Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उपलब्धि

ऑर्गन डोनेशन में मध्यप्रदेश को 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड, अंगदान में भी अव्वल बना इंदौर

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड दिया गया। इसका मतलब होता है सबसे तेजी से उभरता राज्य। यह अवॉर्ड आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश को मिला है। देश के ‘बेस्ट SOTTO स्टेट’ का अवॉर्ड तेलंगाना को दिया गया है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक आया है। कार्यक्रम में उन परिवारों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में 'इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे' पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया। हर राज्य में अंगदान के लिए 'SOTTO' की शाखाएं काम करती हैं। यह डोनर के साथ अस्पतालों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।  कई संस्थाएं कर रही काम SOTO प्रभारी डॉ. संजय दी...

बेटी डॉ अनु ने किया अपनी माटी का नाम रौशन

कांटाफोड (राजेन्द्र तंवर) - माता-पिता का संग गुरू का मार्गदर्शन  और स्वयं की लगन अपने लक्ष्य को पाने की हो तो  बच्चे अपने उद्देश्य  को बडी आसानी से पूरा कर लेते है। यह कर दिखाया एक छोटे से गांव की बेटी ने जहां शिक्षा के कोई  साधन नही समय पर अनेक कठिनाई  सामने फिर भी जज्बा अपने लक्ष्य  को पाने का जो सपना संजोये था उसको पूरा कर दिखाया डा अनुकृति व्यास ने ना सिर्फ  अपना नाम रोशन किया वरन पिता और दादाजी के सपनो को साकार कर दिखाया । समीपस्थ ग्राम लोहारदा के निवासी श्री रत्नेश व्यास  की पुत्री एवं पूर्व  प्राचार्य  श्री रामनिवास  व्यास को पौत्री डॉ अनुकृति ने खातेगाव  के कालेज से शिक्षा प्राप्त कर  एम डी के लिए  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर परीक्षा (Aiapget) मै आल इंडिया लेबल पर 99.659 पर्सेंटेज के साथ 84वी रेंक हासिल कर व्यास परिवार मामा शर्मा  परिवार के साथ लोहारदा का नाम रोशन किया। डा अनुकृति को समूचे जिले के साथ सामाजिक संगठन  शिक्षा मंडल प्रवुध्द नागरिक मिडिया जगत और स्नेही मित्रो ने बधाई देते हुए उनक...

रेशम के धागे से दवाइयां और बैंडेज बनाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नवाचारों में माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रहे मध्य प्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है यहाँ अब  रेशम के धागे से दवाइयां और सेरी बैंडेज बनाई जायेंगी, मंगलवार को नर्मदापुरम सिल्क इन्क्यूबेटर एवं शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टेन्डिंग (एमओयू) हुआ। ऐसा नवाचार करने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल की विशेष रुचि एवं पहल पर टेक टॉक के तहत फाइब्रोहिल कंपनी के विवेक मिश्रा एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल केवी राव के बीच में हुए इस एमओयू के तहत अब रेशम से सेरी बैंडेज बनाने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सतपुड़ा एवं नर्मदा के वनों का ककून अत्यंत शुद्ध एवं प्रदूषणरहित माना जाता है। उन्हीं ककून से दवाइयां बनायी जायेंगी। इससे पावडर, क्रीम, सेरी बैंडेज, सिजेरीयन ड्रेसिंग, डायबिटिक घाव की ड्रेसिंग तथा ऑपरेशन के बाद की ड्रेसिंग भी बनायी जा सकेंगी। बता दें,  रेशम घाव को गीला नहीं रखता एवं शर...

निमाड़ की तीखी मिर्ची लाएगी समृद्धि, 200 उद्योग लगेंगे, खुलेंगे रोजगार के द्वार

खरगोन (ब्यूरो) -  निमाड़ का खरगोन जिला सिर्फ कपास के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां की मिर्च भी देशभर में खासी पहचानी जाती है। मिर्च से जुड़े लगभग सौ से ज्यादा उद्योग फिलहाल जिले में रोजगार के साधन मुहैया करवा रहे हैं। अब इस कारोबार को विदेश तक पहुंचाने की योजना औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार बना रही है। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में आगामी समय में मिर्च से जुड़े 200 उद्योग लगाए जाएंगे। मध्‍य प्रदेश सरकार की योजना है कि जिले में मिर्च की फसल से लेकर उसकी उपज का विदेशों तक कारोबार किया जाए। फिलहाल कई किसान समूह के माध्यम से विदेशों में खड़ी मिर्च व पाउडर भेजते हैं। अब नए उद्योगों के बाद विदेश निर्यात का नई राह खुलेंगी और क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी भी बेहतर होगी। निमाड़ में खरगोन में ही 45 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में मिर्च की खेती होती है। औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ किसान मिर्च की खेती से औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त करता है। जिले में साढ़े तीन लाख किसानों में से 70 हजार किसान मिर्च की खेती करते हैं। जिले...

पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, ये थी मर्डर की वजह

उज्जैन (ब्यूरो) -  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बैंक में काम करने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, उज्जैन में बिछड़ौद के बैंक में काम करने वाले एक युवक की बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं गुरुवार सुबह युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर 12 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। आरोपियों से की पूछताछ में सामने आया कि, मृतक लखन राठौर ने जितेंद्र बैरागी को कुछ दिन पहले ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। जब मृतक ने पैसे मांगे तो आरोपी जितेंद्र ने कुछ दिनों के बाद देने की बात कही। और बुधवार रात 9:00 बजे जितेंद्र ने अपने दो दोस्त राजकुमार एवं सुमित के साथ मि...

एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलरपावर प्लांट परियोजना लाइन का ट्रायल सफल, हफ्तेभर में मिलने लगेगी बिजली

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में स्थित ओंकारेश्वर डैम के बैकवॉटर में एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पैनल परियोजना आकार ले रही है। यहां पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट की बिजली लाइन ट्रायल गुरुवार को पूरा हो गया। इसके बाद यहां स्थित 100 मेगावॉट क्षमता का पहला पानी पर तैरता ट्रांसफॉर्मर चार्ज होने के बाद ठीक से काम भी करने लगा है। सफल ट्रायल के बाद इससे केलवाखुर्द ग्राम के पास बैकवॉटर में स्थित एम्प कंपनी के पावर प्लांट तक सफलता पूर्वक बिजली सप्लाई पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अब एम्प कंपनी के प्लांट में अन्य उपकरणों की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने की प्रोसेस की जा रही है, जिसके बाद पहले चरण में संभवतः अगले दो से तीन दिनों में यहां से करीब 50 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि यहां से खंडवा जिले के छैगांव माखन ग्रिड तक बिजली पहुंचाई जाना है। जहां से एमपीपीएमसीएल के माध्यम से प्रदेश के जिन स्थानों पर जरूरत होगी वहां इस प्लांट से बनने वाली बिजली की सप्लाई की जाएगी।  तीसरा ट्रांसफॉर्मर भी किया जा रहा स्थापित इस विशाल फ्लोटिंग सोलर पैनल परियोजना के इंजीनियरों के अ...

1 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर

प्लास्टीक पारदर्सी पन्नी सहित ब्राउन शुगर का वजन करीब 12.01 ग्राम जो कीमती लगभग 1,20,000/- रुपये बडवाह (निप्र) - पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में बड़वाह थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर की खरीदी बिक्री एवं सेवन करने वालों को गिरफ्तार करने में बडवाह पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय श्मशान घाट के पास काली चेतना घाट नर्मदा किनारे से घेराबंदी कर दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी को पकड़ा. उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, पारदर्शी पन्नी (संभवतया जिससे मादक पदार्थ का सेवन किया जाता है.) एवं नगदी 60 रूपये जब्त किए। जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 1,20,000/- रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की ये मादक पदार्थ उसने कस्बा बडवाह के योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु तीनो से थोड़ा-थोडा खरीदा था। तीनो ब्राउन शुगर पाऊडर बैचते है, तीनो को अच्छी तरह से पहचानता हूं तथा उनके घर भी मैंने देखे है चलो साथ मे...

मध्य भारत का दवा निर्माण हब इंदौर, 15 दवा निर्माताओं को सम्मान

              इंदौर (निप्र) - दुनिया में पहुंचने वाली हर तीसरी गोली (दवा) का निर्माण भारत में होता है। इसलिए भारत दुनिया में जेनरिक दवाओं का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। शनिवार शाम प्रदेश और इंदौर के दवा उद्योग के प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए यह बात कही गई। इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (आइपीए) ने स्थानीय होटल में फार्मा इंडस्ट्रियलिस्ट कानक्लेव व अवार्ड सेरेमनी-2024 का आयोजन किया था। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) डा.राजीव रघुवंशी ने 15 दवा निर्माताओं को सम्मान पत्र प्रदान किए। समारोह के दौरान आइपीए के प्रदेश अध्यक्ष डा.अनिल खरया ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में देश से 25 बिलियन अमेरिकी डालर से अधिक की दवाओं का निर्यात हुआ। 2030 तक यह आंकड़ा 50 बिलियन डालर तक पहुंचने की उम्मीद है। कानक्लेवल के दौरान डीसीजीआइ डा.रघुवंशी ने दवा निर्माताओं को दवा निर्माण के नए मानकों के बारे में जानकारी देते हुए रिवाइज्ड शेड्यूल एम की बात कही। उन्होंने निर्माताओं से कहा कि दवा निर्माण में गुणवत्ता को केंद्र में रखें। उन्होंने फार्मा उद्योग से नियामकों की अपेक्ष...

फिर नंबर वन बना इंदौर, राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा अवार्ड

    भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर को स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन स्थान मिला है. इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवार्ड मिला है. इसके साथ ही इस बार सूरत को भी ये अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कार दिया. पुरस्कार लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अश्विनी शुक्ला भी मौजूद रहे. वहीं 7वीं बार स्वच्छ रैंकिंग में इंदौर के नंबर 1 पर बरकरार रहने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…मैं सभी प्रदेश वासियों को बधाई देना चाहूंगा कि स्वच्छता नगर का पुरस्कार इंदौर नगर निगम को मिला है… यह संदेश देता है कि हमें देश में स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए…”  गुजरात के शहर सूरत को भी सबसे स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा गया. .  मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात क...

भूमि सम्मान से कलेक्टर ऋषि गर्ग को सम्मानित किया राष्ट्रपति ने ! लैंड रिकार्ड को डिजिटल किया !

  हरदा (निखिल रुनवाल) –   जिला कलेक्टर को जिले की राजस्व भूमियों को डिजिटल करने के बदले सम्मानित किया गया। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम’ के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को मंगलवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ‘‘भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाण पत्र’’ से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हरदा कलेक्टर श्री गर्ग के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री डी. के. सिंह एवं राजस्व निरीक्षक आनंद मोहन तिवारी भी उपस्थित रहे उल्लेखनीय है कि यह भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्र डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में 99 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश के 15 जिलों सहित देश के कुल 75 जिला कलेक्टर्स को प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज ‘भूमि सम्मान’ प्लेटिनम प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले सभी 15 जिलों के कलेक्टर्स को बधाई दी है। मध्यप्रदेश के इन 15 जिलों द्वारा डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट प्रोग्राम के सभी घटकों में शत-प्रतिशत...

प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर्स को नई दिल्ली में मिलेगा "भूमि सम्मान"

    हरदा कलेक्टर श्री गर्ग को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू करेंगी सम्मानित     हरदा (निप्र) - "डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम" के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को 18 जुलाई को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी । यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होगा। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में 99  प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के लिए देश के कुल 75 जिलों के कलेक्टर को यह सम्मान दिया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर्स को "भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्र" से सम्मानित किया जाएगा। हरदा जिले से इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री डी के सिंह एवं राजस्व निरीक्षक आनंद मोहन तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अलावा खरगोन अलीराजपुर गुना आगर मालवा उमरिया नीमच टीकमगढ़ उज्जैन इंदौर विदिशा सिंगरौली सीधी भोपाल और अनूपपुर जिले के कलेक्टर्स भी सम्मानित होंगे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में लक्ष्य से अधिक राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर होंगे सम्मानित

     हरदा (निप्र) - हरदा जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि की राशि लक्ष्य से अधिक जमा करने पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 17 जुलाई को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को सम्मानित करेंगे। सैनिक कल्याण संचालनालय के संचालक ब्रिगेडियर अरुण नायर ने बताया कि यह कार्यक्रम राजभवन में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले को सशस्त्र सैनिकों के कल्याण के लिए झंडा दिवस निधि की राशि 2.30 लाख रुपए जमा करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध हरदा जिले में कलेक्टर श्री गर्ग के नेतृत्व में कुल 5.50 लाख रुपए जमा किए गए हैं।

बाबा महाकाल से चंद्रयान 3 की सफलता के लिए की प्रार्थना, गणेश मंदिर में हुआ अथर्वशीर्ष का पाठ

उज्जैन (निप्र) - शुक्रवार को चन्द्रयान-3 लांच किया जा चुका है, जो कि जैसे ही चांद की सतह पर पहुंचेगा। लैंडर और रोवर चांद के एक दिन यानी धरती के 14 दिन के लिए एक्टिवेट हो जाएंगे। चांद पर चन्द्रयान-3 को सॉफ्ट लैंडिंग में सफलता मिले, इस कामना को लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजन अर्चन अनुष्ठान किया गया। महाकाल मंदिर और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में किए गए विशेष पूजन अर्चन की जानकारी देते हुए पंडित दिलीप उपाध्याय चम्मू गुरु ने बताया कि चन्द्रयान-3 की सफलता प्राप्ति के लिए कालों के काल बाबा महाकाल के मंदिर में पुजारियों ने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक कर रुद्र सूक्त का पाठ किया और सफलता की  कामना की गई। वहीं, श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर भी भगवान का पूजन अर्चन कर अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया। इसरो प्रमुख ने किए थे महाकाल के दर्शन बता दें, इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ बीती 24 मई 2023 को उज्जैन आए थे। उन्होंने महाकालेश्वर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन किए थे। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान महाकालेश्वर ...

कैनो सलालम प्रतियोगिता : पहले ही दिन मध्‍य प्रदेश को दो स्‍वर्ण पदक

  खरगोन (ब्यूरो) - महेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित कैनो सलालम स्‍पर्धा के पहले ही दिन मध्‍य प्रदेश ने दो स्‍वर्ण पदक अपने नाम किए। नर्मदा नदी के प्राकृतिक सहस्त्रधारा ट्रैक पर कैनो सलालम प्रतियोगिता का कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह ने 15 राज्यों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शुभारम्भ किया। सहस्त्रधारा ट्रैक पर मप्र सहित नई दिल्ली, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मणिपुर,जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, केरल, आंध्र, हिमाचल प्रदेश,गुजरात,मेघालय और कर्नाटक के खिलाड़ियों ने नर्मदा नदी की तेज धारा के बीच हवा में लटके हुए 18 गेट को पार करने में अपने जौहर दिखाए। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पहले सत्र में ही मध्यप्रदेश को कैनो सलालम प्रतियोगिता में महिला वर्ग और पुरूष वर्ग में पहला स्‍वर्ण पदक प्राप्त कर बडी सफलता हासिल की है ।मानसी बाथम ने स्‍वर्ण हासिल कर मध्‍य प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। प्रदेश खेल अकादमी की ओर से खेल रही मानसी ने 128.956 सेकंड में 18 गेट पार किये। हरियाणा की प्रीति पाल को सिल्वर और धृति मारीया ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरूष वर्ग...

बैंक नोट प्रेस को मिला आईएसओ 45001-2018

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - राष्ट्रीय और प्रादेशिक संरक्षा पुरस्कार हासिल करने के बाद बैंक नोट प्रेस,देवास ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए  व्यावसायिक स्वास्थ्य और संरक्षा से संबन्धित आईएसओ 45001-2018 प्राप्त कर लिया है। विस्तृत जानकारी देते हुए बीएनपी के जन संपर्क अधिकारी श्री संजय भावसार ने बताया कि इस संबंध में प्रतिष्ठित आईएसओ प्रमाणन निकाय द्वारा विगत दिनों मुद्रणालय के सेफ़्टी मेनेजमेंट सिस्टम का  समस्त डॉक्यूमेंट सहित गहन ऑडिट कर संस्थान को प्रमाणित किया गया । उल्लेखनीय है कि यह ऑडिट किसी भी संस्थान की  व्यावसायिक स्वास्थ्य और संरक्षा के जोखिमों को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बीएनपी द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल ने समस्त स्टाफ और सीआईएसएफ को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रमाणन हमारी  गुणवत्तापूर्ण कार्य – शैली के  साथ स्वास्थ्य और संरक्षा प्रबंधन के प्रति हमारी गंभीरता को भी दर्शाता है जिससे किसी भी संस्थान को निरंतर प्रगति प्राप्त होती है। इस प्रमाणन को प्राप्त करने में मुद्रणालय के  नितिन कुमार दास उप...

14 वी सीनियर वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में बालिकाओं को स्वर्ण एवं बालको को रजत पदक

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  प्रगति एथेलेटिक्स क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शाजापुर में आयोजित 14 वीं वेस्ट झोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में देवास की ओर से बालिका वर्ग में मानसी राठौर एवं दीपा विलबे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बालकों के वर्ग में वरुण सोलंकी एवं रितेश मालवीय ने रजत पदक प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश टीम के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पदक अर्जित करने में सफलता प्राप्त की । इनकी इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष मनोज राजानी, डॉ सुषमा अरोरा, शिवनारायण टांडी, किरण  वाला टांडी, संचालक अनिल श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी,  राहुल पवार, अरुण कुशवंशी, रागिनी चौहान आदि ने बधाई प्रेषित की।

कोविड के साथ ही आयुष्मान योजना में अमलतास ने किया बेहतर काम - महामहिम राज्यपाल

  सिंफनी 2021 पुरस्कार और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सिंफनी 2021 का पुरस्कार एवं वार्षिक उत्सव समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावर चंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय ने सम्मान पाने वाले छात्रों की प्रशंसा की। साथ ही अमलतास अस्पताल द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा पर भी प्रशंसा की । उन्होंने अस्पताल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया से पुराने संबंधों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अमलतास अस्पताल में कई बुनियादी सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक व्यवस्थाएं भी हैं।  आगे उन्होंने बच्चों के टीकाकरण के लिए भी अस्पताल प्रबंधन को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि अमलतास हॉस्पिटल देवास के परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में महामहिम थावर चंद गहलोत के साथ मुख्य रूप से उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, देवास सांसद महेंद्र सिंह सो...

जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने दी अधिश्री को बधाई

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित व्हालीवाल विभागीय प्रशिक्षण केन्द्र की जिला व्हालीवाल प्रशिक्षक जया बघेल ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाडी अधिश्री पंडित का चयन 47 वीं जूनियर नेशनल चेम्पियनशिप के लिए हुआ था। जो कि 25 से 30 दिसम्बर तक पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता मे अधिश्री ने देवास जिले से मध्यप्रदेश टीम की ओर से सहभागिता की। उनकी इस उपलब्धि पर विभाग की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने अधिश्री को बधाई दी।

जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम राज्य स्तरीय टुर्नामेंट के फाईनल मे

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - राज्य स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट भोपाल में चल रहा है। आयोजित टूर्नामेंट के मेचो में जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम ने कोच रामप्रसाद सूर्यवंशी, मेनेजर पंकज पंड्या एवं कप्तान राकेश दुबे के नेतृत्व में लगातार विजयी प्राप्त करते हुए 29 दिसंबर को जबलपुर की टीम पर 8 रनों से विजयी प्राप्त की। जिसमे जितेन्द्रसिंह ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज भोपाल की टीम के साथ फाईनल मेच होना है। जिसके लिए जिला अभिभाषक संघ के पदाधीकारीयों एंव अभिभाषकगणों ने अग्रिम बधाई दी।

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवराज वर्मा व भूमिका वर्मा को गोल्ड

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) -  पूर्व सैनिक समिति व जिला  बैडमिंटन एसोसिएशन खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चार दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास के युवराज वर्मा व भूमिका वर्मा ने गोल्ड पदक जितने का गौरव हासिल किया । प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के कऱीब 350 से 400 खिलाडिय़ों ने अपने अपने वर्गों में हिस्सा लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले में युवराज वर्मा ने इंदौर के सुमित तोमर को 21/18 19/21 21/12 से व भूमिका वर्मा ने इंदौर की ही सुधा भारती को सीधे सेटों में 21/10 21/8 से पराजित कर गोल्ड पदक अपने नाम किया। खिलाडिय़ों ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच रोहित गुप्ता, परिजन जितेंद्र वर्मा,डॉ आरती वर्मा व अपने मार्गदर्शक अजय राणा को दिया। इस उपलब्धि पर जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, दिलीप सिंह चौधरी, दिलीप बारोड, जितु रघुवंशी,जावेद पठान, रुचि नामदेव,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टू...