कार्यवाही से आक्रोशित ड्राईवर ने सीएमओ पर किया फायर, बचाव में आया एक कर्मचारी घायल, हिरासत में अपराधी
हरदा (ब्यूरो) - हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार को दोपहर में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पिस्टल लेकर पहुंचे डेली वेजेज पर काम करने वाले ड्राइवर ने महिला सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए। आरोपी ने देशी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में सीएमओ बल बाल बच गईं। हालांकि बीच बचाव करने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएमओ मोनिका पारदी रोज की तरह अपने केबिन में काम कर रही थीं। इसी दौरान सीएमओ का ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस गया। उसने आते से ही देशी पिस्टल से सीएमओ पारदी पर एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज से परिसर में हड़कंप मच गया। तीनों गोलियां दीवारों पर लगीं। गोलीबारी के दौरान कर्मचारी राकेश बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार किया। राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर...