Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्काउट गाइड भोपाल

भोपाल स्काउट गाइड संघ में 35 लाख रुपए का गबन, आरोपी सचिव गिरफ्तार

 जिस लड़की के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए, वह भी छोड़ गई भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी में स्काउट-गाइड के लिए आवंटित पैसे के गबन का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में 35 लाख रुपए के घोटाले का पता चला है। यह गबन भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला गाइड संघ के सचिव गौरव शुक्ला ने किया है। उसने 15 लाख रुपए अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में ट्रांसफर किए हैं। टीटी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सचिव गौरव शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि उसने करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है। टीटी नगर पुलिस के मुताबिक भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने इस संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सरकारी, निजी स्कूलों से स्काउट गाइड के तहत गतिविधियों के लिए शुल्क लिया जाता है। जिला स्काउट गाइड भोपाल का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। मप्र जिला गाइड संघ में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने 10 अगस्त 2015 को अशासकीय कर्मचारी गौरव शुक्ला की सचिव पद पर नियुक्ति की थी। इसके बाद खाते से राशि निकालने के अधि...