Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समीक्षा बैठक

अवैध खनन में लगी मशीनों को जब्त करें, चार माह में क्षेत्रीय स्तर पर इंवेस्टर समिट की जाए - मुख्यमंत्री डॉ.यादव

  भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को संभागीय बैठकों में हुए निर्णयों के क्रियान्यवयन को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने रेत उत्खनन में अवैध रूप से लगी मशीनों को तत्काल जब्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में रेत उत्खनन नियमानुसार हो, उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जब्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक चार माह में प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित की जाएं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में हुई समिट के बाद जबलपुर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संभागीय बैठकों के परिणाम स्वरूप हुए विकास कार्यों तथा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों पर केंद्रित संभाग स्तरीय बुकलेट प्रकाशित कराई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आम आदमी को राहत, प्रदेश में विकास की प्रक्रिया को गति देने, जनसामान्य की समस्याओं को कम करने, प्रशासनिक और विभागीय दक्षता व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील, विकासखंड, जिलों और संभाग की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाना है।...