Skip to main content

Posts

Showing posts with the label श्रद्धांजलि

राजकीय सम्मान के साथ हुआ कर्तव्यनिष्ठ सिपाही राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार

पुलिस ने सलामी देकर किया अंतिम जाबांज योद्धा को विदा   देवास (निप्र) - नेमावर थाना प्रभारी श्री राजाराम वास्कले का अंतिम सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार राजकीय सम्मान के साथ बडवानी जिले में उनके गृह ग्राम कोयड़िया में किया गया। इस दौरान पुलिस जवानो द्वारा उन्हे सलामी देकर अंतिम जाबांज योद्धा को नमन किया गया।  उनके गृह ग्राम कोयड़िया से जब अंतिम यात्रा निकली तो बहुत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन कर्तव्यनिष्ठ सिपाही एवं कर्तव्य को पूर्ण करते समय अपनी जान गंवाने वाले योद्धा को विदाई देने आये। इस दौरान सभी लोग भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए ग्राम लोहारा घाट के मुक्तिधाम तक पहुंचे। केबिनेट मंत्री एवं बडवानी कलेक्टर ने दिया पार्थिव देह को कंधा      प्रदेश सरकार के जाबांज सिपाही श्री राजराम वास्कले की अंतिम यात्रा के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व गृह मंत्री एवं राजपुर विधायक श्री बाला बच्चन, बडवानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री ...

जैन संत आचार्य वीररत्न सूरीश्वरजी पंचतत्व में विलिन

देवास जिले के शिवपुर तीर्थ में हुआ अग्नि संस्कार हजारों अनुयायियों ने नम आंखों से दी विदाई 18 जुलाई को देवास में होगी गुणानुवाद सभा देवास (निप्र) - जैन जगत के महान गुरु एवं हजारों भक्तों की श्रद्धा के केंद्र शिवपुर तीर्थ अधिष्ठाता एवं माणिभद्र वीर के परम साधक पूज्य आचार्यश्री वीररत्न सूरीश्वरजी मसा शनिवार को पंचतत्व में विलिन हो गए। अग्नि संस्कार के चढ़ावे में गुरु भक्तों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। आप तेजस्वी साहित्यकार एवं ओजस्वी प्रवचनकार थे। 71 वर्ष के साधनाकाल में 45 वर्षों से लगातार मालव भूमि में विचरण कर रहे थे। देवास की टेकरी स्थित जैन मंदिर, शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के देवगुरु मंदिर सहित भारतभर में आपके द्वारा 300 जैन मंदिर, धर्मशाला, आराधना भवन एवं गुरुकुल का निर्माण कराया गया। इस महान शिल्पकार ने भारतभर के हजारों गुरु भक्तों के हृदय में आस्था की ऐसी ज्योत जलाई जो बरसों बरस तक स्मृति में रहेगी। अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मारवाड़, छत्तीसगढ़ सहित देश के कोने-कोने से हजारों गुरु भक्त उपस्थित हुए। नम आंखों से भक्तों ने अपने प्यारे गुरु को अंतिम विदाई दी। प्रव...