अमरकंठक/अनुपपुर (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की। सीएम नर्मदा मंदिर परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन किया। मां नर्मदा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भंडारा प्रसाद रसोई में पहुंचकर सेवा प्रदान की। इस दौरान उन्होंने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया तथा अमरकंटक मां नर्मदा पर इस मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए पुजारियों से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की। विकास कार्यों का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया, जिसमें अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कराए गए 55 करोड़ 24...