Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हनी ट्रेप

बुलाती है मगर जाने का नहीं…! बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

 पुलिस ने दो महिला समते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार इंदौर (ब्यूरो) - मशहूर शायर ने कहा था कि बुलाती है मगर जाने का नहीं…लेकिन लोग तो समझने से रहे। एक किराना कारोबारी को एक युवती अपने साथ सुनसान जगह पर ले गई। जहां पर पहले से मौजूद उसके अन्य साथियों ने कारोबारी को डराया धमकाया। फिर ऑनलाइन बैंक खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की डिमांड कर दी। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मनीषपुरी में रहने वाले किराना कारोबारी ने शिकायत की थी कि वे अपनी चार पहिया वाहन को साइड में खड़ी करके टॉयलेट के लिए जा रहे थे कि तभी 20 साल की युवती उनके पास आई और बोली कि ‘मैं आपको जानती हूं। मौज मस्ती करना है तो संचार नगर के एक गार्डन के सामने पहुंच जाओ। वहीं पर मैं आपको मिलती हूं।’ कारोबारी गार्डन पहुंचा तो युवती के साथ कुछ युवक और अन्य युवतियां भी थीं। जिन्होंने कारोबारी को झूठे केस में फंसाने और फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। युवतियां 1 लाख की डिमांड करने लगी। जैसे-तैसे कारोबारी जान छुड़ाकर थाने...