडा, संस्कृत पुस्तक का विक्रयण तथा भित्तिलेखन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में संस्कृत भारती मालवा प्रांत के प्रांतमन्त्री हेमन्त शर्मा,  प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विभाग संयोजक कृष्ण कांत शर्मा, जिला मंत्री गगन तिवारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता देवास जिला अध्...