Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिक्षा

23 मार्च से शासकीय व निजी स्कूलों में होगी पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। सभी प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से भेजे जाएंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों को 60 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के लघुउत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रोजेक्ट व अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर 40 अंक मिलेंगे। बता दें कि 13 वर्षों बाद पांचवीं-आठवीं की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर कराई जा रही है। 2013 में एमपी बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कराना बंद कर दिया था। इसके बाद से स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाती थी। इसे अब दोबारा लागू किया गया है। एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित निजी स्कूलों में भी परीक्षा ली जाएगी। पिछले वर्ष सिर्फ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। इस बार शहर में सरकारी स्कूलों के करीब 26592 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें पांचवीं के 12841 व आठवीं के 13752 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में पांचवीं के 27611 और आठवीं के 26096 छात्र ...

बदलेगा स्कूलों का सिलेबस, मैथ, साइंस समेत इन किताबों से हट जाएंगे कई चैप्टर

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में माध्यमिक शाला के बच्चों यानी कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के सिलेबस में कुछ कटौतियां की गई हैं. ऐसा सरकार ने NCERT के पाठ्यक्रमों में हुए बदलाव के कारण किया गया है. इसे एक सुधार की तरह भी देखा जा रहे हैं. सबसे ज्यादा कटौती सामाजिक विज्ञान से की गई है. हालांकि गणित, विज्ञान और पर्यावरण विषयों से भी काफी कटौती की गई है. कहा जा रहा है कि ऐसा बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं, मूल्यों से जोड़ विकसित करने के लिए किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इसे लेकर कहते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. NCERT सिलेबस में लगातार बदलाव कर रही है. इन्हीं बदलावों के कारण अब बच्चों को भारतीय संस्कृति की परंपराओं मूल्यों और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है. अभी तक उन्हें मुगलों के बखान के साथ कई विवादित चीजें पढ़ाई जा रहीं थी, जिन्हें हटाया जा रहा है. अब तक किन विषयों से क्या हटाया गया - गणित से पूर्णांक, भिन्न, दशमलव, त्रिभुज की सर्वागसमता और राशियो की तुलना से जुड़ी चीजों हटा दिया...

श्रेष्ठ परिणाम के लिए अध्ययन में एकाग्रता होनी चाहिए - जिला शिक्षा अधिकारी श्री खुशाल

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  सूर्योदय को देखने के लिये उससे पहले उठना पड़ता है। इसी प्रकार अच्छे परिणाम पाने के लिए परीक्षा की पूर्व से ही तैयारी करना होती है। बिना परिश्रम के सफलता प्राप्त नहीं हेाती है। परीक्षा एक ऐसा महायज्ञ है जिसमें हमें पूरी तन्मयता से विषयों की आहूति देना है। मार्कशीट के रूप में प्राप्त परिणाम जीवनभर काम आता है। कई बार परीक्षा परिणाम से जीवन की दशा और दिशा बदल जाती है। श्रेष्ठ परिणाम के लिये अध्ययन में समग्रता होना चाहिये। परीक्षा की तैयारी में कभी भी शार्टकट नहीं अपनाएं। परीक्षा पूर्व मस्तिष्क में नकारात्मक विचार न आने दें। परीक्षा की तैयारी सकारात्मक भावों से करें। अपने आत्म विश्वास में कमी नहीं आने दें। आपने जो पढ़ा है उस पर विश्वास रखें। लेकिन परीक्षा के दौरान अति आत्मविश्वास से बचें। उत्तर लिखना एक कला है। उत्तर सारगर्भित होना चाहिये। शब्द सीमा का ध्यान रखें। अनावश्यक अधिक लिखने पर अंक तो निर्धारित ही प्राप्त होते हैं पर बहुमूल्य समय व्यर्थ जाता है। शा. महारानी चिमनाबाई क.उ.मा.वि. देवास में बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्राओं को परीक्षा की तैय...