देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के कई जिलों में 2 फरवरी की शाम आसमान नें अद्भुत नजारा दिखाई दिया. आसमान में एक रोशनी जैसी चीज दिखाई दी. एक मिनट बाद यह रोशनी गायब हो गई. जैसे ही यह रोशनी दिखाई दी लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और फोटो खींचे. इसके साथ ही फिर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने इसे विमान बताया, तो किसी ने रहस्यमयी रोशनी, तो किसी ने इसे खगोलीय घटना बताया. डिंडोरी में लोगों ने देखा कि आसमान में कुछ अलग सा दिखाई दे रहा है. गौर से देखने पर वह रोशनी दिखाई दी. लेकिन, यह रोशनी किसी तारे जैसी नहीं थी. इसके बाद लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद करना शुरू किया. ग्रामीणों ने ये नजारा करीब एक मिनट तक देखा. इसके बाद उनके बीच बहस छिड़ गई कि ये आखिर था क्या. ग्रामीणों का कहना था कि यह नजारा अद्भुत था. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे लेकर अनहोनी की आशंका भी जता दी. बडवाह में भी देर रात तक होती रही चर्चा नगर में भी जय स्तम्भ चौराहे और महेश्वर रोड पर कुछ युवाओ ने चमकती रहस्यमयी आकृति दिखाई देने की पुष्टि की. कुछ ने यह नजारा मोबाइल में भी कैद किया. अब तक किसी भी शासकीय ...