मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की ब्लाक इकाई और तहसील इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी/ जिला स्त्रोतसमन्वयक को दिया ज्ञापन
बडवाह (निप्र) - कक्षा 5वी / कक्षा 8वी के समस्त परीक्षा केंद्रों एवं मूल्यांकन केंद्र के मानदेय के भुगतान के संबध में शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने श्री शैलेन्द्र कानुडे जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर चर्चा की. संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सैते ने चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों एवम मूल्यांकन केंद्रों के मानदेय का भुगतान विगत 2021-2022, 22-23 एवम 23-24 का मानदेय आज दिनाक तक अप्राप्त है. मानदेय के भुगतान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया. ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानुडे ने तत्काल संबधित को निर्देशित किया और दो दिवस मैं राशि के भुगतान की बात कही. साथ ही कानुडे जी ने 2023- 2024 के समस्त 5वी/ 8वी परीक्षा केंद्रों के भुगतान हेतु संबधित अधिकारी/कर्मचारियों के तत्काल वेंडर बनवाकर एवम खातों की जानकारी जिले में दो दिवस में प्रस्तुत करे ताकि इनका भुगतान समय पर किया जावे. साथ ही बीआरसी को यू-डाइस भी डाटा इंट्री तत्काल करवाए. जिला शिक्षा अधिकारी के त्वरित कार्रवाई पर संघठन के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार खेड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया. साथ ही तहसील अध्यक्ष टीआर कानुडे जी ने जिला शिक्षा अधिकारी का सहयोगपूर्ण कार्य और अधीनस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों की समस्या को प्राथमिकता देकर तुरंत कार्यवाही करने पर धन्यवाद प्रेषित किया. इस अवसर पर संघठन के प्रमुख भुवनेश पारासर, धीरज तोमर, दिलीप चौरे, चंद्रपाल सिंह कुशवाह, पंकज कौशल, कुशल सराफ, एवं राजेश जी मौजूद रहें और जिला शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट किया .
Comments
Post a Comment