Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हरदा

कार्यवाही से आक्रोशित ड्राईवर ने सीएमओ पर किया फायर, बचाव में आया एक कर्मचारी घायल, हिरासत में अपराधी

हरदा (ब्यूरो) - हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार को दोपहर में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पिस्टल लेकर पहुंचे डेली वेजेज पर काम करने वाले ड्राइवर ने महिला सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए। आरोपी ने देशी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में सीएमओ बल बाल बच गईं। हालांकि बीच बचाव करने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएमओ मोनिका पारदी रोज की तरह अपने केबिन में काम कर रही थीं। इसी दौरान सीएमओ का ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस गया। उसने आते से ही देशी पिस्टल से सीएमओ पारदी पर एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज से परिसर में हड़कंप मच गया। तीनों गोलियां दीवारों पर लगीं। गोलीबारी के दौरान कर्मचारी राकेश बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार किया। राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर...

नर्मदा नदी पर बने पुल में हुआ छेद, भारी वाहनों की आवाजाही से हादसे की आशंका

  हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के पुल पर छेद हो गया। इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। एक दिन में औसतन चार हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को हरदा जिले में निकलने वाले इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हंडिया और नेमावर के बीच बने पुल पर एक छेद नजर आया है। उफनती नर्मदा नदी के पुल से पूरे दिन औसतन चार हजार से अधिक वाहन की आवाजाही बनी रहती है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर आदित्य सिंह ने तत्काल नेशनल हाईवे के अधिकारियों को गड्ढे भरने के पहले भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया था। पुल पर छेद होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गड्ढे के आसपास स्टापर लगाकर एक साइड से वाहनों को निकला जा रहा है। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद इंदौर से एक प्लेट बुलाई गई है। जो तीन से चार घंटे में नेमावर पहुंचने के बाद लगा दी गई है। आपको बता दें कि बारिश शुरू होने के साथ ही 43 साल पुराने नर्मदा नदी के पुल पर जगह-जगह ग...

हरदा जिले में सभी स्कूल बंद, भारी बारिश का अलर्ट

  हरदा (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं इसका सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों, महिलाओं और काम पर जाने वाले लोगों को हो रहा है। वहीं हरदा में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। हरदा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी कर  दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 3 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने बताया कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। 

फिल्मी स्टाइल में निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, पांच घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

 हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के हरदा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जिला जेल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे पर आज सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन हाईवे से फिल्मी स्टाइल में नीचे जा गिरी। दर्दनाक हादसे में एक युवक मोंटू देशमुख की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक के शव को 100 डायल से जिला अस्पताल लाकर मर्चुरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली के पास ढाबा चलाने वाले मोंटू  पिता जयप्रकाश आर्य 29 वर्ष साथ हरीश पिता भगवत राय बाघमारे, दादा पिता नट्टू ग्राम चीरापाटला, मयंक यादव , आशु राठौर  एवं दिनेश कार में सवार थे, जो चिचोली से उज्जैन जा रहे थे । इस दौरान हरदा के पास हाईवे के पुल से नीचे उतरने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन हाईवे पर ब्रिज से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। घायलों में कुछ लोग शराब के नशे में है, जो स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। घायलों ने बताया कि 10:30 बजे रात को घर स...

नगर पालिका ने मुख्य बाजार से हटाया कब्जा, चालानी कार्रवाई कर दुकानदारों को दी गई समझाइश

  हरदा (ब्यूरो)  - मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में हरदा जिले में बुधवार को नगर पालिका और यातायात पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। नगर पालिका के मुख्य द्वार से शुरू हुई अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस, परशुराम चौराहा, नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौराहा, हनुमान मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर की गई है। इस दौरान सड़क के अगल-बगल अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के साथ सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग के अधिकारी संदीप सुनेश ने बताया कि आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस पर आज नगर पालिका और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाली फल-सब्जी के ठेलों सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें नियम विरुद्ध सड़कों पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के मुताबिक, कलेक्टर के निर्देश पर यहां कार्रवाई की गई है। जिन लोगों को अतिक्रमण करते...

गोलीकांड के बाद भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- इनके संरक्षण में हो रहे सारे अवैध कार्य

 हरदा (ब्यूरो) - बुधवार को हरदा में हुए गोली कांड के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने और जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस वार्ता की और आरोप लगाए कि शहर में जितने भी अवैध कार्य शहर में हो रहे हैं, सारे बीजेपी की शह से हो रहे हैं। शहर में जुआ, सट्टा, अफीम, चरस, गांजा, शराब MD ड्रग्स, जिस्म फिरोशी आदि का कामों का व्यवसास धड़ल्ले से हो रहा है। इन सारे अनैतिक कार्यों को बीजेपी के नेताओ का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कल बुधवार को हरदा की तवा कालोनी में गोली कांड हुआ था जिसके बाद आज जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद पुत्र के द्वारा फायर किया गया था। इस मामले को दबाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता थाने में जमा हो गए थे और मामले को रफा-दफा करने में जुट गए थे लेकिन कांग्रेस के हस्ताक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके लिए SP का धन्यवाद किया  लेकिन उक्त मामले में आरोपी को हरदा से रेफर करना ठीक नहीं था उससे पूछताछ करने चाहिए था। पार्षद पुत्र सुमित ने अवैध हथियार कहां से खरीदा उसके और साथी कहां है। आर्मस ...

पूर्व मंत्री कमल पटेल का पोते के साथ वोट डालते फोटो वायरल, हो सकती है कार्रवाई

हरदा (ब्यूरो) - सत्ताधारी भाजपा के नेताओं ने सच में इस बार चुनाव को बच्चों का खेल बना दिया है, ईवीएम मशीन को खिलौना समझकर उसे बच्चों को दिखाने मतदान प्रक्रिया तक साथ ले गए, पूर्व मंत्री कमल पटेल के कुछ ऐसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मतदान करते समय एक बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं, बच्चा उनका पोता बताया जा रहा है। मतदान गोपनीय अधिकार है लेकिन इस बार कुछ लोगों ने इसे बच्चों का खेल बना दिया, अभी तक इस मामले में प्रदेश में तीन मामले सामने आये जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कड़ा एक्शन लेते हुए मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ FIR करवा दी, अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें संविधान की शपथ लेने वाले पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक अपने बेटे के नाबालिग बेटे के साथ मतदान करते दिखाई दे रहे हैं। मामला बैतूल लोकसभा सीट की हरदा विधानसभा के एक मतदान केंद्र का है जहाँ के पूर्व विधायक कमल पटेल मतदान केंद्र के अन्दर वोट देते समय एक बच्चे के साथ खड़े दिख रहे हैं, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग कह रहे हैं ..साहब ये डेमोक्रेसी है ..बच्चों का खेल नहीं है ..उधर कलेक...

सैकड़ों किसानों ने बिजली कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

  हरदा (निप्र) - बिजली की समस्या को लेकर 5 गावों के सैकड़ों किसानो ने बिजली कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया । इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी। अधिकारी ने मीडिया को कवरेज करने से रोका, बोले मेरे चैबर मे बिना अनुमति के वीडियो नहीं बना सकते। अधिकारी कुर्सी पर बैठे रहे किसानों को जमीन पर बैठा कर सुनी बात। बिजली पानी की समस्या को लेकर जिले के सैकड़ों किसान कई दिनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी बात पर अमल नहीं करता सिर्फ उन्हें आश्वासन देकर लौटा देता है। आज फिर करीब 15 गावों के सैकड़ों किसानों ने बिजली कार्यालय मे धरना प्रदर्शन कर चुनाव बहिस्कार करने की बात कही है। ग्राम रन्हाई कला, रेलवा, ऐडाबेडा और झाडपा फीडर के सैकड़ों किसान पर्याप्त बिजली ना मिलने की समस्या को लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज़ब अधिकारी किसानों से चैंबर में बात कर रहे थे तो मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया गया। मीडिया के दखल के बाद अधिकारी किसानों से बात करने बाहर आए और कुर्सी पर बैठ गए और किसानों को नीचे ही बैठा रखा। किसानो ने कह...

गणगौर देखकर लौट रहे 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

 हरदा (निप्र) - खिरकिया तहसील के मोरगड़ी से आंवलिया मार्ग पर देर रात्रि खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र निवासी तीन युवकों की कल रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। छीपाबड़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के तीन युवक मोरगड़ी में हो रहे गणगौर कार्यक्रम को देखने बाइक से आए थे देर रात बाइक से वापस लौटते समय उनकी बाइक पुलिया के ऊपर से नीचे खाई में गिर गई, जिससे तीनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही छीपाबड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतको की पहचान सोनू पिता आनंद मर्सकोले उम्र 19 वर्ष, परमानंद पिता महेश उम्र 19 वर्ष और रोहित पिता गेंदालाल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव खिरकिया अस्पताल पीएम के लिए भेजा और मृतको के परिजनों को दी सूचना ।

एमडी ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार, 4 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद

  हरदा (निप्र) - थाना सिटी कोतवाली ने 4 लाख रुपए की 19 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते दिनों हरदा में एसपी अभिनव चौक से अध्यक्षता में एक आयोजित पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम में एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों को एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रावाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने 10 दिवस के अंदर बड़ी छापामार कार्यवाई की गई। थाना सिटी कोतवाली लगातार इन अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर ने सूचना दी थी इंदौर रोड स्थित नहर वाले रोड पर तीन लोग एमडी ड्रग्स कि सप्लाई के लिए आ रहे हैं। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी आरके के खान द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले 3 लोग मिले। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई और तलाशी करने पर तीन अलग-अलग आरोपियों के पास से टोटल 19 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है।  पुलिस पूछताछ में उन्होने अपना नाम ...

अतिक्रमण हटते ही रास्ते हो गए 30 फीट चौड़े, देर रात तक चली प्रशासन की जेसीबी, समान भी जब्त

  हरदा (निप्र) - नगर में बुधवार शाम से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद पांच फीट की सड़क तीस फीट चौड़ी हो गई। इस क्षेत्र से जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन का अमला यहां सक्रिय था, और मुनादी कर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। बुधवार शाम नगर पालिका सहित जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर खुद ही अतिक्रमण तोड़ने निकल पड़ी। इस दौरान सड़कों पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया।   टीम ने शहर के मानपुरा जत्रा पड़ाव क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से कार्रवाई शुरू की। हालांकि, नगर पालिका ने सुबह ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे। इसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके 5-5 हजार रुपये के चालान भी काटे गए और करीब एक घंटे बाद जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया।  30 फीट का रास्ता निकलने के लिए बचा था 5 फीट नगर पालिका हरदा के सीएमओ कमलेश पाटीदा...

अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार, जिंदा जला युवक

  हरदा (निप्र) - जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। टकराने बाद आग में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के ग्राम बालगांव-बुंदड़ा के बीच की है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक बालगांव शादी में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई और कार में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने प्रताप कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

हादसों के बाद क्यूँ जागती है सरकारें, हरदा हादसे में 11 दिवंगत तो 2 अब भी लापता,

पूर्व केन्द्रीय मंत्री का भाजपा सरकार पर निशाना - ‘पटाखा फैक्ट्री का मालिक है भाजपा नेता’ धमाके के बाद पत्थरों की बरसात हो रही थी। ज्यादातर लोग पत्थर लगने से घायल हुए है। खेतों में शवों के टुकड़े थे। एक बच्ची का हाथ कंधे से अलग हो गया था। फैक्ट्री की लोहे की छत के नुकिले टुकड़े दूर-दूर तक उड़े। आसपास के खेतों मे लगे पेड़ और फसलें तक जल गई।  दो-चार सौ रुपये की खातिर मजदूरी करने वाले अब कफन के नाम पर चंद कपड़ों में लिपटे पड़े हैं...बिखरी दाल, सूखी रोटियां और सब्जी... लेकिन कोई खाने वाला नहीं रहा। जिनके लिए यह टिफिन आए थे, वह जिंदा भी है या नहीं, यह प्रशासन की लिस्ट में खोजना पड़ रहा है। सब बर्बाद हो चुका है। न केवल पटाखा फैक्टरी को नुकसान पहुंचा, बल्कि आसपास रहने वाले करीब 50 परिवार बेघर हो गए। आग और विस्फोटों के कारण उनके मकान रहने लायक नहीं बचे हैं। इन गरीबों ने पाई-पाई जोड़कर अपनी दुनिया बसाई थी, जो चंद रुपयों के लालच के सामने छोटी पड़ गई।    हरदा (डेस्क) - हादसा कितना भयानक था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर अभी भी पटाखे फूट रहे हैं। जेसीबी ...

20 साल से सड़क से वंचित ग्रामीण ! चुनाव बहिष्कार की चेतवानी ! बारिश में मार्ग बना तालाब !

हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले में जैसे जैसे चुनाव करीब आते जा रहे है समय रहते ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर भी सक्रिय हो गए है अब गांव में पानी भरने से सड़के तलाब की शक्ल की हो गई है और उस पर से चलना दूभर वही रोड नही तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीण इस बार चुनाव का बहिष्कार करने की चेतवानी दे रहे है मामला है हंडिया क्षेत्र की भमौरी से करताना तक 16 किमी सड़क का निर्माण - 20 साल से नहीं हो पाया है। इस कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में भरे बारिश के पानी से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश के दिनों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब बन गई है। ग्रामीणों ने कहा दो दशक में भाजपा व कांग्रेस दोनों की सरकारें रहीं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली। इसी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जुगरिया के पास सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। जुगरिया के मोहनलाल पटेल ने बताया कि भमौरी से करताना के बीच 16...

हरदा में भारी बारिश,अजनाल नदी उफान पर, नर्मदापुरम-खंडवा हाइवे भी बंद, किसानों की खड़ी फसल भी डूबी

  हरदा (निखिल रुनवाल) - मध्य प्रदेश के हरदा में शुक्रवार रात करीब दस बजे से भारी वर्षा का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे जारी रहा। तेज हवा चली और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। जिले में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए,जिस कारण दर्जनों गांवों में रात से ही बिजली गुल है। शनिवार तड़के करीब चार बजे हरदा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी में उफान आ गया। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे का पुल जलमग्न हो गया। इससे स्टेट हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबाई कतार लग गई। पुल जलमग्न होने की सूचना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल किनारे पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई। हालांकि जब तब जवान नहीं पहुंचे थे, तब कई लोग खतरा उठाकर जलमग्न पुल पार करते दिखे। तेज हवा चलने से शहर में शासकीय कन्या विद्यालय के सामने लगे दो पेड़ गिर गए। सुबह इससे स्कूल जाने और मुख्य सड़क का आवागमन बंद हो गया। इसके बाद सुबह जेसीबी बुलाकर पेड़ों को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। पेड़ गिरने से बिजली की केबल भी टूट गई। इस कारण बिजली सप्लाई भी बाधित रही। इसके अलावा छीपाबड़ से मोरगढ़ी, छीपाबड़ ...

स्कूली छात्राओं के पीठ पीछे अश्लील इशारे, 4 पर केस दर्ज

 निवाड़ी में दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, कॉपी किताबों के बीच छुपाई बोतल हरदा/निवाड़ी (ब्यूरो) -   हरदा जिले में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर निवाड़ी में जिले में हेडमास्टर दारू पीकर स्कूल पहुंचे। इतना ही नहीं कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारन कन्या शाला का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक और हेडमास्टर खुद को षड्यंत्र का शिकार बताते हुए गांव के ही राघवेंद्र यादव पर समूह और अतिथि शिक्षक के लिए बनाए गए दबाव की बात कर रहा है। तो वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अश्लील इशारे हरदा...

भूमि सम्मान से कलेक्टर ऋषि गर्ग को सम्मानित किया राष्ट्रपति ने ! लैंड रिकार्ड को डिजिटल किया !

  हरदा (निखिल रुनवाल) –   जिला कलेक्टर को जिले की राजस्व भूमियों को डिजिटल करने के बदले सम्मानित किया गया। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम’ के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को मंगलवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ‘‘भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाण पत्र’’ से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हरदा कलेक्टर श्री गर्ग के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री डी. के. सिंह एवं राजस्व निरीक्षक आनंद मोहन तिवारी भी उपस्थित रहे उल्लेखनीय है कि यह भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्र डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में 99 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश के 15 जिलों सहित देश के कुल 75 जिला कलेक्टर्स को प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज ‘भूमि सम्मान’ प्लेटिनम प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले सभी 15 जिलों के कलेक्टर्स को बधाई दी है। मध्यप्रदेश के इन 15 जिलों द्वारा डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट प्रोग्राम के सभी घटकों में शत-प्रतिशत...

हरदा में हुआ अनोखा प्रदर्शन : NSUI ने CM और BJP अध्यक्ष को क्यों दिया पैसे से भरा सूटकेस?

  हरदा (निप्र) - मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती में सामने आई गड़बड़ी में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार और भाजपा पर कई आरोप लगा रही है. वहीं पास हुए अभ्यर्थी भी सीएम के फैसले का विरोध करने लगे हैं. इसके अलावा अब जिलों में भी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन होने लगे हैं. इसी कम में हरदा में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ जिसमें सीएम और बीजेपी अध्यक्ष का मुखौटा पहने व्यक्तियों को पैसों से भरा सूटकेस दिया गया. अनोखा प्रदर्शन हरदा जिला मुख्यालय नारायण के चौक पर कांगेस के अनुसार छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले में आज ये अनोखा प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाकर प्रदर्शन किया गया.  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का मुखौटा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मुखौटा लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. वहां के कार्यकर्ताओं ने पैसा से भरे सूटकेस मुख्यमंत्री और बीडी शर्मा ...

प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर्स को नई दिल्ली में मिलेगा "भूमि सम्मान"

    हरदा कलेक्टर श्री गर्ग को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू करेंगी सम्मानित     हरदा (निप्र) - "डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम" के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को 18 जुलाई को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी । यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होगा। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में 99  प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के लिए देश के कुल 75 जिलों के कलेक्टर को यह सम्मान दिया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर्स को "भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्र" से सम्मानित किया जाएगा। हरदा जिले से इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री डी के सिंह एवं राजस्व निरीक्षक आनंद मोहन तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अलावा खरगोन अलीराजपुर गुना आगर मालवा उमरिया नीमच टीकमगढ़ उज्जैन इंदौर विदिशा सिंगरौली सीधी भोपाल और अनूपपुर जिले के कलेक्टर्स भी सम्मानित होंगे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में लक्ष्य से अधिक राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर होंगे सम्मानित

     हरदा (निप्र) - हरदा जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि की राशि लक्ष्य से अधिक जमा करने पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 17 जुलाई को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को सम्मानित करेंगे। सैनिक कल्याण संचालनालय के संचालक ब्रिगेडियर अरुण नायर ने बताया कि यह कार्यक्रम राजभवन में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले को सशस्त्र सैनिकों के कल्याण के लिए झंडा दिवस निधि की राशि 2.30 लाख रुपए जमा करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध हरदा जिले में कलेक्टर श्री गर्ग के नेतृत्व में कुल 5.50 लाख रुपए जमा किए गए हैं।