Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ज्ञापन

डॉक्टर यादव के प्राइवेट क्लीनिक को लेकर नागरिकों ने दिया ज्ञापन

कन्नोद/देवास (निप्र) -   स्थानीय सिविल चिकित्सालय में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री दीपक यादव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राधेश्याम जाट की मृत्यु के बाद से विवाद के बाद से बीमारी की बात कह कर छुट्टी पर चले गए हैं  कुछ समय अपने गांव रहने के बाद पुन: कन्नौद आकर उन्होंने बाईपास स्थित एक मकान में मेडिकल स्टोर व प्राइवेट नर्सिंग होम अन्य नाम से खोल लिया है इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नाम दिया गया जिसमें बताया गया कि डॉक्टर ने गंभीर बीमारी के चलते छुट्टी ली है जबकि डॉक्टर प्राइवेट नर्सिंग होम खोलकर प्रैक्टिस कर रहे है तत्काल डॉक्टर की छुट्टी निरस्त की जाए एवं उनका चिकित्सालय में बैठने के लिए निर्देश दिए जाएं!

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की ब्लाक इकाई और तहसील इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी/ जिला स्त्रोतसमन्वयक को दिया ज्ञापन

बडवाह (निप्र) - कक्षा 5वी / कक्षा 8वी के समस्त परीक्षा केंद्रों एवं मूल्यांकन केंद्र के मानदेय के भुगतान के संबध में शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने श्री शैलेन्द्र कानुडे जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर चर्चा की. संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सैते ने चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों एवम मूल्यांकन केंद्रों के मानदेय का भुगतान विगत 2021-2022, 22-23  एवम 23-24 का मानदेय आज दिनाक तक अप्राप्त है. मानदेय के भुगतान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया. ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानुडे ने तत्काल संबधित को निर्देशित किया और दो दिवस मैं राशि के भुगतान की बात कही. साथ ही कानुडे जी ने 2023- 2024 के समस्त 5वी/ 8वी परीक्षा केंद्रों के भुगतान हेतु संबधित अधिकारी/कर्मचारियों के तत्काल वेंडर बनवाकर एवम खातों की जानकारी जिले में दो दिवस में प्रस्तुत करे ताकि इनका भुगतान समय पर किया जावे. साथ ही बीआरसी को यू-डाइस भी डाटा इंट्री तत्काल करवाए. जिला शिक्षा अधिकारी के त्वरित कार्रवाई पर संघठन के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमा...

जय टंट्याभील आदिवासी युवा संगठन की चेतावनी 10 सूत्रीय मांगे नहीं मानी गई तो होगा उग्र आन्दोलन

बडवाह (निप्र) - गुरुवार को स्थानीय बस स्टैंड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जय टंट्याभील आदिवासी युवा संगठन सदस्यों सांकेतिक धरना देकर एसडीएम अगास्या को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. संगठन ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चेतवानी भी दी की यदि मांगे नहीं मांगी गई तो उग्र आन्दोलन होगा. संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं संस्थापक सुनील सिरसाठे ने बताया कि समाज के कई व्यक्तियों द्वारा बार-बार शासकीय कार्यों में अधिकारीयों की अनदेखी की शिकायतें की जा रही थी. संगठन की बैठक में इस पर चर्चा कर प्रशासन को ज्ञापन देना तय किया गया. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जिले के सबसे बड़े मतदाता समूह की अनदेखी पर संगठन को यह कदम उठाना पड़ा.  ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से 10 मांगे की गई है जिनसे क्षेत्रवासियों को लम्बे समय से परेशानीयां झेलनी पड़ रही है. आदिवासी समाज के लिए संविधान में विशेषाधिकार है परन्तु अधिकारीयों की सुस्ती के चलते समाज को कई शासकीय सुविधाओ के आभाव में जीवन व्यापन करना पड़ रहा है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी बडवाह तहसील को अधिसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं किया ग...

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी लंबित मांगों के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

कन्नौद/देवास (निप्र) - प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा कन्नौद के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण चांडक ने प्रांताध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के आवाहन पर शाखा कन्नौद के पेंशनर से विचार विमर्श कर क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा को एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. जिसमें पेंशनर्स की बरसों से चली आ रही कई मांगों समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई है. इस महंगाई के समय में पेंशनर्स  को कई प्रकार की कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है पूर्व में भी कई बार धरना आंदोलन अनुनय विनय पेंशनर्स द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है. लेकिन उचित निराकरण न होने से पेंशनर्स काफी परेशान है. पेंशनर्स द्वारा एरियर, चिकित्सा भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने की ज्ञापन में मांग की गई है. ज्ञापन देते समय पेंशनर सर्व श्री हरिप्रसाद उपाध्याय ' रामानंद उपाध्याय, विष्णु प्रसाद सोरठिया, जमुना प्रसाद बुढ़ाना, अजय सिंह चौहान, पुरुषोत्तम पंचोली, हरिप्रसाद पांडे जगदीश पंचोली आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे. यह जानकारी पेंशनर शिव कुंडल द्वारा दी गई.

मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारी पहुंचे विधायक निवास, सौंपा ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आव्हान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से  संघर्षरत है। संघ जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि विगत दिनों कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन मांगों का निराकरण नही हुआ। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी द्वितीय चरण के आंदोलन अंतर्गत विधायक निवास पहुंचे और गायत्रीराजे पवार को को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्षो से लंबित कर्मचारियों की मांग है कि भृत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए। आकस्मिक कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों को समयमान वेतन देने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं अंशकालीन भृत्यों को भी स्थाई कर्मी का दर्जा दिया जावें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमित श्रेणी का दर्ज दिया जावें। ग्रामकल कोटवारों/रसोइया की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी मद में आवंटन देने व वर्दी धुलाई भत्ते में वृद्धि की जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चिकित्सकों की भांति जो...

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की विभिन्न स्थानीय समस्याओं संबंध में दिया ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा जिलाध्यक्ष रानीसिंह के नेतृत्व में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधीश एवं विधायक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को किसी न किसी अन्य विभाग का कार्य सौंपा जाता है। जिस कारण हमारा मूल काम प्रभावित होता है, साथ ही हम कार्यकर्ताओं को अपने निर्धारित समय सुबह 9 से शाम 4 बजे के अतिरिक्त भी अन्य विभाग के कार्य करवाए जाते है जिस से हम अपने परिवार को हम  समय नहीं दे पा रहे हैं जिस कारण हमारे घर में हमारे  साथ घरेलू हिंसा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है , कुछ बहनों के घर टूटने की स्थिति में है । और इस सब के बाद भी हमारे ऊपर अन्य विभागों का काम है जो की स्थानीय विभाग के अधिकारी हम से करवाते है। जबकि महिला बाल विकास संचनालय के ऐसे अनगिनत आदेश है जिस में ये साफ साफ लिखा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से आंगनवाड़ी के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग का कार्य ना करवाया जाए। क्योंकि इस से बच्चो तथा गर्भवती व धात्री माताओं  के स्वास...

संत रविदास नगर के रहवासियों ने मकान नहीं तोडऩे के संबंध में दिया ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - संत रविदास नगर के रहवासियों ने संजय रेकवाल के नेतृत्व में मकानों को तोड़े जाने केे संबंध में जिलाधीश के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि हम यहां के रहवासी जो कि 25-30 वर्षो से अधिक समय से यहां पर निवास कर रहे हैं। हमारे बच्चे भी यहां शिक्षा अधिनियम 2009(आर.टी.ई) के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यदि हमें यहां से हटाया गया तो हमारे बच्चे जो कि आर टी ई के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे है वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। हम सब मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सभी लोग गरीब परिवार से हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि हमारे मकानों को नहीं तोड़ा जाए और अगर यदि हमारे मकान तोड़े जाते हैं तो हमें दूसरी जगह पर मकान दिये जायें। ज्ञापन का वाचन दरियावसिंह मालवीय ने किया। इस अवसर पर संजय बंजारिया, नरेन्द्र चोरडिया, अशोक परमार, सुगन बाई, शारदाबाई, बद्रीलाल रेकवाल, नरेन्द्र मालवीय, दिलीप झंगराला, बद्रीला, भारतसिंह, कैशरसिंह चौहान, राधेश्याम सूर्यवंशी, अंकित सूर्यवंशी, देवकरण, सुरेश, सीता, विजय, किशोर, रेखा, अशोक परमार, ललिता, आरती, सरोज, ममताबाई सहित बड़ी संख्य...

पुलिस भर्ती में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को 10 फीसदी आरक्षण दिलाए जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फौजियों की उपेक्षा करने का आरोप राज्य शासन पर लगाया गया। एक्स. सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के कैप्टन आरबी पटेल ने बताया कि पुलिस की भर्ती में 10 फीसदी कोटा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश पुलिस ने भर्ती प्रक्रिया में सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए पुलिस में भर्ती के अवसर बंद कर दिए। इसके चलते भर्ती में फौजियों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि एक तरफ सरकार, फौजियों की सेवाओं की सराहना करती है, लेकिन उनको पुलिस की भर्ती में शामिल होने से रोक रही है। जबकि सेना में कोई भेदभाव व जाति-धर्म नही होता है और पीईबी भूतपूर्व सैनिकों को जाति-धर्म में बांट रही है। जबकि पिछली परिक्षाओं में ऐसा प्रावधान नही था। भूतपूर्व सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मप्र के भूतपूर्व सैनिकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनका हक व...

वेतन न मिलने से परेशान कस्बा पंचायत के कर्मचारियों ने एसडीएम और सीईओ के नाम दिया आवेदन

बड़वाह (निप्र) -  कोरोना काल मे सफाई कर्मचारियों एवं  कार्य करने वाले कर्मचारी को एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योध्या का दर्जा दिया गया। तो वही दूसरी ओर उनसे संबंधित पंचायत के सरपंच और सचिव वेतन देने मे आनाकानी कर रहे है। वेतन ना मिलने से परिवार का भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया। मंगलवार को कस्बा पंचायत बड़वाह के समस्त कर्मचारी एसडीएम और जनपद कार्यालय पर पहुंचे। जिसमे सफाईकर्मी,वाटरमेन, वसूली कर्मचारी, पलम्बर, वाहन चालक आदि कर्मचारियों ने एसडीएम और जनपद सीईओ के नाम आवेदन दिया। कर्मचारियों  ने कहा  सरपंच और सचिव कर रहे है गुमराह कस्बा पंचायत के कर्मचारियों ने कहा सरपंच और सचिव वेतन देने मे हमे गुमराह कर रहे है। वही कस्बा पंचायत के सचिव द्वारा विगत 3 माह से वेतन नही दिया गया है। और जब नगदी राशि सचिव के पास थी हमारे द्वारा वेतन की मांग की गई तो सचिव ने वेतन देने से मना कर दिया।  सचिव कहता है मेरे पास कोई चार्ज नही है। यदि हमे 2 दिनी मे वेतन नही दिया गया तो हम सभी कर्मचारी काम बंद कर देगे। जिसकी जिम्मेदारी सचिव और पंचायत की रहेगी। कर्मचार...

आजाद अध्यापक संघ ने लंबित मांगे पूरी करने सौंपा ज्ञापन

  खंडवा (निप्र) - अध्यापक शिक्षक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। नियुक्ति दिनांक से ही न्यनतम वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों की पीड़ा यह है की सेवानिवृत्ति के बाद नवीन पेंशन योजना में प्रस्तावित पेंशन मात्र 500 से 1000 रुपए ही है। ऐसे में चिंता इस बात की है की जहां से चले अंत भी वहीं जाकर हो रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रांतव्यापी रैली आयोजित है। खंडवा में आचार संहिता के कारण बगैर रैली निकाले ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है। यह कहना है कलेक्टोरेट पहुंचे आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्र का। संघ के माध्यम से पांच सदस्य ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। पुरानी पेंशन योजना की मांग के साथ ही 12 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों के क्रमोन्नाति आदेश जारी करने, छठे वेतनमान की विसंगति सुधारने, कृषि विषय वाले अध्यापकों के नवीन शैक्षणिक संवर्ग के आदेश जारी करने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने, ग्रीन कार्ड का लाभ अनवरत दिए जाने, अनुकंपा नियमों में शिथलीकरण किए जाने, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नाति दिए जाने, आदिम जा...

बेरोजगारो पर लाठीचार्ज व अभद्र व्यवहार तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के खिलाफ राज्यपाल के नाम तहसीदार को सौंपा ज्ञापन

युवाओ ने कहा रोजगार मांगा था लाठी नही, युवाओ के साथ तिरंगे को भी अपमानित किया प्रशासन ने  देवास (रघुनंदन समाधिया) -   तहसील कार्यालय उदयनगर मे क्षेत्र के जयस बिरसा ब्रिगेड युवाओं द्वारा  मध्यप्रदेश मे हो रही अमानवीय घटनाओं से आक्रोशित होकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को  एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है  लेकिन दुखद बात यह है कि सत्ता पर काबिज सरकारों द्वारा इन युवाओं के भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। नौकरी न मिलने से बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते दिनों भोपाल में प्रदेश भर से आये बेरोजगार युवाओं द्वारा संवैधानिक दायरे में रहकर , हाथ में राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा लिए अहिंसक व शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग ,तथा चयनित युवक युवतियों द्वारा नियुक्ति हेतु आग्रह किया गया था।  किंतु दिन भर से भूखे प्यासे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। जिससे बहुत सारे युवा घायल हुए, तथा बाद में उन युवाओं पर प्रकरण भी दर्ज कर...