इंदौर (निप्र) - दुनिया में पहुंचने वाली हर तीसरी गोली (दवा) का निर्माण भारत में होता है। इसलिए भारत दुनिया में जेनरिक दवाओं का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। शनिवार शाम प्रदेश और इंदौर के दवा उद्योग के प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए यह बात कही गई। इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (आइपीए) ने स्थानीय होटल में फार्मा इंडस्ट्रियलिस्ट कानक्लेव व अवार्ड सेरेमनी-2024 का आयोजन किया था। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) डा.राजीव रघुवंशी ने 15 दवा निर्माताओं को सम्मान पत्र प्रदान किए। समारोह के दौरान आइपीए के प्रदेश अध्यक्ष डा.अनिल खरया ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में देश से 25 बिलियन अमेरिकी डालर से अधिक की दवाओं का निर्यात हुआ। 2030 तक यह आंकड़ा 50 बिलियन डालर तक पहुंचने की उम्मीद है। कानक्लेवल के दौरान डीसीजीआइ डा.रघुवंशी ने दवा निर्माताओं को दवा निर्माण के नए मानकों के बारे में जानकारी देते हुए रिवाइज्ड शेड्यूल एम की बात कही। उन्होंने निर्माताओं से कहा कि दवा निर्माण में गुणवत्ता को केंद्र में रखें। उन्होंने फार्मा उद्योग से नियामकों की अपेक्षाओं पर चर्चा की।
मध्य भारत का दवा निर्माण हब इंदौर
आयोजन के सहयोगी बने मप्र स्माल स्कैल ड्रग मैन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.दर्शन कटारिया ने कहा कि नया शेड्युल एम भारतीय दवा उद्योग को वैश्विक गुणवत्ता पैमानों पर स्थापित करेगा। छोटे उद्योगों को नए मानकों में ढलने के लिए एक साल और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को छह महीनों का समय दिया गया है। कानक्लेव के एलओसी चेयरमैन डा.सुभाष रिजवानी ने कहा कि मध्य भारत का दवा निर्माण हब इंदौर ही है। यहां की प्रक्रियाओं को पूरा प्रदेश अनुसरण करता है। कार्यक्रम में करीब सवा सौ फार्मा कंपनियों के सीईओ व मैनेजर शामिल हुए।
इन्हें मिले अवार्ड
कानक्लेव में दवा कंपनी एसीजी वर्ल्ड वाइड के चेयरमैन अजितसिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अन्य 14 उद्यमियों को फार्मा इंडस्ट्रीज एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। इनमें अल्फा लैब के परेश चावला, भंडारी लैब्स के नरेश भंडारी, बेरिल ड्रग्स के सुधीर सेठी, बीओसिथ के रवि मोटवानी, कीनो फार्मा के रमेश शाह, गरिमा हेल्थकेयर के हरीश गंगवानी, हेरबेच हेल्थकेयर के नागेश कुमार गुप्ता, इंडिया फास्फेट के दीपक जयसिंघानी, मार्डन लेबोरेट्रीज के अरुण खारिया, पेंटागान लैब्स के एमएल जैन, सबरवाल केस्ट लेबोरेट्रीज के अनिल कुमार, विंदास केमिकल के डा.दर्शन कटारिया, विल्कुर रेमेडीज के डा.जेके सराफ और जेनिथ ड्रग्स के संदीप भारद्धाज शामिल थे।
Comments
Post a Comment