Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सतना

खुदाई के दौरान अचानक बंद हो गईं जेसीबी मशीनें, फिर दिखे श्रीराम और ॐ नाम के लिखे पत्थर

  चित्रकूट/सतना (ब्यूरो) - मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के कण कण में भगवान श्रीराम का वास है। वेद, पुराण, रामायण, श्री राम चरित मानस इत्यादि में लिखी प्रभु श्री राम की महिमा आज एक बार पुनः उस समय प्रमाणित हो गई, जिस समय सिविल लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीनों से खुदाई का कार्य किया जा रहा था। गौरतलब है कि, चित्रकूट एमपी क्षेत्र के स्थलों व बस्तीयों में सिविल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की विशेष निधि से चल रहें इस निमार्ण का काम जनक एंड पांचाल एंड जॉय बिल्डर कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसी काम में बीते दिवस जब कंपनी की मशीनें चित्रकूट जानकी कुंड स्थित जानकी चरण चिन्ह मंदिर के पास खुदाई का कार्य कर रही थी, तभी अचानक मशीनें बंद हो गई।  स्थानीय लोगों का कहना है कि, उक्त मशीनों में काम कर रहे आपरेटरों को वहां खुदाई के दौरान कंपन भी महसूस हुई। तो वहीं मशीनें बार-बार बंद हो रही थी। जिसके बाद लोगों द्वारा खुदाई के मलवें में नजर डाली तो वहां कुछ विचित्र लिखावट के पत्थर नजर आए। जिन्हें पास के ही फलाहारी आश्रम के ...

चित्रकूट नगर पंचायत के CMO को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी रिश्वत

सतना (निप्र) - जिले की चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ को लोकायुक्त ने 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त रीवा की टीम ने चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ कृष्णपाल सिंह को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये है पूरा मामला रिश्वत की रकम अनुकंपा नियुक्ति के लिए ली गई थी। अनिल तिवारी का अनुकंपा नियुक्ति का मामला लंबित था। जिसके चलते रिश्वत की मांग की गई। अनिल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने के लिए सीएमओ ने अंकित को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। अनिल ने जैसे ही रिश्वत की रकम सीएमओ के हाथों पर रखी वैसे ही डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व वाली लोकायुक्त टीम ने सीएमओ कृष्णपाल सिंह को पकड़ लिया। जांच की जा रही है डीएसपी परिहार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।