श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी में सहारा जैसा मामला, राशि लेने बैंक के चक्कर लगा रहे जमाकर्ता, पुलिस को लिखित शिकायत
करीब 350 खाताधारकों के डेढ़ करोड़ रुपए फंसे, अध्यक्ष बोले- जल्द राशि लौटाएंगे बडवाह (निप्र) - शहर की सालों पुरानी व प्रतिष्ठित बैंक श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पर ताला लटक रहा है। कई दिनों से बैंक की स्थिति बंद जैसी है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि इसमें शहर के करीब 350 खाताधारक ग्राहकों की डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि फंसी हुई है। अपना रुपया लेने ग्राहकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी राशि नहीं मिली तो अब इन्होंने पुलिस की शरण ली हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने की बात कही है। बैंक के जमादार ग्राहकों ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया दिन-रात मेहनत कर राशि प्रतिदिन बैंक से आने वाले कर्मचारी को जमा की जाती थी। आवश्यकता पड़ने पर वह राशि हमें बैंक से लौटाई जाती थी लेकिन पिछले कई समय से जमा राशि बैंक में लेने जा रहे हैं तो यहां अकसर ताला लगा मिलता है। बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जैन से भी मिले, लेकिन हर बार बहाना बनाकर केवल आश्वासन दिया जाता है। राशि नहीं दी जा रही है। 1.40 लाख जमा, बैंककर्मी बोलते हैं- 15 हजार ...