Skip to main content

Posts

Showing posts with the label श्योपुर

लीक हो गया 8वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर, कागज वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

  श्योपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश का श्योपुर जिला परीक्षा में नकल के लिए लगातार बदनाम हो रहा है. हाल ही में यहां 5वीं-8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ था. और, अब 14 मार्च को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले पेपर लीक हो गया. श्योपुर में 8वीं बोर्ड परीक्षा का सोशल साइंस विषय का पेपर लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है. यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार सफाई दे रहे हैं. वे मामले को दिखवाने की बात भी कह रहे हैं. गौरतलब है कि यहां 14 मार्च को सुबह 9 बजे से 8वीं बोर्ड परीक्षा का सोशल साइंस विषय का पेपर था. लेकिन, परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे यानी सुबह 7 बजे यह पेपर लीक हो गया. पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दिख रहा है कि किसी ने एक कागज पर 17 प्रश्नों को लिखा है. इसके साथ-साथ उसने प्रश्नों के नीचे उसका उत्तर भी लिखा है. इस विषय की गाइड में प्रश्न-उत्तर किस पेज नंबर पर है यह भी उत्तर में लिखा गया है. वायरल हो रहे पेपर के प्रश्न इस पेपर में आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि चलता चक्र नहीं करता. वायरल प्रश्न सही है या गलत ...

बदहाल इंतजामों के बीच नसबंदी शिविर, बिना बेड और एम्बुलेंस के आयोजित हुआ शिविर

श्योपुर (निप्र) - जिले से महिला नसबंदी शिविर की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं. जिम्मेदारों ने अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर के इंतजाम करने की बजाए जमीन पर लिटाकर महिलाओं की नसबंदी की जा रही है. अस्पताल में 9 डिग्री टेंपरेचर के बीच महिलाएं ठंड से ठिठुरती रही, अस्पताल प्रशासन ने कंबल-गद्दे तक का इंतजाम नहीं किया. अब आरोप लग रहे हैं कि टारगेट को पूरा करने के चक्कर में बदहाल इंतजामों के बीच यह शिविर आयोजित किया गया है. मामला जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल का है, जहां गुरुवार से दो दिवसीय महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में बीते गुरुवार को 77 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी है, शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 17 महिलाओं की नसबंदी हो चुकी है. गोद में उठाकर महिलाओं को ले जा रहे परिजन  हैरान कर देने वाली बात है कि इस शिविर में महिलाओं को लिटाने के लिए न तो बेड हैं, नहीं उन्हें लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर और एंबुलेंस का इंतजाम. इन हालातों में महिलाओं को जमीन पर लेटा कर उनकी नसबंदी की जा रही है. महिलाओं को लाने ले जाने का काम उनके परिजन कर रहे हैं. स्ट्...